गणेश चतुर्थी के मौके पर सलमान खान की मां सलमा खान ने अपने बेटे के लिए स्पेशल पूजा रखवाई है। आपको बता दें कि सलमान का लंबे समय से जान से मारने की धमकियां मिल रही है, जिससे पूरा परिवार परेशान है।
एंटरटेनमेंट डेस्क. गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi 2022) का पर्व दुनियाभर में धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस मौके पर हर शख्स बप्पा के रंग में रंगा दिख रहा है। आमजन से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स तक गणपति की अराधना कर रहे है। इसी बीच खबर है कि इस बार सलमान खान (Salman Khan) की मां सलमा खान (Salma Khan) ने अपने बेटे के लिए स्पेशल पूजा रखी है। दरअसल, लंबे समय से सलमान का जान से मारने की धमकियां मिल रही है। इन धमकियों ने पूरे खान फैमिली को परेशान कर रखा है। यहीं वजह है कि सलमा ने गणेश चतुर्थी के मौके पर बेटे के लिए खास पूजा रखवाई है। वे बेटे के लिए बप्पा की पूजा करेंगी और उनके लिए आशीर्वाद लेंगी।
फेस्टिवल का हिस्सा बनेंगे सलमान खान
बॉलीवुड लाइफ की रिपोर्ट की मानें तो सलमान खान इस साल फेस्टिवल का हिस्सा होंगे। जान से मारने की धमकी के बीच सुपरस्टार मां सलमा खान द्वारा आयोजित विशेष पूजा का हिस्सा होंगे। वो उसकी सलामती को लेकर बेहद चिंतित हैं। गणपति बप्पा बुराई के रक्षक हैं और इसलिए मां सलमा ने एक विशेष पूजा की प्लानिंग की है। बता दें कि पिछले कुछ सालों से सलमान की बहन अर्पिता खान अपने घर पर गणेश चतुर्थी की पूजा करती है और इस भी उन्हीं के घर पूजा रखा गई है। कहा जा रहा है कि सलमान भी इस पूजा में खासतौर पर शामिल होंगे। बता दें कि पिछले साल सलमान रूस में अपनी फिल्म टाइगर 3 की शूटिंग कर रहे थे इसलिए वह गणेश उत्सव में शामिल नहीं हो पाए थे। सलमान की बहन के घर होने वाले इस आयोजन में बॉलीवुड से जुड़े कई सेलेब्स हिस्सा लेते हैं।
सलमान खान का वर्कफ्रंट
बात सलमान खान के वर्कफ्रंट की करें तो उन्होंने हाल ही में अपनी अपकमिंग फिल्म किसी का भाई किसी की जान की घोषणा की थी। फिलहाल वह अपनी फिल्म कभी ईद कभी दीवाली की शूटिंग में बिजी हैं। इसके अलावा वह कैटरीना कैफ के साथ फिल्म टाइगर 3 में नजर आएंगे। कहा जा रहा है वे जल्द ही अपनी फिल्म नो एंट्री के सीक्वल नो एंट्री में एंट्री की शूटिंग भी शुरू करने वाले है। सलमान साउथ एक्टर चिरंजीवी की फिल्म गॉडफादर में भी कैमियो करते नजर आएंगे।
ये भी पढ़ें
सेक्सी फिगर-बोल्ड लुक में दिखी सारा अली खान, इस मामले में सौतेली मां करीना कपूर को भी देती टक्कर
बप्पा के चरणों से सिंदूर उठा ऐश्वर्या राय ने भरी मांग, लाल जोड़े में किए थे लालबाग के राजा के दर्शन
Don 3 से पहले 8 ब्लॉकबस्टर फिल्मों को रिजेक्ट कर शाहरुख खान ने गवाएं करोड़ों, ले डूबा 1 गलत फैसला
अब्बा सैफ अली खान की तरह बेटी सारा भी है इश्कबाजी में No 1, इन 5 के साथ फरमा चुकी है आशिकी
BOX OFFICE पर FLOP हुई LIGER, लेकिन इस मामले में 'बाहुबली' और 'पुष्पा' पर पड़ी भारी
हिंदू ही नहीं बॉलीवुड के मुस्लिम सेलेब्स भी मनाते हैं Ganesh Utsav, बप्पा का करते हैं जोरदार स्वागत