काश पापा 'शमशेरा' देखने जिंदा होते, ऋषि कपूर को याद भावुक हुए रणबीर, बताया क्या चाहते थे डैड

रणबीर कपूर और संजय दत्त की मोस्ट अवेटेड फिल्म शमशेरा का ट्रेलर आज यानी शुक्रवार 24 जून को रिलीज किया जाएगा। बता दें कि ये फिल्म 22 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की फिल्म शमशेरा (Shamshera) का ट्रेलर शुक्रवार को रिलीज हो रहा है। यशराज फिल्म्स (Yashraj Films) के बैनर तले बनी इस फिल्म का टीजर दो दिन पहले ही रिलीज किया गया था, जिसे देखकर लोगों के रोंगटे खड़े हो गए थे। फिल्म में रणबीर का जो लुक दिखाया गया है, वो उनका अब तक का सबसे हटकर लुक है। कहा जा रहा है कि इस फिल्म के लिए उन्होंने काफी मेहनत की है। वहीं, फिल्म की रिलीज डेट नजदीक आ रही है और रणबीर अपने पापा ऋषि कपूर  (Rishi Kapoor) को मिस कर रहे है। हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया कि यदि उनके पापा जिंदा होते तो वे उनका शमशेरा का लुक देखकर काफी खुश होते। उन्होंने बताया- डैड हमेशा चाहते थे कि मैं कोई ऐसा किरदार निभाऊं, जो दर्शकों से जुड़ सके। बता दें कि फिल्म अगले महीने की 22 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। 


ईमानदारी से की आलोचना- रणबीर कपूर
रणबीर कपूर ने बताया कि उनके डैड ऋषि कपूर हमेशा उनके काम की आलोचना पूरी ईमानदारी से करते थे। अगर उन्हें मेरा काम पसंद आता था तो तारीफ करते थे और नहीं आता था तो आलोचना भी करते थे। वैसे, आपको बता दें कि रणबीर के उनके पापा के साथ रिश्ते ज्यादा अच्छे नहीं रहे है। कहा जाता है कि लंबे समय तक वे अपने मां-बाप का घर छोड़ अलग रहे है। हालांकि, वक्त के साथ-साथ बाप-बेटे के बीच दूरियां मिटी। जब रणबीर की फिल्म संजू आई तो उसमें अपने बेटे रणबीर का काम देखकर ऋषि काफी कुछ हुए थे और उन्होंने तारीफ भी की थी। बता दें कि 2020 में कैंसर की वजह से ऋषि दुनिया छोड़कर चले गए।

Latest Videos


शमशेरा में डकैत बने है रणबीर कपूर
आपको बता दें कि डायरेक्टर करण मल्होत्रा की फिल्म शमशेरा में रणबीर कपूर एक डकैत का किरदार निभाते नजर आएंगे। फिल्म से सामने आए उनके लुक और टीजर में उनकी अदाकारी देखकर सभी के रोंगटे खड़े गए थे। फिल्म में उनके साथ संजय दत्त और वाणी कपूर लीड रोल में है। शमशेरा में संजय का किरदार भी काफी खौफनाक है। वे एक अंग्रेज जनरल पुलिस का रोल प्ले कर रहे है, वहीं वाणी का किरदार एक नाचने वाली का है। 

 

ये भी पढ़ें

वो हीरोइन जिसकी वजह से आपस में भिड़ गए थे कपूर खानदान के ये बाप-बेटे, एक-दूसरे से करने लगे थे नफरत

इस गंभीर बीमारी का शिकार है कपिल शर्मा की ऑनस्क्रीन की पत्नी, क्या काजोल के भाई को कर रही है डेट?

ये है अक्षय कुमार की रियल बहन अलका भाटिया, जिसने 40 की उम्र में की थी 15 साल बड़े शख्स से शादी

अक्षय कुमार के सिर फोड़ा सम्राट पृथ्वीराज के फ्लॉप होने का ठीकरा, मेकर्स ने लगाए ऐसे-ऐसे आरोप

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
कौन है 12 साल की सुशीला, सचिन तेंदुलकर ने बताया भविष्य का जहीर खान, मंत्री भी कर रहे सलाम
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़
Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December