कम नहीं हो रहा राखी सावंत-शर्लिन चोपड़ा का झगड़ा, एक-दूसरे के खिलाफ दर्ज किया केस, लगाए गंभीर आरोप

राखी सावंत और शर्लिन चोपड़ा के बीच चल रही लड़ाई कम नहीं हो रही है। अब तो दोनों एक-दूसरे के खिलाउ आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल कर रही है। हाल ही में दोनों ने एक-दूसरे खिलाफ पुलिस में केस फाइल करवाया है। 

एंटरटेनमेंट डेस्क.  राखी सावंत (Rakhi Sawant) और शर्लिन चोपड़ा (Sherlyn Chopra) के बीच झगड़ा कम होने के नाम ही नहीं ले रहा है। पुलिस की मानें तो बुधवार को दोनों ने आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल करने का आरोप लगाते हुए एक-दूसरे के खिलाफ केस दर्ज करवाया है। मुंबई पुलिस का कहना है कि शर्लिन की शिकायत पर राखी और वकील फाल्गुनी ब्रह्मभट्ट के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। मुंबई पुलिस ने बताया कि शिकायतकर्ता का आरोप है कि इन दोनों ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उनका एक आपत्तिजनक वीडियो दिखाया और गंदी भाषा का इस्तेमाल किया। रिपोर्ट्स की मानें तो राखी ने भी शर्लिन के खिलाफ मुंबई के ओशिवारा थाने में केस दर्ज कराया है। राखी कहा कि शर्लिन ने अपने वीडियो में उन पर ब्वॉयफ्रेंड बदलने का आरोप लगाया था। राखी ने पुलिस को बताया कि शर्लिन ने 6 नवंबर को यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर एक वीडियो अपलोड किया था, जिसमें शर्लिन ने उनके खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की और गलत भाषा का इस्तेमाल किया था।


ऐसे शुरू हुआ दोनों के बीच विवाद
आपको बता दें कि आखिर शर्लिन चोपड़ा और राखी के बीच विवाद कैसे शुरू हुआ था। दरअसल, शर्लिन ने मीटू के आरोपी साजिद खान की बिग बॉस में एंट्री होने पर नाराजगी जताई थी। उन्होंने कहा था- ऐसे लोगों को बिग बॉस के घर में नहीं जाने देना चाहिए, जिसने महिलाओं का यौन शोषण किया हो। इतना ही नहीं शर्लिन ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट पर भी लिखा था- हमारी लड़ाई यौन शोषण करने वालों के खिलाफ है। न्याय की गुहार लगाना हमारा संवैधानिक अधिकार है और ये हक हमसे कोई नहीं छिन सकता। ये बात हमारे आरोपियों की बहने सुन लें और समझ लें। शर्लिन की ये पोस्ट तब आई जब राखी ने उनके खिलाफ मुंबई के ओशिवारा पुलिस स्टेशन में अपमानजनक टिप्पणी करने के लिए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। राखी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि शर्लिन के इस बयान से उनकी पर्सनल लाइइ काफी प्रभावित हुई है क्योंकि उनके ब्वॉयफ्रेंड ने उनसे सवाल करना शुरू कर दिए हैं।

Latest Videos


राखी सावंत ने कही ये बात
राखी सावंत ने मीडिया से बात करते हुए कहा- मुझे यह कहते हुए बहुत दुख हो रहा है कि मेरे बारे में उसके द्वारा की गई टिप्पणियों के कारण मेरे जीवन में उथल-पुथल मच गई है। उसकी वजह से मेरे ब्वॉयफ्रेंड ने मुझसे पूछा है कि शर्लिन जो कह रही है क्या उसमें कोई सच्चाई है, क्या सच में मेरे 10 ब्वॉयफ्रेंड हैं। वो बस आई और मीडिया में जो कुछ भी कहना चाहती थी कह दिया और भुगतना मुझे पड़ रहा है। बता दें कि शर्लिन, जिन्होंने पहले #MeToo के आरोपी साजिद खान के खिलाफ पुलिस शिकायत दर्ज की थी, ने हाल ही में साजिद और राज कुंद्रा के समर्थन में आने के लिए राखी के साथ जबरदस्त बहस भी की। वहीं, राज कुंद्रा ने आरोप लगाया है कि शर्लिन स्ट्रीमिंग साइट ओनली फैन्स पर गंदगी फैला रही है। उन्होंने एक ट्वीट भी किया। 

 

ये भी पढ़ें
करोड़ों में है इन 9 फिल्मों का VFX बजट, TOP लिस्ट में है ये 2 धांसू मूवी, जानें बाकियों का खर्चा

600 Cr की आदिपुरुष के कारण बिगड़ा प्रभास की Salaar का गणित, इसलिए फेल हुई मेकर्स की प्लानिंग

DISASATER साबित हुआ इन 7 स्टार किड्स जोड़ियों का बॉलीवुड डेब्यू, BOX OFFICE पर हर एक की हुई बुरी गत

इन 7 फिल्मों से शाहरुख खान की हीरोइन बनी BOX OFFICE क्वीन, कमाई इतनी बन जाए RAM SETU जैसी 10 मूवी

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
Delhi Election से पहले BJP ने जारी की केजरीवाल सरकार के खिलाफ चार्जशीट
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025