महज कुछ मिनट में सलमान खान के एक वीडियो को लाखों लोगों ने किया लाइक, ऐसा क्या है इसमें

Published : Aug 15, 2022, 11:39 AM ISTUpdated : Aug 15, 2022, 04:18 PM IST
महज कुछ मिनट में सलमान खान के एक वीडियो को लाखों लोगों ने किया लाइक, ऐसा क्या है इसमें

सार

सलमान खान की फिल्म एक था टाइगर की रिलीज को 10 साल पूरे हो गए है। सलमान ने फिल्म से जुड़ा एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिसमें वे अपनी तीनों फिल्मों के बारे में बताते नजर आ रहे है। उन्होंने बताया कि फिल्म टाइगर 3 कब रिलीज होगी।

एंटरटेनमेंट डेस्क. सलमान खान (Salman Kha) की फिल्म एक था टाइगर (Ek Tha Tiger) की रिलीज को 10 साल पूरे हो गए है। यह फिल्म 15 अगस्त 2012 के मौके पर रिलीज हुई थी। यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी यह फिल्म बॉक्सऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। फिल्म में सलमान ने साथ कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) लीड रोल में थी। कबीर खान के डायरेक्शन में बनी फिल्म ने बॉक्सऑफिस पर करीब 334.39 करोड़ रुपए कमाए थे जबकि फिल्म का बजट 75 करोड़ रुपए ही था। फिल्म के 10 साल पूरे होने की खुशी में सलमान ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में उन्होंने एक था टाइगर के साथ टाइगर जिंदा और अपकमिंग फिल्म टाइगर 3 के बारे में भी जानकारी दी है। इस वीडियो को महज कुछ ही मिनट में लाखों लोगों ने लाइक कर डाला। उन्होंने वीडियो शेयर कर लिखा- #10YearsOfEkThaTiger...और यात्रा जारी है। ईद पर #Tiger3 के लिए तैयार हो जाइए 2023. #Tiger3 को #YRF50 के साथ 21 अप्रैल को अपने नजदीकी बड़े पर्दे पर मनाएं 2023. हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज। @katrinakaif @kabirkhank @aliabbaszafar #ManeeshSharma @yrf. 


ताबड़तोड़ एक्शन करते दिखें सलमान खान
सलमान खान ने इंस्टाग्राम पर जो वीडियो शेयर किया है, उसमें वे ताबड़तोड़ एक्शन करते नजर रहे है। वीडियो के शुरुआत में वह खिड़की तोड़कर बाहर सड़क पर खड़ी कार पर कूद जाते है। इसके बाद वे दनादन गुंडों की पिटाई करते नजर आ रहे है। इस बीच कैटरीना कैफ अपने हुस्न का जलवा भी दिखाती नजर आ रही है। इसके बाद 2017 में आई फिल्म टाइगर जिंदा है के कुछ एक्शन सीन्स देखने को मिल रहे है। फिर वे अपनी अपकमिंग फिल्म टाइगर 3 के बारे में बताते है कि यह फिल्म 2023 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी। उन्होंने लिखा- टाइगर इज बैक। आपको बता दें कि फिल्म टाइगर 3 को आदित्य चोपड़ा ने प्रोड्यूस किया है। इस फिल्म की शूटिंग पिछले साल विदेश की अलग-अलग लोकेशन पर की गई थी। शूटिंग सेट से कुछ फोटोज भी लीक हुई थी। 


कभी ईद कभी दिवाली में सलमान-पूजा हेगड़े
सलमान खान अपनी अपकमिंग फिल्म कभी ईद कभी दिवाली को लेकर चर्चा में बने हुए है। कुछ दिन पहले वे इस फिल्म की शूटिंग करने हैदराबाद भी गए थे। खबर है कि वे पूजा हेगड़े के साथ एक गाने को शूट करने लेह लद्दाख के लिए रवाना हुए है। 

 

ये भी पढ़ें
10 PHOTOS में देखें कैसे आजादी के जश्न में रंगे नजर आए सलमान-शाहरुख से अक्षय कुमार सहित ये स्टार्स

देश के जांबाजों पर बनी ये 8 फिल्में कर देती है सीना चौड़ा, रोंगटे खड़े कर देगी 4 नंबर वाली मूवी

8 PHOTOS में देखें तिरंगे की रोशनी में कैसे जगमगाया मुकेश अंबानी का एंटीलिया

शोले @ 47:  एक रिजेक्टेड आइडिया था शोले, जानें कौन थे असली जय-वीरू जिनका नाम मिला था अमिताभ-धर्मेंद्र को

47 साल बाद देखें आखिर शोले के सेट पर क्या करते थे जय-वीरू और गब्बर सिंह, बसंती को देख नहीं होगा यकीन

 

PREV

Recommended Stories

2025 की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर, 9 हफ्ते से सरपट दौड़ रही, कर डाली बजट से 222 गुना कमाई
2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च हुए ये 10 टॉपिक, धर्मेंद्र भी लिस्ट में शामिल