मौनी रॉय ने स्मृति ईरानी को अलग ही अंदाज में विश किया बर्थडे, स्पेशल नोट में ऑनस्क्रीन मां के लिए लिखी ये बात

Published : Mar 23, 2022, 05:45 PM IST
मौनी रॉय ने स्मृति ईरानी को अलग ही अंदाज में विश किया बर्थडे, स्पेशल नोट में ऑनस्क्रीन मां के लिए लिखी ये बात

सार

एक्ट्रेस से पॉलिटिशियन बनीं स्मृति ईरानी 46 साल की हो गई हैं। उनके जन्मदिन पर ऑनस्क्रीन बेटी मौनी रॉय ने उन्हें एक अलग ही अंदाज में जन्मदिन की बधाई दी है। बता दें कि मौनी रॉय ने सीरियल क्योंकि सास भी कभी बहू थी में स्मृति की बेटी कृष्णा का रोल निभाया था।

मुंबई। टीवी सीरियल 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' (kyunki saas bhi kabhi bahu thi) में काम कर चुकी एक्ट्रेस स्मृति ईरानी (Smriti Irani) 46 साल की हो गई हैं। स्मृति ईरानी अब एक्टिंग की दुनिया छोड़ पॉलिटिक्स में आ गई हैं। स्मृति ईरानी को उनके जन्मदिन पर टीवी की नागिन यानी मौनी रॉय (Mouni Roy) ने शुभकामनाएं दी हैं। मौनी ने अपने इंस्टाग्राम पर स्मृति ईरानी की एक हंसती हुई फोटो शेयर की है। इस फोटो में स्मृति दोनों हाथों से अपने बाल संवारती दिख रही हैं। इस फोटो के साथ मौनी रॉय ने एक स्पेशल नोट भी लिखा है। 

मौनी रॉय (Mouni Roy) ने अपनी पोस्ट में लिखा- मेरी सबसे प्यारी स्मृति दी। आपके बारे में बताने के लिए ये मेरी सबसे पसंदीदा स्टोरी है। 15 साल से भी ज्यादा चुके हैं जब मैं 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' के कलाकारों में शामिल हो गई थी। तब मैं ये सोचती थी कि आप कैसी होंगी। लेकिन मैं हैरान थी कि आप मेरे लिए कितनी दयालु थीं। 

मौनी रॉय (Mouni Roy) ने आगे लिखा- आप कितनी तेज और बुद्धिमान थीं। 7 भाषाएं जानती थीं। आपकी वोकैबलरी (शब्दकोश), पढ़ने के लिए आपकी लालसा (मुझे 17 साल  पहले की आपकी किताबें लौटानी हैं) आज भी सबकुछ मेरे दिलोदिमाग में बसा हुआ है। मैं तब भी आपकी तरह बनना चाहती थी और अब भी आपके जैसी ही बनना चाहती हूं। मैं आपसे प्यार करती हूं और भगवान से कामना करती हूं कि वो आपको हमेशा सबसे अच्छी जिंदगी दें। हैप्पी बर्थडे। 

PHOTOS: 21 साल में इतनी बदल गई क्योंकि सास भी कभी बहू थी की 'तुलसी', अब हैं 3 बच्चों की मां

बता दें कि 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' (kyunki saas bhi kabhi bahu thi) में स्मृति ने तुलसी मिहिर वीरानी का रोल निभाया था। वहीं मौनी रॉय ने उनकी बेटी का रोल किया था। स्मृति ईरानी ने 16 मार्च, 2001 को पारसी बिजनेसमैन जुबिन ईरानी से शादी की थी। स्मृति ईरानी अब दो बच्चों की मां हैं। उनके बेटे जोहर का जन्म 2001 में तब हुआ था, जब वो सीरियल 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' में काम कर रही थीं। इसके दो साल बाद 2003 में स्मृति ने बेटी जोइश को जन्म दिया। 

ऐसा रहा स्मृति ईरानी का पॉलिटिकल करियर : 
स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने 2003 में बीजेपी ज्वाइन कर ली। इसके बाद 2004 में वो महाराष्ट्र यूथ विंग की वाइस प्रेसिडेंट बनीं। इसी साल स्मृति ईरानी दिल्ली की चांदनी चौक सीट से कांग्रेस के कपिल सिब्बल के खिलाफ लोकसभा चुनाव में उतरीं। हालांकि, उनकी हार हुई। इसके बाद 2010 में स्मृति को बीजेपी की राष्ट्रीय सचिव और महिला विंग की अध्यक्ष बनाया गया। 2014 में उन्होंने बीजेपी के टिकट पर राहुल गांधी के खिलाफ अमेठी से लोकसभा का चुनाव लड़ा। लेकिन एक बार फिर वो हार गईं। इसके बाद 2019 में बीजेपी ने उन्हें एक बार फिर अमेठी से ही चुनाव में उतारा और इस बार उन्होंने राहुल गांधी को हरा दिया। स्मृति ईरानी फिलहाल भारत सरकार में केंद्रीय मंत्री हैं। 

ये भी पढ़ें :
Shaheed Diwas: 68 साल पहले भगत सिंह पर बनी थी पहली फिल्म, इन मूवीज ने भी बॉक्सऑफिस पर खूब दिखाया दम

खूबसूरत वादियों के बीच है कंगना रनोट का 5 बेडरूम वाला ये आलीशान बंगला, इस आशियाने की कीमत है करोड़ों

आगे से पूरी तरह ओपन ड्रेस पहन सड़कों पर घूमती आई नजर उर्फी जावेद, लाल रंग के छोटे कपड़े पहन ढाया कहर

तिवारी जी को मिली तीसरी अनीता भाभी, जानें कितनी फीस लेते हैं भाबीजी घर पर हैं के ये लीड एक्टर्स

Sonam Kapoor ही नहीं करीना-अनुष्का सहित इन हीरोइनों ने भी शानदार तरीके से फ्लॉन्ट किया था बेबी बंप

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

SRK को बताया अंकल? अब Turkish एक्ट्रेस Hande Erçel ने कही ये बात
Dhurandhar-The Raja Saab को 70 साल के हीरो की फिल्म ने चटाई धूल, 9वें दिन छापे इतने नोट