महिलाओं को मर्जी से कुछ भी पहनने का है हक, कहते हुए एक्ट्रेस ने कैमरे के सामने एक के बाद उतारे कपड़े

एलनाज नोरोजी ने कुछ घंटे पहले अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे एक के बाद एक अपने कपड़े उतारती नजर आ रही है। दरअसल, ऐसा करके वे ईरान में चल महिलाओं के आंदोलन को सपोर्ट कर रही है।

Rakhee Jhawar | Published : Oct 12, 2022 6:09 AM IST / Updated: Oct 12 2022, 02:28 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. नेटफ्लिक्स सीरीज सेक्रेड गेम्स (Sacred Games) में अपने काम के लिए पहचानी जाने वाली ईरानी एक्ट्रेस एलनाज नोरोजी (Elnaaz Norouzi) ईरान में चल रहे महिलाओं को कुछ भी पहनने का अधिकार, आंदोलन में शामिल हो गई हैं। ईरान में ये आंदोलन बड़े पैमाने पर किया जा रहा है। एलनाज ने ईरान में हिजाब के खिलाफ महिलाओं के प्रदर्शन को समर्थन देते हुए कहा कि महिलाओं को अपनी मर्जी से कुछ भी पहनने का हक है। उन्होंने हिजाब का विरोध करते हुए मंगलवार को अपने इंस्टाग्राम वीडियो शेयर किया। इस वीडियो को शेयर कर कैमरे के सामने उन्होंने एक के बाद एक अपने कपड़े उतारते हुए दिखाया कि वे विरोध प्रदर्शन में शामिल हैं। उन्होंने इस वीडियो के जरिए ये बताने की कोशिश की कि वो क्या पहनना चाहती हैं और उन्हें कोई रोक नहीं सकता है। 


वीडियो शेयर कर एलनाज नोरोजी ने लिखी ये बात
एलनाज नोरोजी ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर कर लिखा- दुनिया में कहीं भी, हर महिला को, चाहे वह कहीं से भी हो, उसे यह अधिकार होना चाहिए कि वह जो चाहे पहन सकती हैं और जब भी या जहां चाहे उसे पहन सकती हैं। किसी भी पुरुष या किसी अन्य महिला को ये अधिकार नहीं है कि वो उसे जज करें या उसे दूसरे कपड़े पहनने को कहे। उन्होंने अपनी बात को आगे बढ़ते हुए लिखा- हर किसी के अलग-अलग विचार और विश्वास होते हैं और उनका सम्मान किया जाना बहुत जरूरी है। लोकतंत्र का अर्थ है निर्णय लेने की शक्ति... हर महिला को अपने शरीर पर निर्णय लेने की शक्ति होनी चाहिए। मैं न्यूडिटी को बढ़ावा नहीं दे रही, मैं च्वाइज के फ्रीडम को बढ़ावा दे रही हूं। 


एलनाज नोरोजी ने वीडियो शेयर कर बताई अपनी पसंद
एलनाज नोरोजी ने वीडियो शेयर किया है, उसमें देखा जा सकता है कि वे हिजाब और बुर्का में नजर आ रही हैं। फिर वे ये दोनों उतार देती है। बुर्का उतारने के बाद वह एक-एक कर अपने सारे कपड़े उतार देती हैं और ईरानी महिलाओं के इस प्रदर्शन में शामिल होती हैं। इस वीडियो को उन्होंने माय बॉडी, माय च्वाइस का नाम दिया है। बता दें कि बॉलीवुड प्रियंका चोपड़ा भी प्रदर्शनकारी महिलाओं को अपना समर्थन दे चुकी हैं। बता दें कि एक्टिंग में अपना करियर शुरू करने से पहले एलनाज ने इंटरनेशन लेवल पर मॉडलिंग की और 10 साल तक इस फील्ड में काम किया। वे एक ट्रेंड पर्शियन ट्रेडिशनल डांसर है। वे इंडिया में कथक भी सीख रही है। 


क्या है यह विवाद
बता दें कि सितंबर में ईरान की मॉरेलिटी पुलिस ने हिजाब सही तरीके से नहीं पहनने के आरोप में अमीनी नाम की लेडी को हिरासत में ले लिया था, जिसके बाद वो थाने में गिर पड़ी और तीन दिन बाद उसकी मौत हो गई थी। अमीनी की मौत के बाद देश के कई हिस्सों में विरोध प्रदर्शन शुरू हुआ और सरकार ने प्रदर्शन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई भी की। बता दें कि ईरान में प्रदर्शन की आग फैलती ही जा रही है और दुनियाभर से इस आंदोलन को समर्थन मिल रहा है।

 

ये भी पढ़ें

ट्विस्ट-टर्न्स के कारण लड़ाई-झगड़े पर उतरी TV की ये ऑनस्क्रीन जोड़ियां, चकराया दर्शकों का माथा

सबसे ज्यादा कमाने वाली अक्षय कुमार की 10 लो बजट मूवी, 2 की कमाई में बन जाए KGF 2 जैसी 5 फिल्में

गुस्से में सलमान खान तो बढ़ी दाढ़ी में दिखें अक्षय कुमार, बर्थडे पार्टी में पहुंचे ये लव बर्ड्स भी

7 बंगले और 3500 Cr की प्रॉपर्टी के मालिक हैं अमिताभ बच्चन, कार-घड़ियां और पैन का भी शानदार कलेक्शन

जया ने रेखा को घर बुलाकर चली थी गहरी चाल, उस रात माइंड गेम खेलकर जीत गई अमिताभ बच्चन की पत्नी

400 Cr कमाने वाली PS-1 का हिंदी बेल्ट में निकला दम, अमिताभ बच्चन की Goodbye को लागत निकालना मुश्किल

Share this article
click me!

Latest Videos

Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
कांग्रेस को गणपति पूजा से भी है नफरत #Shorts
अमेरिका में किया वादा निभाने हरियाणा के करनाल पहुंचे राहुल गांधी | Haryana Election
तिरुपति लड्डू का भगवान वेंकटेश से कनेक्शन, क्यों 300 साल पुरानी परंपरा पर उठ रहे सवाल?
कौन हैं मुकेश अहलावत? आतिशी की टीम सबसे ज्यादा इनकी चर्चा क्यों