शाहरुख ने किया अपनी पहली गर्लफ्रेंड का खुलासा, पठान की फीस को लेकर किंग खान ने कही ये बात

Published : Jan 13, 2023, 12:10 PM ISTUpdated : Jan 13, 2023, 12:15 PM IST
 शाहरुख ने किया अपनी पहली गर्लफ्रेंड का खुलासा, पठान की फीस को लेकर किंग खान ने कही ये बात

सार

शाहरुख खान इन दिनों अपनी अपकमिंग मूवी 'पठान' को लेकर सुर्खियों में हैं। हाल ही में फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज हुआ है। इसी बीच, शाहरुख खान ने ट्विटर पर अपने फैंस के साथ इंटरैक्ट किया। इस दौरान 'आस्क SRK' सेशन की मेजबानी करते हुए उन्होंने अपनी पहली गर्लफ्रेंड का भी खुलासा किया। 

Shahrukh Khan on First Girlfriend: शाहरुख खान इन दिनों अपनी अपकमिंग मूवी 'पठान' को लेकर सुर्खियों में हैं। हाल ही में फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज हुआ है। इसी बीच, शाहरुख खान ने ट्विटर पर अपने फैंस के साथ इंटरैक्ट किया। इस दौरान 'आस्क SRK' सेशन की मेजबानी करते हुए उन्होंने लोगों के सवालों के जवाब भी दिए। इस सेशन में शाहरुख ने अपनी फिल्म पठान से जुड़े सवालों पर भी बात की।

पठान में कितनी ली फीस, ये था शाहरुख का जवाब : 
शाहरुख ने लिखा- 10 मिनट #AskSrk इसके बाद बच्चों के साथ 'पिट्ठू' (लगोरी) के खेल के लिए निकलना है। इसके फौरन बाद, शाहरुख के एक फैन ने उनसे पठान (Pathaan) फिल्म के लिए फीस को लेकर सवाल पूछ लिया। इस पर शाहरुख ने जवाब में कहा- क्या आप मुझे अगली फिल्म में साइन करना चाहते हैं?

पहली गर्लफ्रेंड को लेकर क्या बोले शाहरुख?
इसके बाद, एक फैन ने शाहरुख से उनकी पर्सनल लाइफ से जुड़ा सवाल पूछते हुए कहा- आपकी पहली गर्लफ्रेंड कौन है? इस पर शाहरुख ने बताया कि उनकी पहली गर्लफ्रेंड कोई और नहीं, बल्कि खुद उनकी पत्नी गौरी हैं। बता दें कि शाहरुख और गौरी की शादी 1991 में हुई थी। उनके तीन बच्चे आर्यन, सुहाना और अबराम हैं। हालांकि, अबराम सरोगेसी से हुए हैं। इसके बाद शाहरुख ने अपना 'आस्क SRK' सेशन खत्म किया और कहा कि अब लागोरी के लिए निकलना है, धन्यवाद। थिएटर्स में मिलते हैं, लव यू ऑल। 

100 करोड़ में बिक पठान के सैटेलाइट राइट्स : 
बता दें कि शाहरुख खान की फिल्म पठान 25 जनवरी को रिलीज हो रही है। बीते मंगलवार को इसका ट्रेलर रिलीज हुआ। बता दें कि शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की 2023 में 3 फिल्में रिलीज होंगी। इनमें पठान के बाद जवान और डंकी भी आनी हैं। बता दें कि पठान की रिलीज से पहले ही इसके सैटेलाइट राइट्स 100 करोड़ में बिक चुके हैं। 

ये भी देखें : 

लाल साड़ी, कानों में बड़े-बड़े झुमके और खुले बालों में बेहद खूबसूरत लगीं मोनालिसा, आहें भरते दिखे लोग

कौन है 'मेरा दिल ये पुकारे आजा' पर डांस करने वाली लड़की, जानें कैसे हुई रातोरात वायरल


 

PREV

Recommended Stories

2025 की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर, 9 हफ्ते से सरपट दौड़ रही, कर डाली बजट से 222 गुना कमाई
2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च हुए ये 10 टॉपिक, धर्मेंद्र भी लिस्ट में शामिल