पाकिस्तानी एक्टर की Ex पत्नी ने दिखाए पति की करतूतों के सबूत, फिरोज खान पर बैन लगाने की उठी मांग

Published : Oct 26, 2022, 07:54 AM IST
पाकिस्तानी एक्टर की Ex पत्नी ने दिखाए पति की करतूतों के सबूत, फिरोज खान पर बैन लगाने की उठी मांग

सार

पाकिस्तानी एक्टर फिरोज खान की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। पत्नी अलीजा सुल्तान से तलाक केस के बाद उन्हें बैन करने का डिमांड की जा रही है। दरअसल, उनकी एक्स वाइफ ने उनके खिलाफ घरेलू हिंसा के सबूत पेश किए हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. पाकिस्तानी एक्टर फिरोज खान (Feroze Khan) पत्नी के साथ तलाक को लेकर काफी समय से सुर्खियों में चल रहे हैं। अब उनकी एक्स पत्नी अलीजा सुल्तान (Aliza Sultan) ने उनपर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया है। जियो टीवी की मानें तो अलीजा ने 2020 और 2022 के बीच प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए फिरोज के खिलाफ कई सबूत पेश किए हैं। अलीजा द्वारा पेश किए सबूतों के बाद कई पाकिस्तानी स्टार्स अलीजा के सपोर्ट में खड़े हो गए हैं और फिरोज पर बैन लगाने की मांग कर रहे हैं। सिंगर आसिम अजहर ने अलीजा का समर्थन देने के लिए इंस्टा स्टोरी पर लिखा- घरेलू हिंसा अस्वीकार्य हैं, कहानी का कोई दूसरा पक्ष नहीं। बोलने के लिए बहुत ताकत लगती है। अलीजा और उसके परिवार के लिए प्रार्थना करना।


इन स्टार्स ने भी किया अलीजा सुल्तान का समर्थन
इसी तरह टीवी सीरियल हब्स में फिरोज खान की को-स्टार रही उषा शाह ने इसकी निंदा की और लिखा- मैं सदमे की स्थिति में हूं। एक महिला के खिलाफ हिंसा को उचित नहीं ठहराया जा सकता है। मैं दिल से अलीजा के साथ हूं। सबूर अली जो सजल अली की बहन हैं, ने लिखा- अपमानजनक रिश्ते से बाहर निकलना एक बहुत ही बहादुरी का कदम है। हम सभी को अपनी बेटियों को किसी भी तरह के शारीरिक और मानसिक शोषण के लिए जीरो टॉलरेंस रखना सिखाना चाहिए और कभी भी झुकना नहीं चाहिए।  जैसा कि कहा जाता है तलाकशुदा बेटियां और बहनें मरे हुए लोगों से बेहतर हैं। मेरी सारी प्रार्थना अलीजा और उन सभी के लिए है जो घरेलू शोषण का शिकार थे। चुप मत रहो। बोलो, उठो और बाहर निकलो। इनके अलावा और भी कई पाकिस्तानी स्टार्स अलीजा के सपोर्ट में सामने आए। 


फिरोज खान ने जारी किया बयान
सामूहिक निंदा के बाद फिरोज खान ने एक बयान जारी कर अपने ऊपर लगे सभी आरोपों का खंडन किया था। उन्होंने इंस्टाग्राम पर स्टेटमेंट शेयर कर लिखा था- मैं, फिरोज खान, मेरे खिलाफ लगाए गए सभी आरोप निराधार, दुर्भावनापूर्ण और असत्य हैं और मैं आरोपों से इनकार करता हूं और सोशल मीडिया जो बातें फैलाी जा रही है वो सब अफवाह हैं। आपको बता दें कि कुछ समय पहले ही एक्टर की पत्नी ने पति से अलग होने की घोषणा की थी। साथ ही फिरोज पर कई आरोप भी लगाए थे। दोनों के तलाक से जुड़ा ये मामला कराची कोर्ट में चल रहा है। बता दें कि कपल की शादी 4 साल पहले यानी 2018 में हुई थी। दोनों के 2 बच्चे भी हैं।

 

ये भी पढ़ें
जब सरेआम एक-दूसरे के बाल नोंच लिए थे रवीना टंडन- करिश्मा कपूर ने, 1 शख्स की मोहब्बत में कर बैठी ऐसा

MMS कांड वाली अंजली अरोड़ा का दिवाली लुक बर्दाश्त नहीं कर पाए लोग, बोले-अब सती सावित्री मत बन

बनठन कर दिवाली पार्टी में पहुंची मलाइका अरोड़ा, भूमि पेडनेकर की बोल्डनेस देख सभी शॉक्ड, PHOTOS

PREV

Recommended Stories

बंगाली सिनेमा के दिग्गज एक्टर कल्याण चटर्जी का निधन, 81 साल की उम्र में ली आखिरी सांस
2025 की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर, 9 हफ्ते से सरपट दौड़ रही, कर डाली बजट से 222 गुना कमाई