सिद्धार्थ शुक्ला के बाद इस डांसर से जुड़ा नाम तो भड़क गईं शहनाज गिल, VIDEO में देखें कैसे निकाली भड़ास

Published : Aug 18, 2022, 02:21 PM ISTUpdated : Aug 18, 2022, 02:33 PM IST
सिद्धार्थ शुक्ला के बाद इस डांसर से जुड़ा नाम तो भड़क गईं शहनाज गिल, VIDEO में देखें कैसे निकाली भड़ास

सार

पिछले कुछ दिनों से मीडिया में पंजाब की कटरीना कैफ कही जाने वाली शहनाज गिल को लेकर दावा किया जा रहा है कि वे डांसर राघव जुयाल को डेट कर रही हैं। राघव पहले ही इन खबरों का खंडन कर चुके हैं और अब शहनाज ने भी प्रतिक्रिया दी है। 

एंटरटेनमेंट डेस्क. पंजाबी एक्ट्रेस और 'बिग बॉस' की पूर्व कंटेस्टेंट शहनाज गिल एक बार फिर अपनी लव लाइफ को लेकर चर्चा में हैं। दावा किया जा रहा है कि वे टीवी होस्ट, डांसर और कोरियोग्राफर राघव जुयाल के साथ रिलेशनशिप में हैं। हालांकि, खुद शहनाज़ से जब इस बारे में सवाल किया गया तरो वे भड़क गईं। उन्होंने सरेआम मीडिया को खरी-खोटी सुना दी। शहनाज ने आरोप लगाया कि मीडिया हमेशा झूठ बोलती है।

बुधवार रात भरे इवेंट में हुआ यह

दरअसल, शहनाज बुधवार को अपने भाई शाहबाज़ के नए म्यूजिक वीडियो को लॉन्च करने के लिए मुंबई में थीं। इस दौरान शहनाज ने अचानक से यह बोलना शरू कर दिया, "मीडिया झूठ बोलती है। मीडिया हर बार झूठ बोलती है और कुछ भी बोलती है।" यह सुनने के बाद जब एक पत्रकार ने उनसे पूछा कि कहीं वे उनके लिंकअप की ख़बरों के कारण तो मीडिया तो झूठा नहीं बता रही हैं? तो शहनाज बोलीं, "हां तो बोलती हैं ना मीडिया झूठ।"

इसके आगे शहनाज ने एक पत्रकार की ओर इशारा कर पूछा कि आप पीछे उनके साथ खड़े हैं तो क्या आप रिलेशनशिप में हैं? जवाब मिला- नहीं। इस पर शहनाज ने कहा, "तो फिर, हम किसी के साथ खड़े हो जाएं, हम किसी के साथ घूम लें तो हम रिलेशनशिप में हैं? नहीं ना। तो बस ये मीडिया फिर झूठ ही बोलती है ना? थैंक यू...और कुछ...अब मैं हाइपर हो जाऊंगी "

ऐसे उड़ी राघव के साथ रिश्ते की खबर

दरअसल, पिछले दिनों ऐसी ख़बरें आई थीं कि शहनाज गिल और राघव जुयाल को एक-दूसरी की कंपनी काफी पसंद आ रही है। उन्हें पिछले दिनों ऋषिकेश ट्रिप पर साथ देखा गया था। इसके अलावा वे एयरपोर्ट पर साथ नज़र आए थे। दोनों अपकमिंग फिल्म 'भाईजान' में भी साथ काम कर रहे हैं। ऐसे में लोग उन्हें कपल के तौर पर देख रहे हैं और मीडिया में उनके अफेयर की खबर जमकर वायरल हो रही है।

राघव ने इन बातों को इग्नोर करने की सलाह दी थी

इससे पहले राघव जुयाल ने शहनाज के साथ अफेयर की ख़बरों पर प्रतिक्रिया दी थी और कहा था कि यह धूल जल्दी ही बैठ जाएगी। उन्होंने इस तरह की ख़बरों को नज़रअंदाज़ करने की बात भी कही थी। बता दें कि शहनाज़ सिद्धार्थ शुक्ला के साथ रिलेशनशिप में रह चुकी हैं, जिनका पिछले साल कार्डिएक अरेस्ट से निधन हो गया।

और पढ़ें...

क्या 'रॉकेट्री' की वजह से आर. माधवन को खोना पड़ा अपना घर? एक्टर ने खुद बताई सच्चाई

वायरल SEX CLIP पर हुआ सवाल तो उतर गया 'कच्चा बादाम' गर्ल का चेहरा, फिर भड़कते हुए दिया यह जवाब

SHOCKING: इस साल बॉलीवुड की सभी फिल्मों ने जितने कमाए, उतने रुपए तो सलमान खान अकेले 'Bigg Boss' के ले रहे!

नशे में धुत दिखे 'जग घूमया' के सिंगर राहत फ़तेह अली खान, अपने ही दिवंगत चाचा का उड़ा गए मजाक

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

Dhurandhar के रैपर Flipperachi आ रहे भारत, इस शहर में होगा पहला लाइव कंसर्ट
Payal Gaming का किसने किया था प्रायवेट वीडियो लीक, सायबर क्राइम ने सुलाझाई गुत्थी?