शादी की 42वीं सालगिरह पर Neetu Kapoor को आई पति की याद, Rishi Kapoor को लेकर कही ये बड़ी बात

नीतू कपूर और ऋषि कपूर की आज यानी 22 जनवरी को कपल की शादी की 42वीं सालगिरह है। इस मौके पर नीतू ने पति को याद करते हुए अपने इंस्टाग्राम पर दो फोटो शेयर की है, जिसमें कपल एक-दूसरे को छेड़ता नजर आ रहा है। 

मुंबई. बॉलीवुड इंडस्ट्री में ऐसे कई कपल्स है, जिन्होंने मुश्किल वक्त में भी अपनी पर्सनल लाइफ को बचाकर रखा। इन्हीं में से एक है नीतू कपूर (Neetu Kapoor) और ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) की जोड़ी। हालांकि, ऋषि अब इस दुनिया में है लेकिन उनकी पत्नी की जिंदगी में वे आज भी मौजूद है। आज यानी 22 जनवरी को कपल की शादी की 42वीं सालगिरह है। इस मौके पर नीतू ने पति को याद करते हुए अपने इंस्टाग्राम पर दो फोटो शेयर की है, जिसमें कपल एक-दूसरे को छेड़ता नजर आ रहा है। फोटोज शेयर कर नीतू ने सिर्फ इतना ही लिखा- यादों में और दिल वाला इमोजी भी शेयर किया। उनकी पोस्ट बेटी रिद्धिमा साहनी ने कमेंट करते हुए दिल वाला इमोजी बनाया है। इनके अलावा महीप कपूर, कियारा अडवाणी से लेकर कई सेलेब्स और फैन्स ने भी कमेंट्स करते हुए बधाई दी। 


किया था पति को याद
इससे पहले भी नीतू कपूर ने पति ऋषि कपूर के साथ एक थ्रोबैक फोटो शेयर की थी और बताया था कि वे उतार-चढ़ाव के दौरान छोटी-छोटी खुशियां मनाते हैं। फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा था- मैंने न्यूयॉर्क में अपने पिछले कुछ दर्दनाक सालों के दौरान ऋषि जी से बहुत कुछ सीखा है .. जब उनके ब्लड की काउंट काफी हाई थी तब भी हमने इसे सेलिब्रेट किया, हमने खरीदारी की, हंसते हुए खाना खाया .. बाद में हम बस घर पर रहे, साथ में टीवी देखते और कुछ अद्भुत पल इस उम्मीद के साथ बिताए कि कीमोथेरेपी के अगले दौर में वो बेहतर होंगे .. आशा और मजबूत होने के कारण उन्होंने मुझे सिखाया .. हर दिन की वैल्यू .. हम सभी आज उन्हें याद करते हैं !!! मैं देख सकती हूं कि वो अपने 69वें जन्मदिन के लिए कितने उत्साहित थे !! मुझे यकीन है कि वो अपने परिवार के साथ वहां जश्न मना रहे हैं, जन्मदिन मुबारक हो कपूर साहब।

Latest Videos


- शायद कम ही लोग जानते हैं कि नीतू सिंह जब 14 साल की थीं तभी से वो ऋषि को डेट करने लगी थीं। उस समय नीतू इंडस्ट्री में नई थीं। ऋषि फिल्म के सेट पर उनको छेड़ते रहते थे। उनकी ये आदत नीतू को परेशान करती थी। इसी बीच दोनों की दोस्ती हुई और फिर प्यार। फिल्म खेल-खेल में की शूटिंग के दौरान ही दोनों का अफेयर शुरू हुआ था।     


-ऋषि और नीतू ने एक-दूसरे को 5 साल तक डेट किया और 1980 में शादी कर ली। दोनों की साथ में पहली फिल्म जहरीला इंसान थी जो बुरी तरह फ्लॉप हो गई थी। दोनों ने दूसरा आदमी, दुनिया मेरी जेब में, अमर अकबर अंथोनी, झूठा कही का, खेल खेल में, कभी कभी, रफूचक्कर, जिंदादिल, धन दौलत, बेशर्म, जब तक है जान जैसी फिल्मों में साथ काम किया। 

 

ये भी पढ़ें
Saif Ali Khan के बेटे संग डेट पर पकड़ी गई Shweta Tiwari की बेटी, इन्हें देखते ही छुपा लिया चेहरा

11 बाथरूम, 7 बेडरूम वाले इस आलीशान बंगले में मम्मी-पपा संग रहेगा Priyanka Chopra का न्यू बेबी, Photos

Shilpa Shetty से Shahrukh Khan तक, कुछ ऐसे दिखते है सरोगेसी से पैदा हुए इन बॉलीवुड स्टार्स के बच्चे

Surrogacy से मां बनीं प्रियंका चोपड़ा, इंस्टाग्राम अकाउंट पर फैन्स को दी खुशखबरी

Namrata Shirodkar Birthday:नम्रता शिरोडकर उम्र की सीमा तोड़ इस सुपरस्टार से जोड़ा रिश्ता, जी रही लग्जरी लाइफ

अगर रितु नंदा नहीं होती तो Neetu Kapoor-Rishi Kapoor की नहीं हो पाती शादी, ऋषि की बहन ने रची थी सगाई की साजिश

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts