नवाजुद्दीन सिद्दीकी की बेटी का फर्स्ट पब्लिक अपीरियंस, जानें क्यों हर कोई कर रहा इसकी बात

नवाजुद्दीन सिद्दीकी यूं तो अपनी फिल्मों की वजह से सुर्खियां बंटोरते रहते है, लेकिन फिलहाल वह अपनी बेटी शोरा की वजह से चर्चा में हैं। दोनों को हाल ही में पहली बार पब्लिकली साथ में स्पॉट किया गया। शोरा की फोटोज वायरल हो रही हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) जहां अपनी फिल्मों के लेकर लाइमलाइट में बने रहते हैं वहीं, अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहते हैं। हालांकि, वह अपनी पर्सनल लाइफ को प्रोफेशनल लाइफ से दूर रखना पसंद करते है और फैमिली के साथ बहुत कम ही नजर आते हैं। लेकिन उनकी कुछ फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें पहली बार वह अपनी बेटी शोरा सिद्दीकी (Shora Siddiqui) के साथ स्पॉट हुए। बाप-बेटी को साथ में पहली बार पब्लिक अपीरियंस करता देख सोशल मीडिया पर लोग क्रेजी हो रहे हैं और शोरा की सादगी की जमकर तारीफ कर रहे हैं। एयरपोर्ट पर नवाज ने बेटी के साथ पैपराजी को पोज भी दिए। आपको बता दें कि हाल ही में नवाज ने अपनी बेटी को बर्थडे विश करते हुए इंस्टाग्राम पर एक रील शेयर की थी। 


बेहद सिम्पल लुक में नजर आई शोरा सिद्दीकी
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही नवाज की बेटी शोरा की फोटोज और वीडियोज में देखा जा सकता है कि वह बेहद सिम्पल लुक में नजर आ रही है। शोरा ने डेमिन जैकेट और रिप्ड जीन्स कैरी कर रखी है। उन्होंने अपने बालों को टाइट पड़कर जूड़ा बना रखा है। वहीं नवाज ब्लैक हूडी और मैचिंग पैंट में नजर आ रहे हैं। शोरा को देखकर एक ने कमेंट किया- ये तो राधिका आप्टे का छोटा वर्जन लग रही है। एक अन्य ने लिखा- पिता की तरह ही सिम्पल है। एक बोला- इसे कहते है ब्यूटी ना मेकअप की जरूरत और ना ही प्लास्टिक सर्जरी की। एक बोला- पहली नजर में मुझे लगा ये राधिका आप्टे ही है। एक बोला- बेटी भी इनकी तरह सिम्पल ही है, सो क्यूट। एक ने लिखा- बहुत सुंदर है मैंने पहली बार इसे देखा है। इसी तरह अन्य ने भी नवाज की बेटी की सादगी और खूबसूरती की जमकर तारीफ की।

Latest Videos


2023 में आएगी नवाजुद्दीन सिद्दीकी की हड्डी
नवाजुद्दीन सिद्दीकी के वर्कफ्रंट की बात करें तो इस साल उनकी एक फिल्म हीरोपंती 2 रिलीज हुई, जो बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं दिखा पाई। वहीं, आने वाले समय से उनकी सारी फिल्में रिलीज के लिए तैयार है। नवाज फिल्म टीकू वेड्स शेरू और नूरानी चेहरा में नजर आएंगे। इन दोनों की फिल्मों की शूटिंग पूरी हो चुकी है। हालांकि, अभी इन फिल्मों की रिलीज डेट आउट नहीं हुई है। इसके अलावा वह हड्डी, जोगिरा सारा रा रा, संगीन, अफवाह जैसी फिल्मों में नजर आएंगे। इन फिल्मों की शूटिंग फिलहाल जारी है।

 

ये भी पढ़ें
अक्षय कुमार ने लगाई FLOP की झड़ी, आमिर खान भी ढेर, 2022 में BOX OFFICE फ्लॉप हुए ये 10 सुपरस्टार

10 साल में रजनीकांत ने की 8 फिल्में, इतनी रही HIT, 1 की कमाई में बन जाए KGF 2 जैसी 12 मूवी

इन 3 Khan का बजेगा 2023 में BOX OFFICE पर डंका, जानें क्यों FLOP आमिर खान रहेंगे पर्दे से मिसिंग

2022 की बॉलीवुड की 10 महा डिजास्टर फिल्में, 5 तो BOX OFFICE पर 10 करोड़ तक नहीं कमा पाई

एक बहाने से FLOP अक्षय कुमार ने पहली बार दिखाया अपना आलीशान बंगला, 80 Cr का घर दिखता है ऐसा

 

Share this article
click me!

Latest Videos

क्या आप अच्छे स्टूडेंट थे? MODI की स्कूलिंग लाइफ की कहानी, क्यों PM के गांव वडनगर गए चीनी राष्ट्रपति
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का क्या करने का मन अभी भी करता है...
PM मोदी ने तोड़ा मिनिमम गवर्नमेंट-मैक्सिमम गर्वनेंस का सबसे बड़ा MYTH
कंफॉर्ट के लिए क्यों अनफिट हैं मोदी? PM ने बताया- कैसे फेल हो सकती है लाइफ की गाड़ी का ब्रेक
पैसा vs पॉलिटिक्सः PM मोदी ने बचपन की एक घटना से दिया इस सवाल का करारा जवाब