बर्थडे मनाने 7 दिन पहले पति-बेटी संग विदेश निकली ऐश्वर्या राय, आराध्या को देख लोग कर रहे ऐसी बातें

Published : Oct 26, 2022, 02:57 PM ISTUpdated : Oct 26, 2022, 03:09 PM IST
बर्थडे मनाने 7 दिन पहले पति-बेटी संग विदेश निकली ऐश्वर्या राय, आराध्या को देख लोग कर रहे ऐसी बातें

सार

ऐश्वर्या राय बच्चन अपना बर्थडे सेलिब्रेट करने विदेश रवाना हो गई हैं। मुंबई एयरपोर्ट से उनकी कुछ फोटोज वायरल हो रही हैं, जिसमें वे पति अभिषेक बच्चन और बेटी आराध्या के साथ नजर आ रही है। बता दें कि ऐश का जन्मदिन 1 नवंबर को है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) 1 नवंबर को अपना 49वां जन्मदिन मनाने वाली हैं। हर साल की तरह इस साल भी वे अपना बर्थडे मुंबई में नहीं बल्कि अपनी पसंदीदा जगह पर सेलिब्रेट करने वाली हैं। बर्थडे सेलिब्रेशन के लिए वे बुधवार को ही विदेश रवाना हो गईं। एयरपोर्ट से उनकी फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिसमें देखा जा सकता है कि वे पति अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) और बेटी आराध्या बच्चन (Aaradhya Bachchan) के साथ नजर आ रही हैं। काली ड्रेस, खुले बाल, मांग में सिंदूर और सिर पर गॉगल लगाए ऐश्वर्या राय बेहद खूबसूरत दिख रही हैं। वहीं, उनकी बेटी आराध्या को देख लोग जमकर कमेंट्स कर रहे हैं।

 


किसी ने की आराध्या की तारीफ किसी ने मारे ताने
ऐश्वर्या राय को बेटी का हाथ थामकर चलते देख एक ने कमेंट किया- आखिर ये हमेशा अपनी बेटी का पकड़कर क्यूं चलती है। एक अन्य ने लिखा- कभी तो हाथ छोड़ दो उस लड़की का। एक बोला- ये तो करीना कपूर से भी ज्यादा प्रोटेक्टिव मदर है। एक ने आराध्या के लिए लिखा- इसका हेयर कट होना चाहिए, इसकी हेयर स्टाइल देख सिर चकरा जाता है। एक ने आराध्या की हाईट पर कमेंट करते हुए लिखा- देखों आराध्या की हाईट, शानदार। एक बोला - अभी तो आराध्या 11 साल की है और उसकी हाईट काफी अच्छी है। एक ने ऐश्वर्या राय की तारीफ में लिखा- ऐश्वर्या हमेशा ग्रेसफुल दिखती है। एक ने सवाल पूछा- क्या ये लोग ऐश्वर्या राय का जन्मदिन मनाने जा रहे हैं।

 


4 साल बाद ऐश्वर्या राय नजर आई फिल्म में
आपको बता दें कि ऐश्वर्या राय हाल ही में रिलीज मणि रत्नम की फिल्म पोन्नियन सेल्वन 1 में नजर आईं थीं। करीब 4 साल बाद ऐश ने इस फिल्म से कमबैक किया था। 500 करोड़ के बजट में इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर धमाल मचाया था। साउथ के साथ ही फिल्म को हिंदी बेल्ट में भी रिस्पॉन्स मिला। वहीं, वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर तो फिल्म ने जमकर कलेक्शन कहा किया। कहा जाता है कि फिल्म ने करीब 480 करोड़ की कमाई की थी। इस साल सबसे ज्यादा कमाई करने वाली 6 फिल्मों में एक पोन्नियन सेल्वन 1 भी है। आपको बता दें कि इस फिल्म के दूसरे पार्ट की शूटिंग भी जल्दी ही शुरू होगी। 

 


- ऐश्वर्या राय के पास फिलहाल किसी बॉलीवुड फिल्म का ऑफर नहीं है। वे आखिरी बार 2018 में आई फिल्म फन्ने खां में नजर आई थी। अनिल कपूर और राजकुमार राव के साथ वाली ये फिल्म फ्लॉप साबित हुई थी। इस साल वे महज एक ही फिल्म पोन्निनय सेल्वन 1 में नजर आई। फिल्म में बड़ी संख्या में साउथ स्टार्स हैं।

 

ये भी पढ़ें
बहनोई की बर्थडे पार्टी में पिचके गाल और बीमार दिखे सलमान खान, SEXY पलक तिवारी ने लूटी महफिल, PHOTOS

जब सरेआम एक-दूसरे के बाल नोंच लिए थे रवीना टंडन- करिश्मा कपूर ने, 1 शख्स की मोहब्बत में कर बैठी ऐसा

MMS कांड वाली अंजली अरोड़ा का दिवाली लुक बर्दाश्त नहीं कर पाए लोग, बोले-अब सती सावित्री मत बन

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

SRK के रेस्टोरेंट में Alia और Ranbir Kapoor का डांस, वायरल हो रहा ये वीडियो
Dhurandhar बनी देश की तीसरी सबसे कमाऊ फिल्म, ये 2 फ़िल्में BO पर असली चुनौती!