Mother's Day 2022: पूल में बेटों संग मस्ती करती दिखी करीना कपूर तो सनी-बॉबी देओल ने मां को लगाया सीने से

Published : May 08, 2022, 01:14 PM IST
Mother's Day 2022: पूल में बेटों संग मस्ती करती दिखी करीना कपूर तो सनी-बॉबी देओल ने मां को लगाया सीने से

सार

मदर्स डे के मौके पर करीना कपूर ने बेटों के साथ पूल में मस्ती करते हुए एक फोटो शेयर की है। वहीं, अनिल कपूर ने मां के साथ खास अंदाज में इस खास को सेलिब्रेट किया।  

मुंबई. रविवार 8 मई यानी मदर्स डे (Mothers Day 2022) दुनियाभर में हर कोई अपने अंदाज में मना रहा है। इस मौके हर कोई अपनी मां को विश कर रहा है तो कोई मां के साथ अपनी खास बॉन्डिंग शेयर कर रहा है। आमजन से लेकर सेलेब्स तक मदर्स के मौके पर अपने-अपने इमोशन्स शेयर कर रहे है। इस खास मौके पर करीना कपूर (Kareena Kapoor) एक ऐसी फोटो शेयर की है, जिसपर सभी का दिल अटल गया है। सामने आई फोटो में देखा जा सकता है कि करीना दोनों बेटे तैमूर अली खान और जेह अली खान के साथ पूल में नजर आ रही है। इस मौके पर उन्होंने दोनों बेटों को कसकर पकड़ रखा है और बेहद खुश नजर आ रही है। वहीं, दोनों बेटे भी मां की बांहों में काफी खुश दिख रहे है। उन्होंने फोटो शेयर कर लिखा- मेरी जिंदगी की लंबाई और चौड़ाई, हैप्पी मदर्स डे। उनकी पोस्ट पर करिश्मा कपूर, सोहा अली खान से लेकर कई सेलेब्स ने कमेंट्स किए है। 


सनी और बॉबी देओल ने मां को लगाया सीने से
मदर्स डे के मौके पर सनी देओल और बॉबी देओल ने मां प्रकाश कौर के साथ वाली फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर की है। इन फोटोज में दोनों ही अपनी मां को गले और सीने से लगाए जा रहे हैं। सनी ने मां के साथ वाला एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने लिखा- मेरी मां, मेरी दुनिया, मेरी जिंदगी, #HappyMothersDay. वहीं, बॉबी देओल ने इंस्टाग्राम पर मां के साथ फोटो शेयर कर लिखा- उसके बिना जिंदगी में कुछ नहीं, #HappyMothersDay. आलिया भट्ट ने मां सोनी राजदान और सास नीतू सिंह के साथ मदर्स डे के मौके पर फोटो शेयर की। इस फोटो को शेयर कर उन्होंने लिखा- मेरी खूबसूरत-खूबसूरत मांए, हैप्पी मदर्स डे, हर दिन सभी के लिए। 


अनिल कपूर ने मां और परिवारवलों के साथ मनाया
अनिल कपूर ने कुछ मिनट पहले ही अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे मां निर्मला कपूर और पूरे परिवार के साथ मदर्स डे सेलिब्रेट कर रहे है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि उनकी मां खास मौके पर केक काट रही है और वे अपने बड़े भाई बोनी कपूर के साथ खड़े होकर तालियां बजा रहे है। साथ में परिवार के अन्य सदस्य भी नजर आ रहे है। केक काटने के बाद अनिल ने सबसे पहले मां को केक खिलाया। इसके बाद निर्मला कपूर ने अपनी घर की फीमेल मेंबर्स यानी पोती अंशुला कपूर, बहू महीप कपूर को केक खिलाया। उन्होंने वीडियो शेयर कर लिखा- आप अपनी मां के लिए कितने भी बड़े क्यों न हों, आप हमेशा बच्चे ही होते हैं, हैप्पी मदर्स डे मॉम! मुझे तुमसे प्यार है!

 

ये भी पढ़ें
प्रियंका चोपड़ा लाडली संग मना रही First Mother's Day, प्रिटी जिंटा-भारती सिंह के लिए भी है ये दिन खास

नम्रता मल्ला का नया फोटोशूट देख उड़े होश, भोजपुरी क्वीन की अदाओं को देख आंहें भर रहे फैन्स, PHOTOS

करीना-करिश्मा से ऐश्वर्या राय तक 10 PHOTOS में देखें कैसी है इन हीरोइनों की अपने बच्चों संग बॉन्डिंग

Mother's Day 2022:मलाइका अरोड़ा से श्रिया सरन तक बेहद ग्लैमरस हैं बॉलीवुड की मदर्स, देखें सुपर मॉम की फोटोज

Mothers Day 2022:काजोल से लेकर सारा अली खान तक इन सेलेब्स ने मां को किया कॉपी,देखें इनकी खूबसूरत बॉन्डिंग

PREV

Recommended Stories

2025 के 5 सबसे कमाऊ एक्टर: अक्षय खन्ना सब पर भारी, जिनकी फिल्मों के कूट डाले 1000 करोड़!
बंगाली सिनेमा के दिग्गज एक्टर कल्याण चटर्जी का निधन, 81 साल की उम्र में ली आखिरी सांस