होने वाली पत्नी को kiss करते दिखे रोहनप्रीत सिंह, नेहा ने दिखाया कहां लिखा है होने वाले पति का नाम

Published : Oct 24, 2020, 02:15 PM IST
होने वाली पत्नी को kiss करते दिखे रोहनप्रीत सिंह, नेहा ने दिखाया कहां लिखा है होने वाले पति का नाम

सार

बॉलीवुड की प्लेबैक सिंगर और टीवी रियलिटी शो इंडियन आइडल की जज नेहा कक्कड़ ने इंस्टाग्राम पर अपनी मेहंदी सेरेमनी की ढेर सारी फोटोज शेयर की है। सोशल मीडिया पर शेयर की गई फोटोज में नेहा और रोहनप्रीत सिंह दोनों ही ग्रीन कलर के आउटफिट में नजर आ रहे हैं।

मुंबई/दिल्ली. बॉलीवुड की प्लेबैक सिंगर और टीवी रियलिटी शो इंडियन आइडल की जज नेहा कक्कड़ ने इंस्टाग्राम पर अपनी मेहंदी सेरेमनी की ढेर सारी फोटोज शेयर की है। सोशल मीडिया पर शेयर की गई फोटोज में नेहा और रोहनप्रीत सिंह दोनों ही ग्रीन कलर के आउटफिट में नजर आ रहे हैं, जो एक नए दूल्हे-दुल्हन के बीच दिखती है। सिंगर इन दिनों अपनी शादी को लेकर चर्चा में बनी हुई है। शुक्रवार को उनके घर पर मेहंदी सेरेमनी थी, जिसकी कुछ फोटोज उन्होंने पहले भी शेयर की थी। होने वाली पत्नी को kiss करती दिखे रोहनप्रीत सिंह...

नेहा कक्कड़ की शादी की शहनाई बजने में अब ज्यादा वक्त नहीं बचा है। नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह के घर में जश्न का माहौल साफ नजर आ रहा है। नेहा ने इससे पहले हल्दी सेरेमनी की अपनी कई फोटोज शेयर की थीं और अब उन्होंने अपनी मेहंदी सेरेमनी की तस्वीरें शेयर की हैं।

हाथों के साथ-साथ इन तस्वीरों पर भी मेहंदी का रंग खूब चढ़ा दिख रहा है। नेहा और रोहनप्रीत इन तस्वीरों में काफी खुश दिख रहे हैं। एक फोटो में रोहन होने वाली पत्नी नेहा को kiss करते दिख रहे हैं।

 

रोका सेरेमनी और हल्दी की तरह मेहंदी सेरेमनी में भी नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत ने मैचिंग आउटफिट पहन रखा है। नेहा जहां ग्रीन कलर के लहंगे में दिख रही हैं, वहीं, रोहनप्रीत भी सी ग्रीन शेरवानी और डार्क ग्रीन पगड़ी में कमाल दिख रहे हैं।

मेहंदी सेरेमनी के दौरान फोटो सेशन में नेहा और रोहन का सबसे खूबसूरत पल कैद हो चुका है। वहीं, सिंगर के चेहरे पर भी शादी से पहले की चमक खूब देखने के लिए मिल रही है।  

मेहंदी सेरेमनी के इस खास मौके पर नेहा और रोहनप्रीत ग्रीन आउटफिट में तो थे ही, वहां के डेकोरेशन का मिजाज भी कुछ इसी रंग में रंगा था। नेहा और रोहन ने चांद के फ्रेम में खूब पोज दिए और इन पलों को यादों में कैद कर लिया है। 

इसके साथ ही नेहा ने मेहंदी लगाए हाथों की अपनी कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं। उनकी उंगलियों पर मेहंदी से रोहनप्रीत का नाम लिखा नजर आ रहा है। बता दें, उनका नाम जिस ऊंगली में शादी की अंगूठी पहनी जाती है, उसी ऊंगली पर सिंगर ने होने वाले पति का नाम लिखा है।

मेहंदी का रंग चढ़ा है काफी गहरा 

नेहा के हाथों पर सजी इस मेहंदी का रंग काफी गहरा है। नेहा ने मेहंदी वाले हाथों की कई तस्वीरें दिखाई हैं, जिसमें वो अलग-अलग खूबसूरत पोज दे रही हैं।

घर में पूरे जोर-शोर से चल रही शादी की तैयारी

बता दें, नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत की शादी की तैयारियां घर में पूरे जोर-शोर से चल रही हैं। मेहमान आ चुके हैं और नेहा भी दिल्ली पहुंच चुकी हैं। बताया जा रहा था कि उनकी शादी चंडीगढ़ में होगी और यकीनन सिंगर भी चंडीगढ़ के लिए यहीं से जाएंगी।

मेहंदी और हल्दी की ये खूबसूरत तस्वीरें बता रही हैं कि शादी की तस्वीरें लाजवाब होंगी। नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत अब उन सात फेरों का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, जिसके बाद दोनों हमेशा के लिए पति-पत्नी कहलाएंगे।

इससे पहले नेहा कक्कड़ ने अपनी हल्दी सेरिमनी की ढेर सारी तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों का फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। हल्दी सेरेमनी की तस्वीरों में नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत यलो आउटफिट में बेहद खूबसूरत दिख रहे थे।

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Payal Gaming का किसने किया था प्रायवेट वीडियो लीक, सायबर क्राइम ने सुलाझाई गुत्थी?
Dhurandhar की सुनामी के बीच चुपके से आई यह फिल्म, 11 दिन में कर ली बजट से 5 गुना कमाई!