देश में बैठे भाई को प्रियंका चोपड़ा ने किया याद, भाईदूज पर सिद्धार्थ की फोटो शेयर कर कही दिल की बात

प्रियंका चोपड़ा ने लॉस एंजेलिस वाले अपने घर पर दिवाली का जश्न धूमधाम से मनाया। इस मौके की कुछ फोटोज उन्होंने इंस्टाग्राम पर भी शेयर की। वहीं, उन्होंने भाईदूज पर भाई की फोटो शेयर कर विश करते हुए मैसेज लिखा।

एंटरटेनमेंट डेस्क. भाईदूज (Bhai Dooj 2022) का त्योहार देशभर में धूमधाम से मनाया गया। आमजन से लेकर सेलेब्स तक ने इस पर्व को पूरी शिद्दत के साथ सेलिब्रेट किया। वहीं, विदेश में रह प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) को भी इस मौके पर अपने छोटा भाई सिद्धार्थ चोपड़ा (Siddharth Chopra) की याद आई। उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी पर भाई की एक फोटो शेयर कर दिल की बात कही। उन्होंने लिखा- हैप्पी भाईदूज सिद्धार्थ चोपड़ा, हमेशा ऐसे ही मुस्कराते रहो। आपको बता दें कि भाईदूज से पहले प्रियंका ने अपने लॉस एंजेलिस वाले घर पर ससुरालवालों के साथ धूमधाम से दिवाली मनाई। दिवाली मनाते उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ फोटोज शेयर की। इन फोटोज में वे अपने पति निक जोनास और बेटी मालती मैरी के साथ लक्ष्मीजी की पूजा करते नजर आ रही हैं। एक फोटो में प्रियंका की मां मधु चोपड़ा भी नजर आ रही है।

 

Latest Videos

 

प्रियंका चोपड़ा ने दिवाली पर की पति संग पूजा
प्रियंका चोपड़ा शादी के बाद से ही लॉस एंजेलिस में ससुरालवालों के साथ रह रही हैं। उन्होंने दिवाली भी अपने घर पर ही मनाई। उन्होंने कुछ फोटोज भी अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है। इन फोटोज में वे पति निक जोनास और बेटी मालती मैरी के साथ दिवाली पर पूजा और जश्न मनाती नजर आ रही है। सामने आई फोटोज में देखा जा सकता है कि प्रियंका ने सफेद रंग का चमकदार लहंगा है तो निक भी पत्नी की ड्रेस के मैचिंग कलर का पजामा कुर्ता पहने नजर आ रहे है। वहीं, कपल की बेटी मालती भी लहंगा में बेहद क्यूट दिख रही है। हालांकि, हर बार की तरह इस बार भी प्रियंका ने अपनी बेटी का चेहरा छुपा लिया। 

 


- आपको बता दें कि फैन्स लंबे समय से मालती का चेहरा देखने के लिए बेताब है लेकिन प्रियंका चाहने वालों को अभी और इंतजार कराना चाहती है। निक ने अपने इंस्टाग्राम पर सेलिब्रेशन की फोटोज शेयर कर लिखा- अपने प्यार के साथ बहुत ही शानदार रहा दिवाली सेलिब्रेशन। सभी को हैप्पी दिवाली।

 


बात प्रियंका चोपड़ा के वर्कफ्रंट की
प्रियंका चोपड़ा को आखिरी बार मैट्रिक्स 4 में देखा गया था। वs सैम ह्यूगन के साथ हॉलीवुड फिल्म इट्स ऑल कमिंग बैक टू मी में भी नजर आने वाली है। यह फिल्म वैलेंटाइन डे 2023 को मौके पर रिलीज होगी। पीसी को रूसो ब्रदर्स के सिटाडेल में भी देखा जाएगा। इसके अलावा वे फरहान अख्तर की फिल्म जी ले जरा में भी नजर आएंगी। इस फिल्म में उनके साथ आलिया भट्ट और कैटरीना कैफ लीड रोल में होगी। 

 

ये भी पढ़ें
सबसे कम कमाई करने वाली अजय देवगन की 10 फिल्में, 6 ने तो BOX OFFICE पर 5 करोड़ का आंकड़ा भी नहीं छुआ

बहनोई की बर्थडे पार्टी में पिचके गाल और बीमार दिखे सलमान खान, SEXY पलक तिवारी ने लूटी महफिल, PHOTOS

जब सरेआम एक-दूसरे के बाल नोंच लिए थे रवीना टंडन- करिश्मा कपूर ने, 1 शख्स की मोहब्बत में कर बैठी ऐसा

Share this article
click me!

Latest Videos

CM योगी की इस योजना से बदल जाएगी युवाओं की तकदीर!
महाकुंभ 2025: शास्त्री ब्रिज से देखें 30 प्लाटून पुल का नजारा । Prayagraj Mahakumbh 2025
महाकुंभ 2025: 140 हलवाइयों का क्यूं हुआ शुद्धीकरण? हाथ में चिमटा-बेलन और जुंबा पर जय श्री राम
महाकुंभ 2025 में बवंडर बाबा भी आ गए, सुनिए इनकी बवाल बातें
13 साल की राखी बन गई साध्वी, महाकुंभ 2025 में 'कन्या दान'