- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- Yoga Day: 5 रिजॉर्ट जहां मन की शांति और सुकून पाने जाते हैं बॉलीवुड सेलेब्स, मिलती है ऐसी लग्जरी सुविधा
Yoga Day: 5 रिजॉर्ट जहां मन की शांति और सुकून पाने जाते हैं बॉलीवुड सेलेब्स, मिलती है ऐसी लग्जरी सुविधा
एंटरटेनमेंट डेस्क. 21 जून को इंटरनेशनल योगा डे (International Yoga Day 2022) मनाया जाता है। इस दिन आमजन से लेकर सेलिब्रिटीज तक अपने-अपने योग टिप्स भी शेयर करते है। यूं तो ज्यादातर लोग योग करके खुद को फिट रखने की कोशिश करते है लेकिन बॉलीवुड इंडस्ट्री में ऐसे कई सेलेब्स है, जो सबसे ज्यादा योग पर ही भरोसा करते है और इसी के जरिए खुद एनर्जेटिक बनाए रखते है। इसके अलावा कई बार सेलेब्स शूटिंग और हैटिक शेड्यूल से ब्रेक लेकर ऐसी जगहों पर जाना पसंद करते है, जहां आत्मा की शांति, सुकून और उनकी बॉडी को एनर्जी मिल सके। आपको बता दें कि देश में ऐसी 5 जगह जहां ज्यादा से ज्यादा सेलेब्स जाना पसंद करते है। यह जगहें लग्जरी सुविधाओं से भी लेस हैं। नीचे पढ़ें इन वेलनेस रिट्रीट के बारे में...

बता दें कि हरी-भरी वादियों में बसे ये वेलनेस रिट्रीट में करीना कपूर, सैफ अली खान, विद्या बालन, करिश्मा कपूर, अक्षय कुमार, सोनाक्षी सिन्हा, सारा अली खान सहित कई सेलेब्स जाते है। यहां उन्हें डिटॉक्स, फिटनेस, स्पा के अलावा योग जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाती है।
आत्मांतन - पुणे
पहाड़ियों पर बसा लग्जरी वेलनेस रिजॉर्ट आत्मांतन में हर साल कई सेलेब्स यहां शांति के कुछ पल बिताने आते है। ये रिजॉर्ट मुंबई और पुणे के बीच स्थित है। यहां पहुंचने वाले सेलेब्स को कई वेलनेस प्रोग्राम जैसे योग, डिटॉक्स, फिटनेस और स्पा मुहैया कराए जाते है। यहां अक्सर करिश्मा कपूर, सोनाक्षी सिन्हा, भूमि पेडनेकर जैसे पहुंचते है।
अरैया - पालमपुर
हिमाचल प्रदेश की कांगड़ा घाटी में स्थित अरैया में भी आने वाले सेलेब्स को कई लग्जरी सुविधाएं दी जाती है। सेलेब्स यहां रहकर अरैया की आयुर्वेदिक, वेस्टर्न ट्रीटमेंट, स्पा और योग सर्विस प्राप्त करते है और खुद को रिलैक्स फील करते है। करीना कपूर और सैफ अली खान अपनी बिजी शेड्यूल से वक्त निकालकर अक्सर यहां जाते रहते है। यहां पहुंचने वाले सेलेब्स नेचर के साथ भी वक्त बिताते है।
आनंदा- ऋषिकेश
ये हिमालयन रिजॉर्ट अपनी सर्विस और आसपास फैली खूबसूरत वादियों के लिए दुनियाभर में फेमस है। यहां पर सेलेब्स को हेल्थ ट्रीटमेंट, आयुर्वेदिक, स्पा और योग जैसी सुविधाएं मुहैया कराई जाती है। यहां पर सेलिब्रिटीज के लिए अक्सर हेल्थ प्रोग्राम भी आयोजित किए जाते है। आपको बता दें कि अनुष्का शर्मा, विराट कोहली, काजोल, तनीषा मुखर्जी अक्सर यहां विजिट करते है। इनके अलावा हॉलीवुड सेलेब्स जैसे ओपरा विनफ्रे और केट विंसलेट भी पहुंचते है। आपको बता दें कि कभी ये जगह गढ़वाल के महाराज का रेसिडेंस हुआ करता था।
द लॉज एट वाह - देवग्रान
ये एक ईको फ्रेंडली होमस्टे है, जहां चाय के बगान है। यहां पर नेचुरल ट्रेल्स, योग सेशन्स भी दिए जाते है। हिमालच की वादियों में बसे इस रिट्रीट में विद्या बालन अक्सर पति सिद्धार्थ रॉय कपूर के साथ आती है। इनके अलावा करीना कपूर और सैफ अली खान भी यहां आना पंसद करते है। हेल्द सेशन्स के अलावा यहां यूनिक चाय भी सर्व की जाती है।
हिल्टन शिलिम एस्टेट रिट्रीट एंड स्पा - शिलिम
पहाड़ों के बीच करीब 320 एकड़ में फैले ये रिट्रीट मुंबई के करीब है। यह ऐसा वेलनेस सेंटर है, जहां योग, ध्यान, स्पा और मेडिटेशन के साथ खाना बनाना भी सिखाया जाता है। यहां पर्सनलाइस्ड वेलनेस प्रोग्राम्स भी ऑफर्स किए जाते है। ट्विंकल खन्ना, अक्षय कुमार, मलाइका अरोड़ा और सारा अली खान जैसे सेलेब्स अक्सर यहां रिलैक्स करने पहुंचते है।
ये भी पढ़ें
स्लिम फिगर और चेहरे पर ग्लो बनाए रखने के लिए अपनाएं शिल्पा शेट्टी का योगा रुटीन, जानें क्या है खास
कम कपड़ों में योगा करवाते हैं ये योगगुरु, 40 डिग्री तापमान में कुछ इस अंदाज में देते हैं ट्रेनिंग
CID के ACP प्रद्युमन को है काम की तलाश, इस एक्ट्रेस ने तो सोशल मीडिया पर लगाई थी रोल की गुहार
Unseen Photo: एक फ्रेम में धर्मेंद्र की फैमिली, क्या आप पहचान सकते हैं इसमें बॉबी और सनी देओल को ?
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।