'पोर्न स्टार' Mia Khalifa की वजह से खराब होते बचा हनीमून, पत्नी को मनाने पति को करना पड़ा यह काम

पूरन पोर्न स्टार मिया खलीफा पिछले दिनों पेरिस के एक होटल में ठहरी हुई थीं। इस दौरान एक कपल भी वहां मौजूद था और जब पति ने होटल लॉबी में मिया को देखा तो वह बेहद एक्साइटेड हो गया, लेकिन यही एक्साइटमेंट उसे भारी पड़ गया। 

एंटरटेनमेंट डेस्क. पूर्व पोर्न स्टार मिया खलीफा (Mia Khalifa) की मौजूदगी हनीमून पर गए एक पति को इतनी भारी पड़ गई कि अगली सुबह ही उसे अपनी पत्नी को एक ब्रांडेड बैग खरीदकर देना पड़ा। सुनने में थोड़ा अजीब है, लेकिन ऐसा हुआ है और खुद मिया खलीफा ने इस बात की जानकारी सोशल मीडिया पर दी है। मिया की पोस्ट के मुताबिक़, यह वाकया पेरिस के एक होटल है।

मिया ने शेयर किया वीडियो का स्क्रीनशॉट

Latest Videos

मिया खलीफा ने ट्विटर पर एक टिकटॉक स्टार के वीडियो का स्क्रीनशॉट शेयर किया है, जिसमें बर्किन कंपनी का हैंड बैग दिखाई दे रहा है। उन्होंने खुलसा किया है, जिस टिकटॉक स्टार ने यह वीडियो बनाया है, उसे अपने पार्टनर से यह बर्किन बैग मिला है। क्योंकि उसने उन्हें (मिया)  होटल की लॉबी में पहचान लिया था।

मिया खलीफा ने सोशल मीडिया पर वीडियो का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा है, "पेरिस में मेरे होटल में रह रही इस इन्फ्लुएंसर ने यह वीडियो पोस्ट किया है, क्योंकि उसे रात में डिनर के लिए जाते वक्त उसके पति द्वारा मुझे पहचान कर एक्साइटेड होना बुरा लगा। आज सुबह वह उसके लिए बर्किन बैग खरीदकर लाया।" बताया जा रहा है कि मिया खलीफा ने जिस बैग का जिक्र अपनी पोस्ट में किया है, उसकी कीमत 7-10 लाख रुपए के आसपास होती है।

किस महिला ने शेयर किया वीडियो

टिकटॉक वीडियो इया मारिएला नाम की महिला ने शेयर किया है और घटना के बारे में बताते हुए उसने लिखा है, "नज़रिया : जब आप पेरिस में डिनर के लिए गए हों और वह (पति) मिया खलीफा को देख ले।"मारिएला ने यह भी बताया है कि जब उसके पति ने मिया खलीफा को देखा तो वह इतना एक्साइटेड हो गया कि उसने तुरंत अपने दोस्तों को उनके बारे में मैसेज कर दिया।

कौन हैं मिया खलीफा?

29 साल की मिया खलीफा पूर्व पोर्नोग्राफिक एक्ट्रेस हैं। लंदन में जन्मी और मिया खलीफा 2001 में परिवार के साथ अमेरिका में शिफ्ट हो गई थीं। 2014 में उन्होंने पोर्नोग्राफिक फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा। उस वक्त वे महज 22 साल की थीं, जब वे पोर्न हब नाम की एडल्ट वेबसाइट पर सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली पोर्न स्टार बन गई थीं। हालांकि, अब वे पोर्न फिल्म इंडस्ट्री को अलविदा कह चुकी हैं। मिया की पर्सनल लाइफ के बारे में बात करें तो 2011 में उन्होंने अपने हाई स्कूल बॉयफ्रेंड से शादी की थी, जो 2014 में टूट गई थी। 2019 में उन्होंने दूसरी शादी की, लेकिन यह सालभर भी नहीं चली। फिलहाल वे, वे म्यूजिशियन झे कॉर्तेज़ के साथ रिलेशनशिप में हैं।

और पढ़ें...

COVID19 की वजह से बिक गया राम गोपाल वर्मा का ऑफिस, जानिए अब कहां हैं और क्या कर रहे हैं?

SEX प्रॉब्लम्स का इलाज लेकर आ रहे 'डॉ. अरोड़ा गुप्त रोग विशेषज्ञ', ट्रेलर ने ही बता दिया कैसा धमाका करेगी सीरीज

'Dance Deewane Juniors' के सेट पर ऐसा क्या हुआ कि नोरा फतेही को बोलना पड़ा- मैं प्रेग्नेंट नहीं हूं

KGF Chapter 2 यहां सबसे ज्यादा कमाई वाली 10 फिल्मों में सबसे नीचे, लिस्ट में Vikram कमल हासन की इकलौती फिल्म

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Tej Pratap Yadav की कुर्ता फाड़ Holi-Watch Video #shorts
ओवैसी सुन लें! मुसलमानों के लिए भारत से अच्छा देश-हिंदू से अच्छा दोस्त नहीं है'। शाहनवाज हुसैन
Bihar: Lord Buddha की सबसे बड़ी लेटी हुई प्रतिमा
Vadodara Car Accident: '50kmph की स्पीड थी' आरोपी रक्षित चौरसिया ने कुछ अलग ही बताया
ED के सामने पे्श नहीं होंगे भूपेश बघेल के बेटे, जानें क्यों? #shorts