
मुंबई. एक बार फिर एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री पटरी पर आ गई है। कोरोना महामारी की वजह से रूके काम दोबारा शुरू हो गए है। फिल्म स्टार्स अपनी अपकमिंग फिल्मों की शूटिंग में बिजी है। इसी बीच रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) की उस फिल्म के सेट से एक वीडियो लीक हुआ है, जिसका अभी नाम भी तय नहीं है। डायरेक्टर लव रंजन (Luv Ranjan) की इस फिल्म से दोनों का एक डांस सीक्वेंस का क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ये वीडियो फिल्म के एक गाने के रिहर्सल का बताया जा रहा, जिसमें दोनों ट्रेडिशनल लुक में नजर आ रहे हैं। आपको बता दें कि लव रंजन की इस अनाम फिल्म की शूटिंग इन दिनों दिल्ली में चल रही है। मीडिया में आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो ये फिल्म 8 मार्च 2023 को रिलीज होगी। बता दें कि हाल ही में फिल्म की शूटिंग से ब्रेक लेकर लव रंजन शादी के बंधन में बंधे थे।
कुछ ऐसा है डांस वीडियो
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है इस वीडियो में देखा जा सकता है कि श्रद्धा कपूर ने पीले रंग की साड़ी कैरी कर रखी है। वे तेजी से आगे बढ़ रही है उन्हें अपनी तरफ आता देख रणबीर कपूर पीछे हटते नजर आता है और अपने दोस्तों पर गिर जाते हैं। इसके बाद कैमरे की लोकेशन चेंज हो जाती है। इसमें देखे जा सकता है कि इस डांस सीक्वेंस में कई आर्टिस्ट डिफरेंट कलर के कपड़ें पहन डांस करते नजर आ रहे हैं। सामने आए वीडियो को देखकर ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये गाना किसी पुरानी हवेली में शूट किया जा रहा है। इसके लिए भव्य सेट तैयार किया गया है। ये गाना किस सीन के लिए शूट हो रहा है, जिसकी जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है।
- रिपोर्ट्स की मानें तो लव रंजन की ये एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है। इस फिल्म के प्रोड्यूसर बोनी कपूर है। इतना ही नहीं बोनी इस फिल्म के जरिए एक्टिंग की दुनिया में भी कदम रख रहे हैं। सामने आ रही खबरों की मानें तो वे फिल्म रणबीर के पिता और डिंपल कपाड़िया मां का रोल प्ले कर रही है। बात लव रंजन के वर्कफ्रंट की करें तो उन्होंने प्यार का पंचनामा और सोनू के टीटू की स्वीटी जैसी फिल्मों का डायरेक्शन किया है।
- बात रणबीर कपूर के वर्कफ्रंट की करें तो वे लंबे समय से किसी फिल्म में नजर नहीं आए हैं। वे डेविल, अंदाज अपना-अपना 2, शमशेरा, ब्रह्मास्त्र और एनिमल जैसी फिल्मों में नजर आएंगे। वहीं, श्रद्धा कपूर की बात करें तो वे चालबाज इन लंदन, स्त्री 2 जैसी फिल्मों में नजर आएंगी। लंबे समय से श्रद्धा भी किसी फिल्म में दिखाई नहीं दी है।
ये भी पढ़ें
इस हीरोइन पर इस कदर फिदा था ये विदेशी, सबकुछ छोड़ आ गया इंडिया, फिर ऐसे बना बॉलीवुड का विलेन
बॉलीवुड से अचानक गायब हो गईं 90 के दशक की ये 10 खूबसूरत हीरोइनें, जी रहीं गुमनामी की जिंदगी
ग्रे बिकिनी में TV की नागिन Mouni Roy का कातिलाना अंदाज देख आहें भर रहे लोग, देखें PHOTOS
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।