
एंटरटेनमेंट डेस्क. हाल ही में खबर आई थी कि फिल्म प्रोजेक्ट के (Project K) के शूटिंग सेट पर दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की तबीयत खराब हो गई और उन्हें आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया था। रिपोर्ट्स की मानें तो दीपिका का हार्ट रेट अचानक बढ़ गया था और उन्हें हैदराबाद के कमिनेनी अस्पताल में एडमिट कराना पड़ा था। लेकिन फिल्म के प्रोड्यूसर अश्विनी दत्ता ने दीपिका की तबीयत खराब होने और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराने की बात को अफवाह बताया है। उन्होंने बताया कि दीपिका हैदराबाद में फिल्म प्रोजेक्ट के की शूटिंग कर रही थी और उनकी तबीयत एकदम ठीक है। उनकी तबीयत नहीं बिगड़ी थी बल्कि वे रेग्युलर हेल्थ चेकअप कराने कई थी क्योंकि हाल ही में वे कोविड 19 से उभरी थी।
दीपिका पादुकोण ने कहीं थी ये बात
डेकन क्रानिकल को दिए एक इंटरव्यू में दीपिका पादुकोण ने बताया था- पहले मुझे कोरोना हुआ था, लेकिन ठीक होने के बाद मैं यूरोप गई थी और फिर वहां से वे सीधे शूटिंग सेट पर पहुंच गई। ट्रैवल की वजह से शायद बीपी ऊपर-नीचे हुआ और मैं रेग्लुलर चेकअप कराने के लिए अस्पताल गई थी, बाकी सब ठीक है। आपको बता दें कि दीपिका के हाथ में इस वक्त 3 फिल्में है। प्रोजेक्ट के वे साउथ सुपरस्टार प्रभास के साथ काम कर रही है। इस फिल्म की शूटिंग हैदराबाद में चल रही है। हाल ही में खबर आई थी कि शूटिंग सेट पर प्रभास और दीपिका के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। खबरों की मानें तो दीपिका के नखरों की वजह से प्रभास को काम करना मुश्किल हो रहा है। बता दें कि ये फिल्म 2023 में रिलीज होगी।
शाहरुख खान-ऋतिक रोशन के साथ फिल्में
बता दें कि दीपिका पादुकोण यशराज के बैनर तले बन रही फिल्म पठान में शाहरुख खान के साथ नजर आएंगी। इस फिल्म मे जॉन अब्राहम भी नजर आएंगे। कुछ महीने पहले इस फिल्म का टीजर आया था, जिसमें बताया गया था कि ये फिल्म जनवरी 2023 को रिलीज होगी। इसके अलावा वे ऋतिक रोशन के साथ फिल्म फाइटर में नजर आएंगी। इस फिल्म में दीपिका एक्शन मोड में नजर आएंगी। वे मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग भी ले रही है। वहीं, सामने आ ही रिपोर्ट्स की मानें तो दीपिका, रणबीर कपूर की फिल्म ब्रह्मास्त्र में नजर आएंगी।
स्लिम फिगर और चेहरे पर ग्लो बनाए रखने के लिए अपनाएं शिल्पा शेट्टी का योगा रुटीन, जानें क्या है खास
CID के ACP प्रद्युमन को है काम की तलाश, इस एक्ट्रेस ने तो सोशल मीडिया पर लगाई थी रोल की गुहार
Unseen Photo: एक फ्रेम में धर्मेंद्र की फैमिली, क्या आप पहचान सकते हैं इसमें बॉबी और सनी देओल को ?
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।