
एंटरटेनमेंट डेस्क, Shah Rukh Khan hugged Tamil actor Dhivyadharshini Neelakanda tightly : तमिल एक्ट्रेस दिव्यदर्शिनी नीलकंद ( Tamil actor Dhivyadharshini Neelakanda) ने हाल ही में एक्टर शाहरुख खान (Shah Rukh Khan ) से मुलाकात की और उन्हें कसकर गले लगाया। इंस्टाग्राम पर पिक्स शेयर करते हुए उन्होंने किंग खान के की तारीफ में कसीदे पढ़े हैं।
दिव्यदर्शिनी ने हाल ही में चेन्नई में एक्ट्रेस नयनतारा और निर्देशक विग्नेश शिवन की शादी में क्लिक की गई तस्वीरें शेयर की हैं। तस्वीरों में शाहरुख ने सफेद शर्ट और काली पैंट पहनी हुई है। वहीं दिव्यदर्शिनी ने मैचिंग ब्लाउज़ और ट्रेडिशनल ज्वैलरी के साथ ऑरेंज कलर की साड़ी पहनी थी।
इस तरह दिया एक्ट्रेस और शाहरूख खान ने पोज़
पहली तस्वीर में, शाहरुख ने दिव्यादर्शिनी के कंधों को पकड़कर रखा है, इस पिक्स में वो खुलकर मुस्कुराते हुए फोटो खिंचवा रहे थे। दूसरी तस्वीर में, दिव्यदर्शिनी को अपनी आँखें बंद करते हुए देखा गया, इसमें वो शाहरुख को कसकर गले लगाए हुए हैं।
दिव्यादर्शिनी ने कही दिल की बात
दिव्यादर्शिनी ने पोस्ट को कैप्शन दिया, "मैंने उसे कसकर गले लगाया और मैंने उन्हें वह सब कुछ बताया जो मैं बताना चाहती थी 'कितने साल, इतनी सारी यादें, इतनी खुशी आपने हमें दी है सर, इस सब के लिए आप केवल बेस्ट ऑफ बेस्ट लाइफ सर ( he bestttt of bestttt life sir) के लायक हैं। हर दिन मैं आपके दिल की खुशी के लिए प्रार्थना करूंगी सर' । उन्होंने यह भी कहा, "इस तस्वीर को पोस्ट करने का भी क्या दिन है, हमारे किंग खान इस फिल्म इंडस्ट्री में 30 साल का जश्न मना रहे हैं। सर के पहले और बाद में आपके जैसा कोई नहीं है। बहुत बहुत धन्यवाद...
एक्ट्रेस दिव्यादर्शिनी ने अपे कैप्शन में शाहरूख खान की जमकर तारीफ की है। वहीं उन्होंने किंग खान को उनकी अपकमिंग फिल्म जवान के लिए शुभकानाएं दी हैं। इस पोस्टर पर दो लाख यूजर्स लाइक कर चुकेहैं।
और पढ़ें...
क्या फिर बॉलीवुड को हिलाने की तैयारी में साउथ इंडस्ट्री, इन 5 फिल्मों के सीक्वल मचाने आ रहे धमाल
दिल को छू जाएगा अक्षय कुमार की मूवी Raksha Bandhan का सांग 'तेरे साथ हूं मैं', देखें पहली झलक
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।