समुंदर किनारे नाचते-नाचते पुष्पा की श्रीवल्ली Varun Dhawan संग कर बैठी ऐसी हरकत, घबरा गया एक्टर

Published : Mar 10, 2022, 04:27 PM IST
समुंदर किनारे नाचते-नाचते पुष्पा की श्रीवल्ली Varun Dhawan संग कर बैठी ऐसी हरकत, घबरा गया एक्टर

सार

रश्मिका मंदाना का एक डांस वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में वे वरुण धवन के साथ समुंदर किनारे नाचती नजर आ रही है। दरअसल, वरुण और रश्मिका एक प्रोजेक्ट पर साथ में काम कर रहे हैं और इसकी शूटिंग मुंबई के बीच पर चल रही है। इसी से जुड़ा एक वीडियो वरुण ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।

मुंबई. साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की ब्लॉकबस्टर फिल्म पुष्पा (Pushpa) से लाइमलाइट में आई रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) का एक डांस वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में वे वरुण धवन (Varun Dhawan) के साथ समुंदर किनारे नाचती नजर आ रही है। दरअसल, वरुण और रश्मिका एक प्रोजेक्ट पर साथ में काम कर रहे हैं और इसकी शूटिंग मुंबई के बीच पर चल रही है। इसी से जुड़ा एक वीडियो वरुण ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। वीडियो में देखा जा सका है कि दोनों तलपती विजय के गाने अरबी कुथु.. पर थिरकते हुए नजर आ रहे हैं। अरबी कुथु इस समय सोशल मीडिया पर सबसे पॉपुलर सॉन्ग है। इस वीडियो में रश्मिका और वरुण की जबरदस्त एनर्जी, एक्सप्रेशंस, केमिस्ट्री और मस्ती देखने को मिल रही है। 


रश्मिका ने किया मजाक डर गए वरुण
वरुण धवन ने वीडियो शेयर कर लिखा- यो हबीबो, रेत पर नाचने के बारे में कुछ। उनकी इस पोस्ट पर महज कुछ ही घंटों में 2 मिलियन से ज्यादा लाइक्स आ चुके है। वीडियो में देखा जा सकता है कि पहले तो दोनों मजे से डांस करते है और आखिरी में रश्मिका, वरुण के साथ एक हरकत कर बैठती है, जिससे वे घबरा जाते हैं। बाद में दोनों ही ठहाका लगाकर हंसने लगते है। वीडियो में जहां वरुण व्हाइट टी शर्ट के ऊपर ब्लैक शर्ट टपोरी स्टाइल में नॉट किए हुए नजर आ रहे हैं। वहीं, रश्मिका शार्ट ऑरेंज प्रिंटेड स्कर्ट और रेड टॉप के साथ डेनिम ब्लू जैकेट पहने दिख रही है।


- बात वरुण धवन के वर्कफ्रंट की करें तो उन्होंने अपने करियर में अभी तक जितनी भी फिल्में की हैं, वे सभी हिट साबित हुई है। वे आने वाले समय में फिल्म जुग जुग जियो में नजर आएंगे। इस फिल्म में उनके साथ कियारा अडवाणी, अनिल कपूर और नीतू सिंह लीड रोल में है। वहीं, वे कृति सेनन के साथ फिल्म भेडिया में भी नजर आएंगे।


- वहीं, बात  रश्मिका मंदना की करें तो वे सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ बॉलीवुड में डेब्यू कर रही है। दोनों फिल्म 'मिशन मजनू में नजर आएंगे। इसके अलावा रश्मिका, अमिताभ बच्चन और नीना गुप्ता के साथ फिल्म अलविदा में भी काम कर रही है। रश्मिका को अक्सर मुंबई एयरपोर्ट पर देखा जाता है। वे शूटिंग के सिलसिले में यहां आती रहती है। 

 

ये भी पढ़ें
टॉप की जगह ये क्या पहन लिया Urfi Javed ने, जालीदार कपड़ों में पीठ दिखाते सड़क पर घूमती आई नजर

छोटी निकर, बिना मेकअप और खुले बाल में स्वैग दिखाती नजर आई Kareena Kapoor, इस चीज ने खींचा सभी का ध्यान

Radhe Shyam: करोड़ों का बजट, एडवांस VFX और इतने सालों में लिखा गया Prabhas की फिल्म का क्लाइमैक्स

कहां और क्या कर रही है Ramayan की कैकई, अमिताभ बच्चन संग काम करने वाली अब अकेले पाल रही 2 बच्चे

बिना मेकअप रेखा-प्रियंका चोपड़ा दिखती है ऐसी, माधुरी दीक्षित सहित इन हीरोइनों को क्या देखा है इस हालत में

आखिर Kajol ने रानी मुखर्जी को लेकर ऐसा क्या कह दिया कि सभी रह गए शॉक्ड, मामले को बताया सीरियस

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

Border 2-Dhurandhar नहीं, इन 5 फिल्मों ने एडवांस बुकिंग से की रिकॉर्ड तोड़ कमाई
Shah Rukh Khan को अंकल कहने वाली 32 साल की हीरोइन, खुद बताई वायरल पोस्ट की सच्चाई