Radhe Shyam Trailer: प्यार और किस्मत के बीच देखने मिलेगी जंग, कौन पहुंचेगा मंजिल तक देखना होगा दिलचस्प

Published : Mar 02, 2022, 04:19 PM IST
Radhe Shyam Trailer: प्यार और किस्मत के बीच देखने मिलेगी जंग, कौन पहुंचेगा मंजिल तक देखना होगा दिलचस्प

सार

साउथ फिल्मों के सुपरस्टार प्रभास और पूजा हेगड़े की मोस्ट अवेटेड फिल्म राधे श्याम का ट्रेलर बुधवार को रिलीज हुआ। फिल्म 11 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

मुंबई. साउथ फिल्मों के सुपरस्टार प्रभास (Prabhas) और पूजा हेगड़े (Pooja Hegde) की मोस्ट अवेटेड फिल्म राधे श्याम (Radhe Shyam) का ट्रेलर बुधवार को रिलीज हुआ। इस फिल्म का इंतजार फैंस काफी समय से कर रहे थे और अब ट्रेलर रिलीज होने के बाद फैंस इसे लेकर काफी एक्साइटेड है। बता दें कि इस फिल्म में प्रभास हाथ पढ़ने वाले का रोल प्ले कर रहे हैं। वहीं, पूजा हेगड़े फिल्म में म्यूजिक टीचर है। फिल्म  के डायरेक्टर राधे कृष्ण कुमार है। बता दें कि फिल्म 11 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। सामने आए ट्रेलर को देखकर कहा जा सकता है कि फिल्म में प्यार और किस्मत के बीच जबरदस्त जंग देखने को मिलेगी। किसे अपने मंजिल और किसे मोहब्बत मिलती है, ये देखने काफी दिलचस्प होगा। 


ऐसा है Radhe Shyam का ट्रेलर
फिल्म राधे श्याम के ट्रेलर की शुरुआत डायलॉग से होती है, जिसमें प्रभास कहते हैं कि हमें लगता है कि हम सोच रहे हैं, लेकिन हमारी सोच भी पहले से लिखी हुई है। ट्रेलर में दिखाया कि प्रभास सबका हाथ देखते हैं और इसे देखते ही वो एक ऐसे इंसान के साथ फंस जाते हैं और फिर उनकी एक लड़ाई शुरू होती है। ट्रेलर में एक्शन, रोमांस, धासूं सीन्स देखने को मिल रहे हैं। आखिरी में एक लाइन सुनाई देती है कि ये कहानी जंग है प्यार और किस्मत के बीच। अब कहानी में आगे और क्या होगा इसके लिए तो फिल्म देखनी होगी। आपको जानकर हैरानी होगी कि इस फिल्म से अमिताभ बच्चन का भी खास कनेक्शन। आप सोच रहे होंगे कैसे तो बता दें कि वे फिल्म के नरेटर है। 


- आपको बता दें कि मुंबई में फिल्म का ट्रेलर लॉन्च हुआ। इस मौके पर प्रभास ब्लैक ब्लेजर, टी शर्ट और पैंट में नजर आए। वहीं पूजा हेगड़े व्हाइट ड्रेस में गॉर्जियस लुक में स्पॉट हुई। इस मौके पर डायरेक्टर राधा कृष्ण कुमार ने कहा था कि ये फिल्म 70 के दशक पर बेस्ड है।  इस वजह से हमें एक ऐसी आवाज की जरूरत थी जो अपनी आवाज से कहानी में दम डाल सके और इसके लिए अमिताभ बच्चन से बेहतर कोई नहीं हो सकता।

 

ये भी पढ़ें

बेहद ग्लैमरस है MMS कांड से फेमस हुई भोजपुरी एक्ट्रेस Trisha Kar Madhu, बोल्ड फोटोज से भरा है इंस्टाग्राम

सिर्फ इतनी ही फिल्मों में काम करने वाले Tiger Shroff के पास है करोड़ों की प्रॉपर्टी, रहते है ऐसे घर में

आखिर क्यों Jackie Shroff ने बेटे का नाम रखा Tiger, एक्टर ने खुद बताई थी इसके पीछे की दिलचस्प वजह

एक हादसे के बाद विधवा हो गई थी Chak De India गर्ल, टूट कर बिखर गए थे सारे सपने, अब यहां रहती है बिजी

Tiger Shroff Birthday: 190 किलो वजन उठाता है एक्टर, जानें आखिर क्या है फिट बॉडी का सीक्रेट

शादी के 32 साल बाद Bhagyashree ने दूर की लोगों की गलतफहमी, उस दिन की सच्चाई बताते हुए छलके आंसू

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

बंगाली सिनेमा के दिग्गज एक्टर कल्याण चटर्जी का निधन, 81 साल की उम्र में ली आखिरी सांस
2025 की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर, 9 हफ्ते से सरपट दौड़ रही, कर डाली बजट से 222 गुना कमाई