
एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड इंडस्ट्री से एक बुरी खबर सुनने को मिल रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो जाने माने फिल्ममेकर इस्माइल श्रॉफ (Esmayeel Shroff) का बुधवार देर रात निधन हो गया। वे 65 साल के थे और हेल्थ से जुड़ी कई समस्याओं से जूझ रहे थे। उन्होंने मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में अंतिम सांस ली। कहा जा रहा है कि वे काफी वक्त से बीमार थे और उनका इलाज भी चल रहा था। उन्होंने अपने करियर में कई हिट फिल्में दी। उनके निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर है। गोविंदा से लेकर पद्मिनी कोल्हापुरे तक ने इस्माइल के निधन पर शोक जताया है। आपको बता दें कि इस्माइल ने आहिस्ता आहिस्ता, थोड़ी सी बेवफाई, सूर्या, बुलंदी, झूठा सच, लव 86, निश्चय, पुलिस पब्लिक, जिद जैसी फिल्में बनाई थी।
राजेश खन्ना को लेकर बनाई थी डेब्यू फिल्म
इस्माइम श्रॉफ ने अपने करियर की पहली फिल्म 1980 में राजेश खन्ना, शबाना आजमी और पद्मिनी कोल्हापुरे को लेकर बनाई थी। इस फिल्म का नाम थोड़ी सी बेवफाई थी। फिल्म हिट रही थी। इस फिल्म के राइटर उनके भाई मोइन-उद-दीन थे। आपको जानकर हैरानी होगी कि इस्माइल एकमात्र ऐसे फिल्ममेकर थे, जिन्होंने दिग्गज एक्टर राज कुमार को लेकर चार फिल्में बनाई थी। कहा जाता है कि उनके साथ फिल्म बनाना आसान नहीं था। वहीं, इस्माइल के निधन पर गीतकार समीर ने बताया कि वे कई सालों से हेल्थ से जुड़ी समस्याओं से जूझ रहे थे। वहीं, प्रोड्यूसर सुनील दर्शन ने कहा कि इस्माइल के निधन की खबर सुनकर दुख हुआ। उनके निधन पर पद्मिनी कोल्हापुरे ने कहा- अहिस्ता अहिस्ता मेरे दिल के बहुत करीब है। वो नेचर से सख्त थे लेकिन उनके चेहरे पर मुस्कान रहती थी। वह जो चाहते थे उसके बारे में बहुत श्योर रहते थे और उसे पूरा करता थे। हमारे बीच अच्छा रिश्ता था। उनके जाने से इंडस्ट्री को नुकसान हुआ है।
गोविंदा से जताया दुख
आपको बता दें कि गोविंदा ने इस्माइल श्रॉफ की फिल्म लव 86 से डेब्यू किया था। उनके निधन पर गोविंदा ने कहा- मुझे गहरा दुख हुआ। मेरे करियर की शुरुआत उनकी फिल्म से हुई थी। ऊपरवाला उनको जन्नत नसीब करें। उनकी आत्मा को शांति मिले। उन्होंने न केवल मुझे काम दिया बल्कि मुझपर उनका बहुत विश्वास था। वह मेरे जीवन के पहले व्यक्ति थे जिन्होंने कहा कि गोविंदा सिनेमा को समझते हैं। उन्होंने मुझे गोविंदा से गोविंदा बनाने में बड़ी भूमिका निभाई। हालांकि, गोविंदा और श्रॉफ ने लव 86 के बाद फिर साथ में किसी भी फिल्म काम नहीं किया। लेकिन गोविंदा ने अपने करियर पर श्रॉफ के प्रभाव का सम्मान करना बंद नहीं किया। इस्माइल श्रॉफ ने राजेश खन्ना, सलमान खान, धर्मेंद्र, राज कुमार, अमोल पालेकर, शम्मी कपूर सहित कई स्टार्स के साथ काम किया।
ये भी पढ़ें
सबसे कम कमाई करने वाली अजय देवगन की 10 फिल्में, 6 ने तो BOX OFFICE पर 5 करोड़ का आंकड़ा भी नहीं छुआ
बहनोई की बर्थडे पार्टी में पिचके गाल और बीमार दिखे सलमान खान, SEXY पलक तिवारी ने लूटी महफिल, PHOTOS
जब सरेआम एक-दूसरे के बाल नोंच लिए थे रवीना टंडन- करिश्मा कपूर ने, 1 शख्स की मोहब्बत में कर बैठी ऐसा
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।