इस वजह के चलते अब एक्शन सीन्स नहीं कर पाएंगे 61 साल के संजय दत्त, इसलिए लेना पड़ा ये बड़ा फैसला

Published : Oct 24, 2020, 03:24 PM ISTUpdated : Oct 25, 2020, 10:05 AM IST
इस वजह के चलते अब एक्शन सीन्स नहीं कर पाएंगे 61 साल के संजय दत्त, इसलिए लेना पड़ा ये बड़ा फैसला

सार

रिपोर्ट्स की मानें तो संजय दत्‍त ने भले ही कैंसर को हरा दिया है, लेकिन अभी वो पहले जितने फिट नहीं है। वे फिल्म में हर तरह का सीन कर सकें, इसके लिए उन्हें अभी और इंतजार करना पड़ेगा। खबरों की मानें तो अभी वे किसी भी फिल्म की शूटिंग के दौरान कोई स्टंट सीन शूट नहीं करेंगे। उनकी सेहत को देखते हुए उनके अपकमिंग प्रोजेक्ट्स में कई तरह के बदलाव भी किए गए हैं। बता दें कि संजय की कई फिल्में है, जिनमें थोड़ा-थोड़ा काम बाकी है। 

मुंबई. संजय दत्‍त (sanjay dutt) ने हाल ही में कैंसर को मात दी है। इस खबर के सामने आते ही उनके घरवाले ही नहीं बल्कि फ्रेंड्स और फैन्स भी खुशी से झूम उठे थे। लेकिन संजय को लेकर एक खबर तेजी से वायरल हो रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो संजय ने भले ही कैंसर को हरा दिया है, लेकिन अभी वो पहले जितने फिट नहीं है। वे फिल्म में हर तरह का सीन कर सकें, इसके लिए उन्हें अभी और इंतजार करना पड़ेगा। खबरों की मानें तो अभी वे किसी भी फिल्म की शूटिंग के दौरान कोई स्टंट सीन शूट नहीं करेंगे। उनकी सेहत को देखते हुए उनके अपकमिंग प्रोजेक्ट्स में कई तरह के बदलाव भी किए गए हैं। बता दें कि संजय की कई फिल्में है, जिनमें थोड़ा-थोड़ा काम बाकी है।


संजय दत्त को फिल्म पृथ्वीराज और साउथ सुपरस्टार यश (yash) की केजीएफ 2 (kgf 2) के लिए कई मुश्किल स्‍टंट सीन शूट करने थे, लेकिन उनकी मौजूदा स्थिति को देखते हुए दोनों फिल्‍मों की एक्शन सीक्‍वेंस में बड़ा बदलाव किया गया है। 


एक न्यूज पोर्टल की रिपोर्ट में यह बताया गया है कि पहले दोनों ही फिल्मों में संजय के दमदार एक्शन सीन्स थे। लेकिन उन सीन्स को करने के लिए उनकी फीट होना जरूरी है। लेकिन अब जब ऐसा नहीं है इसलिए फिल्‍मों के एक्शन सीक्‍वेंस में चेंज किया गया है।


बता दें कि केजीएफ 2 में यश और संजय के बीच एक बड़ा फाइट सीन शूट होना था लेकिन यश ने पर्सनली इस एक्शन सीक्वेंस में बदलाव करने का फैसला किया। इस बारे में बात करते हुए यश ने कहा- संजय की सेहत पहले है। हम उनके ठीक होने का इंतजार कर रहे थे। अब जब वे ठीक हो गए तो  हम उनकी सेहत के हिसाब से ही काम करेंगे। कहा जा रहा है कि यश के कहने पर ही  केजीएफ 2 के मेकर्स फिल्म के कुछ सीन्स में बदलाव कर रहे हैं। 


वहीं, फिल्‍म पृथ्वीराज में अक्षय कुमार (akshay kumar) और संजय के बीच आउटडोर युद्ध का एक्‍शन सीक्‍वेंस शूट होना था, जिसमें घोड़े की सवारी और तलवारबाजी शामिल थी। फिलहाल इसे भी रोक दिया गया है। इसी फिल्म से मानुषी छिल्लर बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही है।


संजय दत्त ने कुछ दिनों पहले ही अपने पोस्‍ट से जानकारी दी थी कि वह कैंसर से ठीक हो गए हैं। वहीं, आपको बता दें कि 11 अगस्त को संजय ने ही खुद ट्वीट करके ये बताया था कि  उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही थी और वे काम से कुछ दिनों के लिए छुट्टी ले रहे हैं। 18 अगस्त को उन्होंने पैपराजी के सामने कहा था कि वो उनके लिए दुआ करें। वर्कफ्रंट की बात करें तो संजय की आने वाली फिल्मों में शमशेरा, केजीएफ चैप्टर 2, पृथ्वीराज, भुज : द प्राइड ऑफ इंडिया और तोरबाज शामिल हैं। इनमें से कुछ फिल्में पूरी हो चुकी हैं, जबकि कुछ में थोड़ा बहुत काम बाकी है।
 

PREV

Recommended Stories

कौन था ये डायरेक्टर जो पत्नी संग घर में मिला मृत, मर्डर की आशंका-पुलिस कर रही जांच
Dhurandhar ने तोड़ा 'सैयारा' का गुरुर, 2025 की टॉप 5 मूवीज में तीसरे नंबर पर पहुंची