आलीशान घर और लग्जरी कार नहीं ले पाएंगे कभी पंकज त्रिपाठी, एक्टर ने खुद बताई इसके पीछे की वजह

फिल्म और टीवी कलाकारों को जब थोड़ी सी सफलता मिलती है तभी आलीशान घर और लग्जरी कार खरीद लेते हैं। लेकिन पंकज त्रिपाठी जो बॉलीवुड में सफल एक्टर में शुमार हो चुके हैं आज भी साधारण लाइफस्टाइल फॉलो करते हैं।

मुंबई. बॉलीवुड और वेब सीरीज में सफलता के झंडे गाड़ चुके पंकज त्रिपाठी (Pankaj tripathi)  जमीन से जुड़े हुए कलाकार हैं। कई सालों से मुंबई में रह रहे हैं बावजूद इसके उन्होंने अभी तक ना तो कोई आलीशान घर खरीदा है और ना ही लग्जरी कार ले पाए हैं। उनका कहना है कि वो चाहकर भी ये नहीं कर पाएंगे।

पंकज त्रिपाठी टीओआई को दिए इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया। उन्होंने कहा कि मैं एक बहुत ही साधारण परिवार से आता हूं। बचपन में बहुत गरीबी के दिन देखें हैं। भले ही मैं और मेरी वाइफ कई सालों से मुंबई में रह रहे हैं। लेकिन हमें कभी भी शानोशौकत या लग्जरी लाइफ जीने की जरूरत महसूस नहीं हुई।

Latest Videos

पंकज त्रिपाठी आलीशान घर के लिए नहीं लेंगे लोन

उन्होंने आगे कहा,' मुझे नहीं लगता कि मैं कभी एक आलीशान घर और लग्जरी कार लेने के लिए लोन भी ले पाउंगा।' मतलब पकंज त्रिपाठी साधारण लाइफ जीने में खुश हैं। वो आलीशान जीवन जीने के लिए लोन नहीं ले सकते हैं।

कम में खुश रहना जानते हैं पंकज त्रिपाठी

इंटरव्यू में पंकज त्रिपाठी ने आगे कहा कि वो किसान के बेटे हैं। गांव में घर पर एक टीवी भी नहीं था। मैं पैसों की अहमियत समझते हुए बड़ा हुआ हूं। ऐसे में मुझे नहीं लगता है कि पैसों और आलिशान घर और लग्जरी कार को लेकर मेरा नजरिया बदलने वाला है। उन्होंने आगे कहा कि खुशहाल जीवन जीने के लिए ज्यादा पैसों की जरूरत नहीं होती है। मेरे पास जो है मैं उसी में खुश हूं और रहने की कोशिश करता हूं।

'गैंग्स ऑफ वासेपुर' से पंकज त्रिपाठी ने बनाई पहचान

बता दें कि बिहार के गोपालगंज में एक मिडिल क्लास फैमिली के घर उनकी पैदाइश हुई थी। बचपन से एक्टिंग का शौक था। उन्होंने नैशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से ग्रैजुएशन की। इसके बाद साल 2004 में मुंबई आ गए। कई साल स्ट्रगल करने के बाद साल 2012 में 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' से उन्होंने अपनी पहचान बनाई। मिर्जापुर समेत कई वेब सीरीज में भी वो नजर आ चुके हैं। 

और पढ़ें:

अपने जन्मदिन पर रोमांटिक हुई Sunny Leone, पति डेनियल वेबर को लिप किस करती शेयर की तस्वीरें

'दंगल गर्ल'सान्या मल्होत्रा ने बिकिनी में स्कूबा डाइविंग के लिए मजे, Video देख फैंस हुए मदहोश

Share this article
click me!

Latest Videos

सर्दी, खांसी सा मामूली है HMPV Virus, डॉ. अजय ने छूमंतर कर दिया सारा डर
महाकुंभ 2025: पुष्कर चाय की धूम, 15 अलग-अलग मसाले वाली चाय की चुस्की लेकर लोग बोले- वाह
पहली बार देखें साधुओं का भयानक डांस, महाकुंभ 2025 में बाबाओं की जोरदार एंट्री
महाकुंभ 2025: साधुओं का ऐसा वीडियो नहीं देखा होगा, झूम उठेंगे आप #shorts #mahakumbh2025
LIVE🔴: दिल्ली विधान सभा के आम चुनाव के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस | ECI