पहले डेटिंग फिर शादी और अब तलाक, Rapper Raftaar तोड़ रहे पत्नी से रिश्ता, फाइल किया डिवोर्स केस

Published : Jun 24, 2022, 08:26 AM IST
पहले डेटिंग फिर शादी और अब तलाक, Rapper Raftaar तोड़ रहे पत्नी से रिश्ता, फाइल किया डिवोर्स केस

सार

सामने आ रही खबरों की मानें को रैपर रफ्तार अपनी पत्नी कोमल वोहरा से तलाक ले रहे है। कपल ने 2020 में तलाक का केस फाइल किया था, जो इस साल अक्टूबर में फाइनल हो जाएगा।

एंटरटेनमेंट डेस्क. सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) के भाई-भाभी की तलाक की खबरों के साथ एक और कपल के डिवोर्स लेने की जानकारी सामने आ रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो रैपर रफ्तार (Rapper Raftaar) पत्नी कोमल वोहरा (Komal Vohra) से तलाक ले रहे है। खबर है कि दोनों ने तलाक के लिए अर्जी भी डाल दी है। आपको बता दें कि दोनों की शादी को करीब 6 साल हुए है। रैपर रफ्तार का असली नाम दिलिन नायर है और उन्होंने 2016 में कोमल से शादी की थी। शादी के पहले दोनों ने एक-दूसरे को करीब 5 साल तक डेट किया था। दोनों की पहली मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड के जरिए हुई थी। दोनों में पहले दोस्ती हुई और एक-दूसरे को डेट करना शुरू कर दिया। बता दें कि कपल लंबे समय से अलग रहा है। 


2020 में दी थी तलाक की अर्जी
सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों लंबे समय से एक-दूसरे से अलग रह रहे है और कहा जा रहा है कि दोनों का इस साल अक्टूबर में तलाक फाइनल हो जाएगा। कपल ने 2020 में तलाक के लिए अर्जी दी थी लेकिन कोरोना लॉकडाउन की वजह से इस पर कोई सुनवाई नहीं हो सकी। बता दें कि कपल की मुलाकात 2011 में हुई थी और 2016 में दोनों शादी के बंधन में बंधे थे। शादी के बाद रफ्तार ने सोशल मीडिया पर फोटो शेयर लिखा था- मैंने सोलमेट से शादी की। लेकिन अब दोनों ने एक-दूसरे को सोशल मीडिया पर अनफॉलो कर दिया है। 


इंटीरियर डिजाइनर है कोमल वोहरा
बता दें कि कोमल वोहरा एक इंटीरियर डिजाइनर है। वे करन और कुणाल वोहरा की बहन है, जिन्होंने जिंदगी की महक और ब्रह्मराक्षस जैसे शोज में काम किया है। बात रफ्तार की करें तो उन्होंने 2019 में रियलिटी शो हसल, डांस इंडिया डांस और रोडीज को जज करना शुरू किया। रोडीज के तीन सीजन में उन्हें एक गैंग लीडर के रूप में देखा गया था। हालांकि, रोडीज का हिस्सा होने के दौरान उन्होंने पहले से हुए कुछ पर्सनल कमिटमेंट की वजह से इस बीच में ही छोड़ दिया था। फिर उनकी जगह वरुण सूद शो में आए थे।  2015 में उन्होंने डांस रियलिटी शो झलक दिखला जा 8 में भाग लिया। बात रफ्तार के वर्कफ्रंट की करें तो उन्होंने हाल ही में आई नुसरत बरूचा की फिल्म जनहित में जारी का टाइटल ट्रैक गाया था। वे बुलेट राजा, फगली, अंधाधुन जैसी फिल्मों में भी अपनी आवाज का जादू चला चुके है। उन्होंने टीवी एक्ट्रेस सुरभि ज्योति के साथ एक म्यूजिक वीडियो में भी काम किया है।

 

ये भी पढ़ें

वो हीरोइन जिसकी वजह से आपस में भिड़ गए थे कपूर खानदान के ये बाप-बेटे, एक-दूसरे से करने लगे थे नफरत

इस गंभीर बीमारी का शिकार है कपिल शर्मा की ऑनस्क्रीन की पत्नी, क्या काजोल के भाई को कर रही है डेट?

ये है अक्षय कुमार की रियल बहन अलका भाटिया, जिसने 40 की उम्र में की थी 15 साल बड़े शख्स से शादी

अक्षय कुमार के सिर फोड़ा सम्राट पृथ्वीराज के फ्लॉप होने का ठीकरा, मेकर्स ने लगाए ऐसे-ऐसे आरोप

PREV

Recommended Stories

बंगाली सिनेमा के दिग्गज एक्टर कल्याण चटर्जी का निधन, 81 साल की उम्र में ली आखिरी सांस
2025 की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर, 9 हफ्ते से सरपट दौड़ रही, कर डाली बजट से 222 गुना कमाई