Miss Universe 2022: Top 5 जगह नहीं बना पाई भारत की दिविता राय, गोल्डन ड्रेस से किया था को इम्प्रेस

Published : Jan 15, 2023, 08:53 AM ISTUpdated : Jan 15, 2023, 09:37 AM IST
Miss Universe 2022: Top 5 जगह नहीं बना पाई भारत की दिविता राय, गोल्डन ड्रेस से किया था को इम्प्रेस

सार

अमेरिका की न्यू ऑर्लेअंस सिटी में आयोजित हो रहे मिस यूनिवर्स पेजेंट में भारत की दिविता राय भी हिस्सा ले रही है। ताजा जानकारी की मानें तो वह टॉप 5 में जगह नहीं बना पाई। हाल ही में कॉस्ट्यूम राउंड में उन्होंने अपनी ड्रेस से सभी का ध्यान खींचा।

एंटरटेनमेंट डेस्क. 71वां मिस यूनिवर्स (Miss Universe 2022) पेजेंट का आयोजन अमेरिका की न्यू ऑर्लेअंस सिटी में किया जा रहा है। इसमें भारत की दिविता राय भी हिस्सा ले रही है। ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो वह टॉप 5 में जगह नहीं बना पाई। बता दें कि इवनिंग गाउन राउंड में ही दिविता बाहर हो गईं। रिपोर्ट्स की मानें तो टॉप 5 में  वेनेजुएला, यूएस, प्यूर्टो रिको, डोमिनिकन रिपब्लिक और क्यूर्को ने अपनी जगह बनाई है। वहीं, हाल ही में हुए कॉस्ट्यूम राउंड में दिविता ने सोने की चिड़िया के स्टाइल में डिजाइनर आउटफिट पहन सभी को अट्रैक किया था। उनकी इस ड्रेस की सभी ओर चर्चा हो रही है। आपको बता दें कि इस प्रतियोगिता में दुनियाभर से करीब 86 कंटेस्टेंट्स हिस्सा ले रही है। इनमें से किसी एक सिर मिस यूनिवर्स 2022 का ताज सजेगा। रिपोर्ट्स की मानें तो पहले यह प्रतियोगिता दिसंबर 2022 में ही होना वाली थी, लेकिन फीफा वर्ल्ड कप के चलते इसकी डेट को आगे बढ़ाना पड़ा। आपको बता दें कि 2021 में यह खिताब भारत की हरनाज सिंधू ने जीता था और इस बार की विजेता को वह ही क्राउन पहनाएंगी।

 


दिविता राय ने पहनी गोल्डन बर्ड ड्रेस
मिस यूनिवर्स  प्रतियोगिता के दौरान नेशनल कॉस्ट्यूम राउंड में दिविता राय गोल्डन बर्ड बनकर स्टेज पर पहुंची थी। उनकी इस गोल्डन ड्रेस ने सभी को अट्रैक्ट किया। सामने आई फोटोज में देखा जा सकता है कि उनकी ड्रेस में बड़े-बड़े पंख लगे हुए थे, जिन्हें वह हिला रही थी। उनकी यह अदा सबको भा गई। आपको बता दें कि कर्नाटक की रहने वाली दिविता 25 साल की है। उन्होंने आर्किटेक्ट की पढ़ाई की है। फिलहाल मुंबई में रहने वाली दिविता मिस डीवा यूनिवर्स 2022 का खिताब भी अपने नाम कर चुकी है।

 


मिस यूनिवर्स का ताज है 49 करोड़ रुपए का 
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस बार मिस यूनिवर्स का नया ताज पहनाया जाएगा, जिसकी कीमत 6 मिलियन डॉलर यानी करीब 49 करोड़ रुपए है। बता दें कि इसे मौवाड कंपनी ने बनाया है और इसका फोर्स फॉर गुड रखा गया है। इस पेजेंट को जेनी माई और मिस यूनिवर्स 2012 ओलिविया कल्पो होस्ट कर रहे हैं। 


हरनाज संधू के पहले इन इंडियन के सिर सजा ताज
आपको बता दें कि भारत की हरनाज सिंधू ने 2021 में मिस यूनिवर्स का खिताब जीता था। हरनाज से पहले 2 और भारतीय के सिर ये ताज सज चुका है। 1994 में सुष्मिता सेन ने ये खिताब जीता था। वहीं, 2000 लारा दत्ता के सिर ये ताज सजा था। सुष्मिता और लारा दोनों को ही ये ताज को जीतने के बाद बॉलीवुड फिल्मों के ऑफर्स मिले थे। हालांकि, दोनों ही इंडस्ट्री में खुद का स्थापित करने में सफल नहीं हो पाई। 

 

ये भी पढ़ें
8 Facts: कहो ना प्यार है के लिए ऋतिक नहीं ये स्टार था पहली पसंद, फिल्म के लिए शूट हुए थे 2 Climax

DISASTER रहे HIT मशीन तब्बू के वो 5 साल, लगातार दी 10 फ्लॉप फिल्में, 4 तो 2 करोड़ भी नहीं कमा पाई

28 साल बाद ऐसी दिखने लगी Karan Arjun की स्टारकास्ट, 2 एक्ट्रेस हैं गुमनाम तो ये अब दुनिया में नहीं

BOX OFFICE के राजा हैं कार्तिक आर्यन, कम पैसों में बनी 10 फिल्में मचा चुकी गदर, चौंका देगी 4 की कमाई

1 गलती ने इस HIT एक्ट्रेस को झटके में कर दिया FLOP, बर्बादी के बाद फिल्में तक नहीं हुई ऑफर

PREV

Recommended Stories

2025 की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर, 9 हफ्ते से सरपट दौड़ रही, कर डाली बजट से 222 गुना कमाई
2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च हुए ये 10 टॉपिक, धर्मेंद्र भी लिस्ट में शामिल