
मुंबई. 21 साल बाद मिस यूनिवर्स 2021 (Miss Universe 2021) का ताज भारत आया। चंडीगढ़ की हरनाज संधू (Harnaaz Sandhu) ने खिताब जीतकर हिन्दुस्तान का सिर ऊंचा कर दिया। बता दें कि मिस यूनिवर्स 2021 पेजेंट इस साल इजराइल में हुआ। इस प्रतियोगिता के प्रीलिमिनरी स्टेज में 75 से ज्यादा खूबसूरत कंटेस्टेंट्स ने भाग लिया था। खिताब जीतने के बाद हरनाज ने अपने अनुभव और फ्यूचर प्लानिंग के बारे में बात की। इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया कि स्टेज पर उनके नाम की घोषणा के वक्त वे कैसा महसूस कर रही थी। उन्होंने बताया- मैं रोई क्योंकि 21 साल बाद भारत को ताज मिल रहा था और मैं बस इतनी इमोशनल हो गई थी कि मुझे इसे बाहर निकालना पड़ा और मैं खुद को रोक नहीं पाई। बता दें कि इस प्रतियोगिता के प्रीलिमिनरी स्टेज में 79 से ज्यादा खूबसूरत कंटेस्टेंट्स ने भाग लिया था। 21 साल की हरनाज ने ये ताज पैराग्वे की नाडिया फेरीरा और दक्षिण अफ्रीका की लालेला मस्वाने को पीछे छोड़कर अपने नाम किया।
कैसे मिली सफलता
हरनाज संधू ने आगे बताया कि इस खिताब को हासिल करने में उनकी मदद किसने मदद की। उन्होंने कहा- सबसे जरूरी बात है कि मैं हमेशा शांत, विनम्र और जमीन से जुड़ी रही और यही मैंने अपनी कम्युनिटी से सीखा है और यही मेरे मूल्य हैं। मुझे लगता है कि इसे बनाए रखना बहुत जरूरी है। जब आप अपने देश का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं तो आपके आस-पास के लोगों का बहुत दबाव होता है और आपको अपना बेस्ट करना होता है। मुझे लगता है कि शांत और केंद्रित होना महत्वपूर्ण है और यही मेरे सफलता का कारण है।
21 साल बाद मिली सफलता
2000 में लारा दत्ता ने ये खिताब जीता थाऔर 21 साल बाद अब ये ताज भारत आया है। इस बारे में बात करते हुए हरनाज ने कहा- हमें समय पर भरोसा करने की जरूरत है क्योंकि हर वो लड़की जिसने लारा दत्ता से पहले और बाद में भारत का प्रतिनिधित्व किया ने देश का खूबसूरती से रिप्रेजेंट किया है और उन्होंने भारत को गौरवान्वित किया है। यह सिर्फ इतना है कि हमें यह समझने की जरूरत है कि ये समय है, कभी-कभी दूसरी लड़की ने कड़ी मेहनत की है या हो सकता है कि दूसरा देश उस जगह रहने का हकदार रहा हो। लेकिन सभी ने भारत को गौरवान्वित किया है और ये उनके समर्थन और प्रयासों का नतीजा है कि मैंने ताज जीता है और ये उन सभी महिलाओं को समर्पित है, जिन्होंने अब तक भारत का प्रतिनिधित्व किया है।
किया था ताज जीतने का वादा
हरनाज संधू ने बताया- मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता के लिए देश छोड़ने से पहले, मैंने हर किसी से वादा किया था कि मुझे पता है कि मैं खिताब जीतूंगी और सभी का सिर ऊंचा करके दिखांऊंगी। जैसा कि मेरा नाम हरनाज है और मुझे आशा है कि मैंने भारत को गौरवान्वित किया है। सुष्मिता सेन और लारा दत्ता ने मुझे अपनी पूरी जर्नी के दौरान प्रेरित किया है और अब मुझे लगता है कि मैं उनमें से एक हूं और मैं उनके जैसे अन्य लोगों को प्रेरित करूंगी। मुझे लगता है कि ये मेरे लिए एक अविश्वसनीय पल है।
ये भी पढ़ें -
कैमरे के सामने ही पैंट का बटन लगाने लगी Urfi Javed, ऐसी हरकत देख भड़के लोग बोले- ये क्या बेहूदगी है
Sushmita Sen ने 1994 में पहली बार Miss Universe का पहना था ताज, देखें 27 साल पहले की यादगार तस्वीरें
बेल्ट से पीटता था, खराब की आंख.. Rakhi Sawant के पति की पत्नी ने खोल कर रख दी सारी करतूत, किए खुलासे
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।