अपने खिलाफ नफरत से परेशान हुईं रश्मिका मंदाना, बोलीं- मुझे इस बात की कीमत चुकानी पड़ रही

रश्मिका मंदाना का कहना है कि जबसे उन्होंने करियर की शुरुआत की है, तभी से लगातार उनके खिलाफ नफरत उगली जा रही है।26 साल की एक्ट्रेस ने अपनी पोस्ट में बताया कि वे जो आज कर रही हैं, उन्हें सालों पहले कर देना चाहिए था।

एंटरटेनमेंट डेस्क. साउथ इंडियन एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) ने सोशल मीडिया पर एक लंबा-चौड़ा नोट लिखकर उन ट्रोलर्स को फटकार लगाई है, जो सालों से उन्हें ट्रोल करते आ रहे हैं। रश्मिका ने पोस्ट में अपना दर्द बयां किया है और कहा है कि वे सालों से अपने खिलाफ नफरत का माहौल देखती आ रही हैं और उनकी मानें तो उनके खिलाफ यह निगेटिविटी उनका दिल तोड़ती है और उनका मनोबल गिराती है।

करियर की शुरुआत से ही मिल रही नफरत

Latest Videos

रश्मिका ने अपनी पोस्ट में लिखा है, "कुछ चीजें मुझे पिछले कुछ दिनों या हफ़्तों या महीनों या हो सकता है कि सालों से परेशान कर रही हैं। अब मुझे लगता है कि इस बारे में बात करने का समय आ गया है। मैं सिर्फ अपने बारे में बात कर रही हूं, जो मुझे सालों पहले करना चाहिए था। जबसे मैंने अपने करियर की शुरुआत की है, तभी से मुझे काफी नफरत का सामना करना पड़ रहा है। ट्रोल्स और निगेटिविटी लोगों के लिए किसी पंचिंग बैग की तरह हैं। मैं जानती हूं कि मैंने जो जिंदगी चुनी है, यह उसकी कीमत है। मैं जानती हूं कि मैं हर किसी को पसंद नहीं हूं और मैं उम्मीद भी नहीं करती कि मुझे सभी लोग प्यार करें। इसका मतलब यह नहीं है कि अगर आपने मुझे स्वीकार नहीं किया है तो आप मेरे खिलाफ नफरत उगलें।"

मैं ही जानती हूं किस तरह काम करती हूं'

बकौल रश्मिका, "सिर्फ मैं ही जानती हूं कि आप सभी को खुश करने के लिए हर दिन किस तरह काम करती हूं। मुझे बस इस बात की परवाह है कि मेरे काम से आपको ख़ुशी महसूस होती है। मैं वाकई ऐसा करने की कोशिश कर रही हूं, जिन पर आपको और मुझे दोनों को गर्व हो। इंटरनेट पर मेरा मजाक उड़ाना, खासकर उन चीजों के लिए, जिनके बारे में मैंने कभी बात नहीं की, वाकई दिल तोड़ने वाला और मनोबल गिराने वाला है।"

'मेरे बारे में झूठे नैरेटिव फैलाए जा रहे हैं'

रश्मिका ने आगे लिखा है, "मुझे पता चला कि मैंने इंटरव्यू में जो कहा, वह मेरे ही खिलाफ हो रहा है। इंटरनेट पर मेरे बारे में झूठे नैरेटिव फैलाए जा रहे हैं, जो मेरे लिए और इंडस्ट्री से बाहर मेरे रिश्तों के लिए नुकसानदायक हो सकते हैं। मैं रचनात्मक आलोचना का स्वागत करती हूं, क्योंकि यह मुझे बेहतर से बेहतर बनने के लिए प्रेरित करेगी। लेकिन बेवजह की नफरत और निगेटिविटी का क्या मतलब है? लम्बे समय तक मुझे इसे नजरअंदाज करने को कहा गया। लेकिन यह और भी बदतर होता गया। इसके बारे में बात कर मैं किसी से जीतने की कोशिश नहीं कर रही हूं। मैं खुद को मिल रही नफरत के कारण एक इंसान के तौर पर बंद और मजबूर महसूस नहीं करना चाहती।"

'आपके प्यार के कारण ही यह कह पाई'

रश्मिका लिखती हैं, "यह कह रही हूं कि मैं आपके द्वारा मिले सम्मान और प्यार को पहचानती हूं और मंजूर करती हूं। आपके सतत प्यार और सपोर्ट ने मुझे आगे बढ़ाया है और अपनी बात रखने का साहस दिया है। मेरे पास अपने आसपास के लोगों, जिनके साथ मैंने अब तक काम किया है और जिनसे मैं हमेशा एडमायर होती हूं,  के लिए सिर्फ प्यार है। मैं लगातार कड़ी मेहनत और बेहतर काम करती रहूंगी। क्योंकि जैसा कि मैंने कहा कि आपकी ख़ुशी में ही मेरी ख़ुशी है। सभी के प्रति दयालू रहें। हम अपना बेहतरीन देने की कोशिश कर रहे हैं।"

2022 में तीन फिल्मों में नजर आईं रश्मिका

रश्मिका मंदाना ने यह खुलासा नहीं किया कि आखिर वे किस बात से परेशान हैं। खैर, वर्क फ्रंट की बात करें तो रश्मिका 2022 में अब तक तीन फिल्मों में नजर आ चुकी हैं, इनमें से दो 'Aadavallu Meeku Johaarlu' और 'सीता रामम' बॉक्स ऑफिस पर सक्सेफुल रहीं, जबकि एक अन्य 'गुड बाय' फ्लॉप हो गई। गुडबाय से उन्होंने 'बॉलीवुड' में कदम रखा है। उनकी अपकमिंग फिल्मों में 'मिशन मजनू' (हिंदी), वारिसू (तमिल), एनिमल (हिंदी) और 'पुष्पा 2 : द रूल' (तेलुगु) शामिल हैं। 

और पढ़ें...

कभी जान से मारने की धमकी तो कभी पंडित नेहरु के लिए कहे अपशब्द, दो बार जेल जा चुकीं पायल रोहतगी

'आदिपुरुष' की गलतियां सुधारने 100 करोड़ से ज्यादा खर्च कर रहे मेकर्स, अब यह भारत की सबसे महंगी फिल्म बनी

15 सालों में सोनम कपूर ने लगाई फ्लॉप की झड़ी, लेकिन 2 मामलों में दीपिका पादुकोण पर पड़ती हैं भारी

सलमान खान की 225 करोड़ की 'टाइगर 3' में ऐसा होगा शाहरुख़ खान का रोल, सामने आई पुख्ता जानकारी

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

महाराष्ट्र में महायुति की ऐतिहासिक जीत के साथ महा विकास अघाड़ी को लगा है एक और जबरदस्त झटका
दिल्ली में बुजुर्गों के लिए बड़ी खुशखबरी! AAP ने दिया बहुत बड़ा तोहफा
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस
संभल जामा मस्जिद: क्यों उग्र हो गई भीड़, हालात हुए तनावपूर्ण । Sambhal Jama Masjid Dispute