12 साल की डेटिंग के बाद इस दिन इस जगह शादी के बंधन में बंधेंगी पायल रोहतगी, मुंबई में होगा रिसेप्शन

पायल रोहतगी अपने मंगेतर संग्राम सिंह के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रही है। कपल की शादी की फाइनल डेट सामने आ गई है। शादी के सारे फंक्शन आगरा में होंगे।
 

एंटरटेनमेंट डेस्क. एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में शादियों का सीजन जारी है। अब पायल रोहतगी (Payal Rohatgi) भी संग्राम सिंह (Sangram Singh) की दुल्हन बनने जा रही है। बता दें कि लंबे समय से उनकी शादी की खबरें सुर्खियों में बनी हुई है। लेकिन अब शादी की फाइनल डेट सामने आ गई है। कपल ने सोशल मीडिया के जरिए अपनी शादी की डेट की घोषणा की है। बता दें कि दोनों 9 जुलाई को आगरा में शादी करेंगे। पहले उनकी शादी की डेट 21 जुलाई थी। रिपोर्ट्स की मानें तो कपल लंबे समय से डेस्टिनेशन वेडिंग के जगह तलाश रहा था और अब जाकर उनकी तलाश पूरी हो पाई है। खबर है कि शादी के बाद कपल अपने दोस्तों के लिए मुंबई में एक ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी देगा। दोनों करीब 12 साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे है। 


कुछ इस तरह हुई थी पायल-संग्राम सिंह की मुलाकात
आपको जानकर हैरानी होगी कि पायल रोहतगी और संग्राम सिंह की पहली मुलाकात आगरा के पास एक हाईवे पर हुई थी। ये बात साल 2011 की है और शायद यहीं वजह है कि कपल ने अपना वेडिंग वेन्यू आगरा चुना है। संग्राम सिंह ने पायल से अपनी पहली मुलाकात को लेकर एक इंटरव्यू में बताया था- मैं एक कुश्ती से वापस लौट रहा था और पायल भी आगरा में अपनी अपनी शूटिंग पूरी कर वापस मुंबई जा रही थी और अचानक उनकी कार खराब हो गई। जब मैंने देखा कि उनकी कार खराब हो गई तो मैंने उन्हें लिफ्ट दी। उन्होंने बताया था- चूंकि में कुश्ती करके लौटा था तो मेरी बॉडी पर मिट्टी लगी हुई थी और पायल ने मुझे इस हालत में देखकर कहा था आपकी गाड़ी तो एकदम साफ है। फिर हमारी बातचीत शुरू हुई और इस दौरान हमने एक-दूसरे को अपने-अपने नंबर दिए। हालांकि, एक-दूसरे के नंबर लेने के बाद भी हमने कभी बात नहीं की। हमारी बात पहली मुलाकात के करीब सालभर बाद हुई थी। 

Latest Videos


आगरा में होगी शादी की रस्में
संग्राम सिंह ने बताया था कि वो राजस्थान से हैं और पायल अहमदाबाद से और दोनों ही अपने-अपने होम टाउम में शादी करने की प्लानिंग कर रहे थे। लेकिन अब फाइनल वेडिंग वेन्यू आगरा है। सामने आ रही खबरों की मानें तो कपल की शादी एक मंदिर में होगी और शादी की सभी रस्मों का प्राइवेट रखा जाएगा। 

 

ये भी पढ़ें
नए-नए पापा बने इन स्टार्स के लिए खास दिन, प्रियंका चोपड़ा के पति से TV के राम तक का फर्स्ट Father's Day

Father's Day 2022 : कोई 50 तो कोई 80 साल, मिलिए बॉलीवुड के उन फादर्स से, जो इस उम्र में भी है स्टाइलिश

किसी को 54 करोड़ का बंगला तो किसी को मिली 1.3 करोड़ की कार, जब पापाओं ने स्टार किड्स को दिए सबसे महंगे तोहफे

इस राजघराने से ताल्लुक रखता है शिल्पा शेट्टी की फिल्म का वो 'निकम्मा', मां कर चुकी सलमान खान संग डेब्यू

मिनटों में वायरल होती है अक्षय कुमार की इस हीरोइन की बोल्ड PHOTOS, 3 बच्चों के बाद भी दिखती है इतनी यंग

 

Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी