
मुंबई। विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और सारा अली खान (Sara Ali Khan) की अपकमिंग अनटाइटल्ड फिल्म की शूटिंग पिछले कई दिनों से इंदौर में चल रही थी। अब इस मूवी की शूटिंग पूरी हो चुकी है। इस बात की जानकारी खुद फिल्म की हीरोइन सारा अली खान ने ट्वीट करते हुए दी है। शूटिंग खत्म होने पर सारा अली खान ने एक इमोशनल पोस्ट लिखी है। इसमें सारा ने विक्की कौशल, डायरेक्टर लक्ष्मण उतेकर और फिल्म की पूरी टीम को धन्यवाद दिया है। वहीं एक और पोस्ट में उन्होंने लिखा- नाम में क्या रखा है? अभी तो रैपअप हुआ है।
भले ही मेकर्स ने अब तक इस मूवी का नाम अनांउस नहीं किया है, लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में इसका नाम 'लुका छिपी 2' बताया जा रहा है। कुछ दिनों पहले सेट से सारा अली खान (Sara Ali Khan) की कुछ तस्वीरें सामने आई थीं, जिनमें वो डंडा लेकर बकरी चराती दिखी थीं। वहीं कुछ और फोटो में सारा अली खान खेत में ट्रैक्टर चलाती नजर आई थीं। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए सारा अली खान ने लिखा था- बकरी चराना, ट्रैक्टर चलाना..क्या यह है फोटो का बहाना या फिर काश सारा का जमाना अलग होता?'
सारा अली खान (Sara Ali Khan) का हाल ही में 'अतरंगी रे' मूवी रिलीज हुआ। जिसमें उनकी अदायगी को लोगों ने खूब पसंद किया। इस फिल्म में इनके साथ अक्षय कुमार और धनुष नजर आएं। फिल्म के गाने 'चका चक' ने भी धूम मचा दी थी। अभिनेत्री इंदौर में अपनी अगली फिल्म 'लुका छुपी-2' की शूटिंग कर रही हैं। इस मूवी में इनके साथ विक्की कौशल नजर आने वाले हैं।
फिल्म की शूटिंग के दौरान हो गया था विवाद :
फिल्म 'लुका छिपी 2' की शूटिंग के दौरान विवाद भी हो गया था। एक दृश्य में विक्की कौशल एक बाइक से सारा अली खान (Sara Ali Khan) को कोचिंग छोड़ने जाते हैं। लेकिन, जिस बाइक पर वे सारा अली खान को ले जा रहे थे, उसका नंबर फर्जी निकला। बाइक की नंबर प्लेट पर जब लोगों ने गौर किया और देखा तो उसका रजिस्ट्रेशन एक्टिवा के नाम पर था। इस बात की जानकारी एक्टिवा के मालिक और एरोड्रम निवासी जय सिंह यादव को मिली तो वे परेशान हो गए। उन्होंने बताया कि अब तक उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं थी। सोशल मीडिया के जरिए जब पता चला तो हैरान रह गए। उन्होंने बताया कि MP-09 UL 4872 उनकी एक्टिवा का नंबर है। ये गाड़ी उन्होंने एरोड्रम शोरूम से 25 मई 2018 को खरीदी थी। उनकी एक्टिवा का नंबर बाइक पर कैसे और किसने लगाया? ये बाइक किसकी थी? ये सब मुझे नहीं पता है। लेकिन, अगर इस बाइक से कोई हादसा हो जाता तो कौन जिम्मेदार होता?
ये भी पढ़ें :
Mouni Roy Wedding: दोस्तों ने जमकर लगाई दुल्हनिया को हल्दी, फूलों की बारिश के बीच हुई मेहंदी सेरेमनी
कभी पीठ दिखाई तो कभी पहनी बिना बटन लगाए पैंट, देखें Urfi Javed की हद पार करने वाली 8 बोल्ड PHOTOS
क्या Ex बहू को तलाक के लिए दोषी मानते है Nagarjuna, Samantha Ruth Prabhu को लेकर कही ये बड़ी बात
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।