
मुंबई. महीनों से चले आ रहे तनाव के बाद 24 फरवरी यानी गुरुवार को रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (vladimir putin) ने यूक्रेन (Ukraine) पर सैन्य कार्रवाई की घोषणा कर दी। जिसके बाद से वहां पर बमबारी की जा रही है। बम के धमाकों को सुनकर यूक्रेन के लोग दहशत में हैं। इस बीच बॉलीवुड की एक बड़ी एक्ट्रेस की बाल-बाल जान बची है। उस एक्ट्रेस का नाम है उर्वशी रौतेला ( Urvashi Rautela)। उर्वशी रौतेल रूस और यूक्रेन के युद्ध (Russia Ukraine war) की खबर सुनकर खुद को इस खतरे से बचाने के लिए ईश्वर का शुक्रिया अदा जरूर कर रही होगी। चलिए आपको पूरा माजरा बताते हैं।
दरअसल, उर्वशी रौतेला दो दिन पहले यूक्रेन में फिल्म की शूटिंग कर रही थी। वो वहां ही अभी होती अगर जन्मदिन को लेकर उनका प्लान नहीं बदला होता। अभिनेत्री की 25 फरवरी को जन्मदिन (Urvashi Rautela Birthday) है। जिसकी वजह से वो अपने परिवार के साथ इस दिन को सेलिब्रेट करने के लिए मालदीव पहुंची।
Urvashi Rautela ने Ukraine से एक वीडियो शेयर किया था
उर्वशी यूक्रेन से सही वक्त पर बाहर निकल गई। अगर वो वहां फंस गई होती तो बहुत मुश्किल होता। बता दें कि उर्वशी ने यूक्रेन में शूटिंग के दौरान वहां से एक प्यारा सा वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया था। इस वीडियो में वो यूक्रेन की सड़क पर वॉक करती नजर आ रही है। बैग्राउंड में 'जब तक है जान' का गाना बज रहा होता है। उर्वशी ने इस वीडियो के साथ हैशटैग यूक्रेन डाला था।
उर्वशी रौतेला इस मूवी की शूटिंग यूक्रेन में कर रही थीं
यूक्रेन में उर्वशी रौतेला अपनी अपकमिंग फिल्म 'द लेजेंड' की शूटिंग कर रही थी। इस फिल्म से उर्वशी तमिल फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू करने वाली हैं। बता दें कि इधर भारत सरकार ने यूक्रेन और रूस से अपने नागरिकों को सुरक्षित निकालने के लिए गुरुवार को बैठक की। वो रूस के राष्ट्रपति पुतिन से बात करेंगे और कोई ठोस कदम उठाएंगे।
और पढ़ें:
Sadhguru की शरण में पति सूरज संग पहुंची मौनी रॉय, रेड साड़ी में कुछ इस तरह लिया आशीर्वाद
Amrapali Dubey-निरहुआ होली से पहले रंगों में डूबे आए नजर, इस गाने ने इंटरनेट पर मचाया कोहराम
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।