
मुंबई. बॉलीवुड इंडस्ट्री में इन दिनों शादियों का सीजन जोरों पर चल रहा है। हाल ही में फरहान अख्तर, विक्रांत मैसी और डायरेक्टर लव रंजन शादी के बंधन में बंधे है। अब शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) की बहन सनाह कपूर (Sanah Kapoor) शादी के बंधन में बंधने जा रही है। आपको बता दें कि सनाह जानेमाने एक्टर पंकज कपूर (Pankaj Kapoor) और सुप्रिया पाठक (Supriya Pathak) की बेटी है। सनाह आज यानी बुधवार 2 मार्च शादी के बंधन में बंधने जा रही है। वे मनोज पाहवा (Manoj Pahwa) और सीमा पाहवा ( Seema Pahwa) के बेटे मयंक पाहवा (Mayank Pahwa) की दुल्हन बनने जा रही है। कुछ मिनट पहले ही सनाह की हल्दी सेरेमनी हुई, जिसकी फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। सामने आई फोटो में सनाह जहां हल्दी लगने के बाद बेहद खुश नजर आ रही है। वहीं, सनाह की भाभी मीरा राजपूत भी उनके पास खड़ी नजर आई।
बीती रात लगी सनाह को मेहंदी
सना कपूर और मयंक पाहवा की शादी महाबलेश्वर में होगी। ये शादी एकदम प्राइवेट सेरेमनी है। इसमें रिश्तेदारों के अलावा कुछ खास दोस्त ही शामिल होंगे। बीती रात सनाह की मेहंदी सेरेमनी हुई जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आपको बता दें कि पाहवा और कपूर कई सालों से फैमिली फ्रेंड हैं। सनाह और मयंक भी एक-दूसरे को लंबे वक्त से जानते हैं। दोनों की सगाई कुछ समय पहले ही हुई थी। बता दें कि सनाह ने विकास बहल की शानदार में काम किया है। इस फिल्म में सनाह ने भाई शाहिद कपूर और आलिया भट्ट के साथ स्क्रीन शेयर की थी। फिल्म में सनाह के पापा पंकज कपूर भी नजर आए थे।
- पंकज कपूर, शाहिद कपूर के बायोलॉजिकल फादर हैं। शाहिद की मां नीलिमा अजीम की पहली शादी पंकज कपूर से 1975 में हुई थी। शाहिद के जन्म के तीन साल बाद 1984 में नीलिमा और पंकज का तलाक हो गया। तलाक के बाद शाहिद मां नीलिमा के साथ ही रहते थे। तलाक के बाद पंकज कपूर ने 1989 में एक्ट्रेस सुप्रिया पाठक से शादी कर ली और वह शाहिद की दूसरी मां बन गईं। पंकज-सुप्रिया के दो बच्चे हैं। बेटे का नाम रूहान कपूर है और बेटी सनाह कपूर हैं। ये दोनों शाहिद के सौतेले भाई-बहन है। हालांकि, सभी की आपस में खूब बनती है।
- शाहिद कपूर आज बॉलीवुड के टॉप एक्टर्स में से एक हैं, लेकिन उन्होंने टीवी विज्ञापन और बैकग्राउंड डांसर के तौर पर अपना करियर शुरू किया था। फिल्म 'इश्क विश्क' से बॉलीवुड में एंट्री करने वाले शाहिद ने पहली बार में ही दर्शकों का दिल जीत लिया था। इस फिल्म के लिए शाहिद को बेस्ट मेल डेब्यू का फिल्म फेयर अवॉर्ड मिला था।
ये भी पढ़ें
आखिर क्यों Jackie Shroff ने बेटे का नाम रखा Tiger, एक्टर ने खुद बताई थी इसके पीछे की दिलचस्प वजह
एक हादसे के बाद विधवा हो गई थी Chak De India गर्ल, टूट कर बिखर गए थे सारे सपने, अब यहां रहती है बिजी
Tiger Shroff Birthday: 190 किलो वजन उठाता है एक्टर, जानें आखिर क्या है फिट बॉडी का सीक्रेट
शादी के 32 साल बाद Bhagyashree ने दूर की लोगों की गलतफहमी, उस दिन की सच्चाई बताते हुए छलके आंसू
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।