- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- हिंदू ही नहीं बॉलीवुड के मुस्लिम सेलेब्स भी मनाते हैं Ganesh Utsav, बप्पा का करते हैं जोरदार स्वागत
हिंदू ही नहीं बॉलीवुड के मुस्लिम सेलेब्स भी मनाते हैं Ganesh Utsav, बप्पा का करते हैं जोरदार स्वागत
एंटरटेनमेंट डेस्क. गणेश चतुर्थी 2022 (Ganesh Chaturthi 2022) की धूम चारों तरफ दिखनी शुरू हो गई है। पिछले कुछ सालों में भारत में कोरोना वायरस के कारण गणेश उत्सव का रंग फीका रहा लेकिन इस बार आम से लेकर खास तक हर कोई बप्पा का स्वागत करने के लिए उत्साहित नजर आ रहा है। बॉलीवुड सेलेब्स भी गणेश चतुर्थी को धूमधाम से मनाते हैं। इतना ही नहीं वो सेलेब्स भी बप्पा का उत्सव पूरी शिद्दत के साथ जो हिंदू नहीं बल्कि मुस्लिम है। सलमान खान (Salman Khan) और उनका परिवार हर साल अपने घर पर गणेश उत्सव मनाता है और बप्पा का स्वागत करता है। सलमान के घर बप्पा की शानदार झांकी भी सजाई जाती है। उनकी बहन अर्पिता खान, सोहेल खान और परिवार के अन्य सदस्य गणपति की आरती करते। नीचे देखें इनके अलावा और कौन-कौन मुस्लिम सेलेब्स है, जो गणेश उत्सव पूरे दिन से मनाते हैं...
- FB
- TW
- Linkdin
)
हर साल सलमान खान की फैमिली द्वारा मनाएं जाने वाले गणपति उत्सव का सभी को इंतजार रहता है। पिछले कुछ सालों से बप्पा का उत्सव सलमान की बहन अर्पिता खान शर्मा के यहां मनाया जाता है। अर्पिता के घर पूरा खान परिवार तो पहुंचता ही है, साथ ही बॉलीवुड इंडस्ट्री से जुड़े कई सेलेब्स भी गणपति के दर्शन करने पहुंचते है।
सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान को अक्सर कई मंदिरों में जाते देखा जाता है। वो भी गणपति उत्सव को हर साल पूरी शिद्दत के साथ मनाती है।
गौरी से शादी करने वाले शाहरुख खान हर साल गणेश चतुर्थी मनाते हैं। वह घर में भगवान गणेश का स्वागत करते हैं और अपने बच्चों के साथ उत्सव में भाग लेते हैं।
कैटरीना कैफ, सलमान खान के गणपति समारोह में हर साल शामिल होती हैं। वो हर साल भगवान गणेश का आशीर्वाद लेने के लिए खान के घर पहुंचती है। बता दें कि शादी के बाद कैटरीना का पहला गणेश उत्सव है और उम्मीद है कि वह अपने ससुराल में पति विक्की कौशल के साथ बप्पा की स्थापना करेंगी।
सैफ अली खान और करीना कपूर खान अपने बेटों तैमूर अली खान और जेह अली खान के साथ मिलकर गणेश उत्सव मनाते हैं। पिछले साल करीना ने सैफ और तैमूर की बप्पा की पूजा करते कुछ फोटोज शेयर की थी।
सुजैन खान ने जब ऋतिक रोशन से शादी की तो हर साल रोशन हाउस में होने वाले गणपति समारोह में हिस्सा लेती थी। हालांकि, तलाक के बाद भी वह ऋतिक के घरवालों के साथ गणपति समारोह में हिस्सा लेती है।
सोहा अली खान भी पति कुणाल खेमू और बेटी इनाया के साथ बप्पा की उत्सव पूरे धूमधाम से मनाती है। वह अपने घर पर गणेश उत्सव के लिए खास तैयारियां भी करती है।
ये भी पढ़ें
Liger: बॉलीवुड में Flop साउथ स्टार्स की लिस्ट में विजय देवरकोंडा भी, मूवी ने 4 दिन में कमाए बस इतने
गलती से विधवा हुई थी ये एक्ट्रेस, फिर 3 बीवियों को छोड़ चुके सिंगर से की शादी, अब यूं गुजार रही दिन
MMS लीक के बाद झेली बदनामी पर कम नहीं हुआ 'कच्चा बादाम' गर्ल का जलवा, अब फटी जींस में दिखाया स्वैग
1050 Cr की प्रॉपर्टी के मालिक है 63 साल के नागार्जुन, बंगला-रेस्त्रां और लग्जरी कारों की लगी है लाइन
13 साल पहले मिले झटके को अभी तक नहीं भूल पाई 'अंगूरी भाभी', आज भी अड़ी है अपने 1 फैसला पर
आखिर क्या किया ऋतिक रोशन ने आ गए निशाने पर, क्यों लोग बोल रहे 'बायकॉट का डर कुछ भी करवा सकता है'