
मुंबई. प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) सरोगेसी के जरिए एक बच्चे की मां बन गईं हैं। शनिवार को प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस (Nick Jonas) ने इंस्टाग्राम के जरिए फैन्स के साथ ये खुशखबरी शेयर की। सरोगेसी के जरिए उनके घर बेटी आई या बेटा, इसकी जानकारी कपल ने शेयर नहीं है। हालांकि, यूएस विकली की रिपोर्ट्स की मानें तो प्रियंका बेटी की मां बनी है। उनकी बेटी का जन्म दक्षिणी कैलिफोर्निया के एक अस्पताल में हुआ है। प्रियंका और निक ने अपनी पोस्ट में लिखा- हमें ये पुष्टि करते हुए बहुत खुशी हो रही है कि हमने सरोगेसी के जरिए एक बच्चे का स्वागत किया है। हम सम्मानपूर्वक इस विशेष समय के दौरान गोपनीयता की मांग करते हैं। हमें अपने परिवार पर ध्यान केंद्रित करना है। बहुत-बहुत धन्यवाद। आपको बता दें कि कपल लॉस एंजिलिस में रहता है। रिपोर्ट्स की मानें तो नए पापा-मम्मी निक और प्रियंका के दोस्त काफी उत्साहित हैं। ये भी बताया गया है कि कपल को किसी दिन कम से कम दो बच्चे होने की उम्मीद है। इस बीच निक के भाई केविन और जो भी जोनास फैमिली में इस नए मेहमान को लेकर काफी उत्साहित हैं।
सेलेब्स ने दी कपल को बधाई
प्रियंका चोपड़ा की पोस्ट पर कमेंट सेक्शन में जोनास भाइयों ने अपनी खुशी जाहिर की है। वहीं, कई बॉलीवुड सेलेब्स ने भी कपल को पेरेंट्स बनने की बधाई दी है। नेहा धूपिया, भूमि पेडनेकर, लारा दत्ता, फरहान अख्तर, कैटरीना कैफ सहित कऊ सेलेब्स ने प्रियंका-निक को बधाई दी। वैसे, आपको बता दें कि 2015 में प्रियंका और निक की पहली मुलाकात हुई थी। बाद में दोनों के बीच नजदीकियां मेट गाला में बढ़ीं। यहीं से दोनों ने नंबर एक्सचेंज किए और बातचीत का सिलसिला शुरू हो गया था। प्रियंका को निक ने ग्रीस में प्रपोज किया था। करीब 3 साल के अफेयर के बाद दिसंबर, 2018 में जोधपुर के उम्मैद भवन पैलेस में कपल ने शादी की थी। ये शादी हिंदू और क्रिश्चियन रीति-रिवाज से हुई थी। वहीं, शादी के बाद कई बार प्रियंका के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आई थी, लेकिन हर पीसी ने इसे अफवाह करारा दिया।
- प्रियंका चोपड़ा फिल्मों में एक्टिंग के अलावा प्रोडक्शन भी करती हैं। पर्पल पेबल्स पिक्चर्स नाम से एक्ट्रेस का प्रोडक्शन हाउस है। इसके बैनर तले वो वेंटिलेटर, सर्वन, पाहुना, फायरबैंड, पानी, द स्काई इज पिंक, द व्हाइट टाइगर जैसी फिल्में प्रोड्यूस कर चुकी हैं। अब वे बॉलीवुड से ज्यादा हॉलीवुड पर फोकस कर रही है। वे फरहान अख्तर की फिल्म जी ले जरा में नजर आएंगी। फिल्म में प्रियंका के अलावा कैटरीना कैफ और आलिया भट्ट लीड रोल प्ले कर रही है।
Shilpa Shetty से Shahrukh Khan तक, कुछ ऐसे दिखते है सरोगेसी से पैदा हुए इन बॉलीवुड स्टार्स के बच्चे
Surrogacy से मां बनीं प्रियंका चोपड़ा, इंस्टाग्राम अकाउंट पर फैन्स को दी खुशखबरी
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।