Prithviraj के बाद YRF ने अनाउंस की Ranbir Kapoor की फिल्म Shamshera की रिलीज डेट, इस दिन होगी रिलीज

यशराज की फिल्म शमशेरा की रिलीज अनाउंस की गई। ट्विटर पर फिल्म का टीजर रिलीज किया गया है और साथ ही बताया गया है कि फिल्म इसी साल 22 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म में रणबीर कपूर, वाणी कपूर और संजय दत्त लीड रोल में है।

मुंबई. यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी अक्षय कुमार (AKshay Kumar) और मानुषी छिल्लर (Manushi Chhillar) की फिल्म 'पृथ्वीराज' (Prithviraj) की रिलीज डेट गुरुवार को घोषित की गई। वहीं, शुक्रवार को यशराज की ही फिल्म शमशेरा की रिलीज अनाउंस की गई। यशराज फिल्म्स के ट्विटर हैंडल पर फिल्म का टीजर रिलीज किया गया है और साथ ही बताया गया है कि फिल्म इसी साल 22 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म में रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor), वाणी कपूर (Vaani Kapoor) और संजय दत्त  (Sanjay Dutt) लीड रोल में है। सामने आए टीजर में सबसे पहले संजय दत्त दिखाई दे रहे हैं जो कहते हैं- ये कहानी है उसकी, जो कहता था कि गुलामी किसी की अच्छी नहीं होती- न गैरों की न ही अपनों की। वहीं, वाणी कहती है - ये कहानी है उसकी जिसे बाप की विरासत में आजादी का सपना मिला। इसके बाद रणबीर अंधेरे में बैठे नजर आते हैं और कहते हैं- मगर आजादी तुम्हें कोई देता नहीं, आजादी छीनी जाती है। कर्म से डकैत, धर्म से आजाद।


3 भाषाओं में रिलीज होगी फिल्म
आपको बता दें कि डायरेक्टर करण मल्होत्रा की ये फिल्म 3 भाषाओं में यानी हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज होगी। ये फिल्म आजादी से पहले के समय के एक डकैट की कहानी है, रणबीर कपूर फिल्म में लीड रोल में होंगे। वे फिल्म में एक डकैत के रोल में नजर आएंगे। पहले ये फिल्म इसी साल 18 मार्च को रिलीज होने वाली थी लेकिन कोरोना के चलते इसे पोस्टपोन कर दिया गया। वर्कफ्रंट की बात करें तो रणबीर जल्द ही अयान मुखर्जी (Ayan Mukherjee) की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में नजर आने वाले हैं। फिल्म में इनके अलावा अमिताभ बच्चन, डिंपल कपाड़िया, नागार्जुन अक्किनेनी और मौनी रॉय भी काम कर रहे हैं। इसके अलावा वे एनिमल जैसी फिल्मों में भी नजर आएंगे।

Latest Videos


- बता दें कि यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी पृथ्वीराज 10 जून को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। मूवी जनवरी में ही रिलीज होने वाली थी लेकिन कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए इसे पोस्टपोन कर दिया गया था। फिल्म में अक्षय कुमार पृथ्वीराज के किरदार में नजर आएंगे। वहीं, संजय दत्त काका कन्ह और सोनू सूद महाकवि चंदबरदाई का रोल प्ले करेंगे। पूर्व मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर इस फिल्म से बॉलिवुड में डेब्यू कर रही हैं। वो इस मूवी में संयोगिता के किरदार में नजर आएंगी। 

 

ये भी पढ़ें
क्या तलाकशुदा और बेटियों की मां होने के कारण नहीं मिल रहा इस हीरोइन को काम, झेल चुकी है मेंटल हैरेसमेंट

कभी इस बीमारी से परेशान थी गहराइयां की Deepika Padukone, ये स्टार्स भी हो चुके है इसका शिकार

Gehraiyaan Review: धीमी है फिल्म की रफ्तार लेकिन एक बार फिर Deepika Padukone ने दिखाया दम, हो रही तारीफ

Tina Munim Birthday: जब Sanjay Dutt का खौफनाक रूप देख सदमे में आ गई थी हीरोइन, फिर लिया था ये फैसला

54 की Madhuri Dixit ने टाइट ड्रेस में दिए पोज, उधर बेटी संग Shilpa Shetty को सड़क पर चलना हुआ मुश्किल

Tina Munim Birthday:टीना मुनीम की इस अदा पर फिदा हो गए थे Anil Ambani, ब्लैक साड़ी में देखते ही दे बैठे थे दिल

Promise Day 2022: बॉलीवुड की वो 7 फिल्में जिसमें सनम बेवफा हो गया, अमिताभ से लेकर ऐश्वर्या तक के नाम शामिल

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना
तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM