मेरी तो जिंदगी ही चली गई.. कहते हुए Raju Srivastav की प्रेयर मीट में फूट-फूटकर रोई पत्नी शिखा, VIDEO

Published : Sep 26, 2022, 09:47 AM ISTUpdated : Sep 26, 2022, 09:58 AM IST
मेरी तो जिंदगी ही चली गई.. कहते हुए Raju Srivastav की प्रेयर मीट में फूट-फूटकर रोई पत्नी शिखा, VIDEO

सार

राजू श्रीवास्तव की प्रेयर मीट का आयोजन किया गया। इस मौके पर बड़ी संख्या में सेलेब्स कॉमेडियन को श्रद्धांजलि देने पहुंचे। कुछ फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है। एक वीडियो में राजू की पत्नी शिखा से जुड़ा, जिसमें वे काफी इमोशनल नजर आ रही है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. रविवार को मुंबई में कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastav) की प्रेयर मीट का आयोजन किया गया। उन्होंने श्रद्धांजलि देने बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। हालांकि, इस दौरान बॉलीवुड इंडस्ट्री से जुड़ा एक भी सुपरस्टार इस मौके पर नजर नहीं आया। प्रेयर मीट में कपिल शर्मा, भारती सिंह, जॉनी लिवर, सुनील पाल, कीकू शारदा, शैलेश लोढ़ा, नीतिन मुकेश सहित कई सेलेब्स नजर आए। पति की प्रेयर मीट में पत्नी शिखा श्रीवास्तव पूरी तरह से टूटी नजर आई। प्रेयर मीट से जुड़े यूं तो कई फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया वारल हो रहे है, लेकिन इनमें से एक वीडियो बहुत ज्यादा वायरल हो रहा है, जिसमें शिखा पति राजू को याद कर फूट-फूटकर रोती नजर आ रही है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि वह कह रही है कि मेरी तो जिंदगी ही चली गई।


प्रेयर मीट में खुद पर काबू नहीं रख पाई शिखा श्रीवास्तव
राजू श्रीवास्तव की प्रेयर मीट से जुड़ा एक वीडियो करण कुंद्रा ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इसमें देखा जा सकता है कि पत्नी शिखा से दो शब्द कहने को कहा जाता है। वे माइक पकड़कर कहती है- क्या बोलूं,बोलने को कुछ नहीं रह गया है, मेरी तो जिंदगी चली गई। सब लोगों ने बहुत प्रेयर की, डॉक्टर्स ने अपनी पूरी कोशिश की। हम सबने बहुत कोशिश की लेकिन सबको हंसाया है और ऊपर जाकर वहां भी सबको हंसा रहे होंगे। वहां भी हंसाएं सबको। खुश रहें, शांति से रहें। आप सभी का शुक्रिया। सब लोगों ने बहुत सपोर्ट किया है। हमारी स्ट्रेंथ बने, हमारे पिलर बने, सबको बहुत-बहुत धन्यावाद। ये कहते हुए वह बीच-बीच में फूट-फूटकर रोती नजर आई। इस दौरान पास खड़ी बेटी अंतरा ने मां शिखा को संभाला। 


43 दिन लड़े जिंदगी और मौत से
आपको बता दें कि राजू श्रीवास्तव को 10 अगस्त को दिल्ली की एक होटल ते जिम में वर्क आउट करते वक्त दिल का दौरा पड़ा था। उन्हें आनन-फानन में दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया था। राजू 43 दिन तक जिंदगी और मौत से लड़ते रहे। इलाज के दौरान उन्हें बीच-बीच में होश भी आया था, लेकिन आखिरकार वह दुनिया को अलविदा कह गए। उनका अंतिम संस्कार 22 सितंबर को दिल्ली के निगमबोध घाट पर किया गया था। इस मौके पर हजारों की संख्या में फैन्स और सेलेब्स उन्हें विदाई देने पहुंचे। वहीं, कई स्टार्स ने उन्हें सोशल मीडिया के जरिए भी विदााई दी।

 

ये भी पढ़ें
इस एक्टर के काले कोट ने मचाया था ऐसा बवाल आत्महत्या करने लगी थी लड़कियां, फिर लेना पड़ा था 1 फैसला

500 Cr की PS 1 में काम करने ऐश्वर्या राय को मिले इतने रुपए, जानें FEES के मामले में कौन सबसे आगे

बेटों को गोद में उठाने सैफ अली खान का निकला दम तो बिना मेकअप घर के कपड़ों में घूमने निकली करीना कपूर

चंकी पांडे की बर्थडे पार्टी में सितारों का मेला, सलमान-SRK का बेटा तक आए नजर, सेक्सी दिखी इस एक्टर की बीवी

10 साल से एक भी HIT नहीं दे पाए सनी देओल, 11 फिल्मों में किया काम, सबकी सब सुपर FLOP

PREV

Recommended Stories

2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च हुए ये 10 टॉपिक, धर्मेंद्र भी लिस्ट में शामिल
2025 के Top 10 डायरेक्टर की लिस्ट आई सामने, शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन खान ने बनाई जगह