Miss Universe 2022 : भारत की हरनाज संधू पहनाएंगी विनर को ताज

Published : Jan 14, 2023, 06:17 PM ISTUpdated : Jan 14, 2023, 06:38 PM IST
Miss Universe 2022 : भारत की हरनाज संधू पहनाएंगी विनर को ताज

सार

रविवार, 15 जनवरी  को न्यू ऑरलियन्स, यूएसए में एक इवेंट में दुनिया भर के 86 कंटस्टेंट में से विनर मिस यूनिवर्स का ताज पहनाया जाएगा। भारत की हरनाज़ संधू, जो साल 2021 की विनर हैं, वे इन प्रतियोगिता विनर को मिस यूनिवर्स का खिताब देंगी, इससे पहले कॉम्पीटिशन के कई राउंड भी होंगे ।

एंटरटेनमेंट डेस्क, Miss Universe 2022 : रविवार, 15 जनवरी  को न्यू ऑरलियन्स, यूएसए में एक इवेंट में दुनिया भर के 86 कंटस्टेंट में से विनर को मिस यूनिवर्स का ताज पहनाया जाएगा।भारत की हरनाज़ संधू, जो साल 2021 की विनर हैं, वे इन प्रतियोगिता विनर को मिस यूनिवर्स का खिताब देंगी, इससे पहले कॉम्पीटिशन के कई राउंड भी होंगे ।

हरनाज संधू ने जीता था 2021 का मिस यूनिवर्स  खिताब

भारत की हरनाज संधू अमेरिका के न्यू ऑरलियन्स  ( New Orleans, USA )  में एक इवेंट में अपनी उत्तराधिकारी को ताज पहनाएंगी । भारत की हरनाज़ संधू को 12 दिसंबर, 2021 को 70वें मिस यूनिवर्स का ताज पहनाया गया था, जिसमें लगभग 80 कंटस्टेंट ने पार्टीसिपेट किया था । वहीं इस बार 86 कंटस्टेंट इसमें पार्टीसिपेट करेंगे । भारत की दिविता राय ( Divita Rai)  मिस यूनिवर्स के  इस प्रतिष्ठित खिताब के लिए 85 दूसरी पार्टीसिपेंट्स के साथ कॉम्पीट करने के लिए तैयार  हैं।  चूंकि पिछला खिताब भारत ने जीता था, इस वजह से दिविता से उम्मीदें बढ़ गई हैं।  

भारत की तरफ से दिविता राय करेंगी प्रतिनिधित्व
मिस यूनिवर्स के 71 वें कॉम्पीटिशन का ग्रैंड फिनाले न्यू ऑरलियन्स यूएसए में आयोजित हो रहा है  है । इसमें भारत की तरफ से दिविता राय प्रतिनिधित्व  ( Representation ) करेंगी । बता दें कि उन्होंने 28 अगस्त, 2022 को मिस डीवा यूनिवर्स 2022 का खिताब जीता  था । वहीं दिविता को मिस यूनिवर्स 2021, हरनाज़ संधू ने ही ताज पहनाया था । 

यहां देख सकते हैं लाइव इवेंट 

ये कॉम्पीटिशन दिसंबर 2022 में होने वाली थी, लेकिन फीफा विश्व कप के साथ क्लेस होने की वजह इसे एक्सटेंड कर दिया गया था।  मिस यूनिवर्स 2022 पेजेंट वूट एप पर स्ट्रीम होगा। इसे थाई न्यूज नेटवर्क JKN18 के यूट्यूब चैनल पर भी लाइवस्ट्रीम के जरिए देख सकते हैं।   

ये भी पढ़ें- 

बॉक्स ऑफिस पर भिड़े साउथ के दो सुपरस्टार, जानिए दोनों की फिल्मों में कौन किस पर पड़ रही भारी
'पठान' के लिए SRK ने पहली सैलरी के मुकाबले 2 करोड़ गुना फीस ली! जानिए और कहां-कहां से करते हैं
DISASTER रहे HIT मशीन तब्बू के ये 5 साल, लगातार दी 10 फ्लॉप फिल्में, 3 तो 2 करोड़ भी नहीं कमा पाई
ऊंट पर बैठते ही निकल गई शहनाज गिल की चीख, जानें क्यों 'अम्मा अम्मा' चिल्लाने लगी एक्ट्रेस

 

PREV

Recommended Stories

2025 की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर, 9 हफ्ते से सरपट दौड़ रही, कर डाली बजट से 222 गुना कमाई
2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च हुए ये 10 टॉपिक, धर्मेंद्र भी लिस्ट में शामिल