Miss Universe 2021: खिताब जीतने के बाद Harnaaz Sandhu ने शेयर किए अनुभव, बताई फ्यूचर प्लानिंग

21 साल बाद मिस यूनिवर्स 2021 का ताज भारत आया। चंडीगढ़ की हरनाज संधू ने खिताब जीतकर हिन्दुस्तान का सिर ऊंचा कर दिया। खिताब जीतने के बाद हरनाज ने अपने अनुभव और फ्यूचर प्लानिंग के बारे में बात की। 

मुंबई. 21 साल बाद मिस यूनिवर्स 2021 (Miss Universe 2021) का ताज भारत आया। चंडीगढ़ की हरनाज संधू (Harnaaz Sandhu) ने खिताब जीतकर हिन्दुस्तान का सिर ऊंचा कर दिया। बता दें कि मिस यूनिवर्स 2021 पेजेंट इस साल इजराइल में हुआ। इस प्रतियोगिता के प्रीलिमिनरी स्टेज में 75 से ज्यादा खूबसूरत कंटेस्टेंट्स ने भाग लिया था। खिताब जीतने के बाद हरनाज ने अपने अनुभव और फ्यूचर प्लानिंग के बारे में बात की। इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया कि स्टेज पर उनके नाम की घोषणा के वक्त वे कैसा महसूस कर रही थी। उन्होंने बताया- मैं रोई क्योंकि 21 साल बाद भारत को ताज मिल रहा था और मैं बस इतनी इमोशनल हो गई थी कि मुझे इसे बाहर निकालना पड़ा और मैं खुद को रोक नहीं पाई। बता दें कि इस प्रतियोगिता के प्रीलिमिनरी स्टेज में 79 से ज्यादा खूबसूरत कंटेस्टेंट्स ने भाग लिया था। 21 साल की हरनाज ने ये ताज पैराग्वे की नाडिया फेरीरा और दक्षिण अफ्रीका की लालेला मस्वाने को पीछे छोड़कर अपने नाम किया।

कैसे मिली सफलता
हरनाज संधू ने आगे बताया कि इस खिताब को हासिल करने में उनकी मदद किसने मदद की। उन्होंने कहा- सबसे जरूरी बात है कि मैं हमेशा शांत, विनम्र और जमीन से जुड़ी रही और यही मैंने अपनी कम्युनिटी से सीखा है और यही मेरे मूल्य हैं। मुझे लगता है कि इसे बनाए रखना बहुत जरूरी है। जब आप अपने देश का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं तो आपके आस-पास के लोगों का बहुत दबाव होता है और आपको अपना बेस्ट करना होता है। मुझे लगता है कि शांत और केंद्रित होना महत्वपूर्ण है और यही मेरे सफलता का कारण है।

Latest Videos

21 साल बाद मिली सफलता
2000 में लारा दत्ता ने ये खिताब जीता थाऔर 21 साल बाद अब ये ताज भारत आया है। इस बारे में बात करते हुए हरनाज ने कहा- हमें समय पर भरोसा करने की जरूरत है क्योंकि हर वो लड़की जिसने लारा दत्ता से पहले और बाद में भारत का प्रतिनिधित्व किया ने देश का खूबसूरती से रिप्रेजेंट किया है और उन्होंने भारत को गौरवान्वित किया है। यह सिर्फ इतना है कि हमें यह समझने की जरूरत है कि ये समय है, कभी-कभी दूसरी लड़की ने कड़ी मेहनत की है या हो सकता है कि दूसरा देश उस जगह रहने का हकदार रहा हो। लेकिन सभी ने भारत को गौरवान्वित किया है और ये उनके समर्थन और प्रयासों का नतीजा है कि मैंने ताज जीता है और ये उन सभी महिलाओं को समर्पित है, जिन्होंने अब तक भारत का प्रतिनिधित्व किया है।

किया था ताज जीतने का वादा
हरनाज संधू ने बताया- मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता के लिए देश छोड़ने से पहले, मैंने हर किसी से वादा किया था कि मुझे पता है कि मैं खिताब जीतूंगी और सभी का सिर ऊंचा करके दिखांऊंगी। जैसा कि मेरा नाम हरनाज है और मुझे आशा है कि मैंने भारत को गौरवान्वित किया है। सुष्मिता सेन और लारा दत्ता ने मुझे अपनी पूरी जर्नी के दौरान प्रेरित किया है और अब मुझे लगता है कि मैं उनमें से एक हूं और मैं उनके जैसे अन्य लोगों को प्रेरित करूंगी। मुझे लगता है कि ये मेरे लिए एक अविश्वसनीय पल है।

 

ये भी पढ़ें -
कैमरे के सामने ही पैंट का बटन लगाने लगी Urfi Javed, ऐसी हरकत देख भड़के लोग बोले- ये क्या बेहूदगी है

Venkatesh Birthday: अनजाने में भरी थी  Karisma Kapoor की मांग, अनाड़ी का रोल करने वाला है इतना पढ़ा-लिखा

Sushmita Sen ने 1994 में पहली बार Miss Universe का पहना था ताज, देखें 27 साल पहले की यादगार तस्वीरें

मेहंदी सेरेमनी में Ankita Lokhande को गोद में उठाकर नाचे विक्की, टूटे पैर में भी एक्ट्रेस ने किया जमकर डांस

हाथों में मेहंदी लगा Katrina Kaif ने लगाए ठुमके, Vicky Kaushal भी दुल्हनिया संग दिखे मस्ती के मूड में

बेल्ट से पीटता था, खराब की आंख.. Rakhi Sawant के पति की पत्नी ने खोल कर रख दी सारी करतूत, किए खुलासे

Share this article
click me!

Latest Videos

कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना
तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM