तो दिल्ली में नहीं यहां होगी सिद्धार्थ मल्होत्रा-कियारा अडवाणी की शादी, इस दिन लेंगे 7 फेरे

सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा अडवाणी की शादी को लेकर नई जानकारी सामने आई है। रिपोर्ट्स की मानें तो कपल पहले दिल्ली में ही शादी करने वाला था, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। अब दोनों दूसरे शहर में वेडिंग वेन्यू की तलाश कर रहे हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) और कियारा अडवाणी (Kiara Advani) इन दिनों अपनी शादी को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। दोनों की शादी को लेकर कई सारी बातें मीडिया में चल रही हैं। हाल ही में खबर आई थी कि दोनों दिल्ली में शादी करेंगे और प्री-वेडिंग पार्टी भी यहीं होगी। लेकिन ताजा जानकारी की मानें तो कपल ने अपना इरादा बदल दिया है। रिपोर्ट्स की मानें तो अब ये शादी चंडीगढ़ (Chandigarh) में होने जा रही है। कहा जा रहा है कि कपल इसी सिटी में वेडिंग वेन्यू तलाश कर रहा है। बता दें कि दोनों इसी साल दिसंबर में शादी के बंधन में बंध जाएंगे। हालांकि, शादी किस दिन होगी ये जानकारी अभी रिवील नहीं की गई है। 


एक महीने से वेडिंग वेन्यू तलाश रहे सिद्धार्थ-कियारा
कियारा अडवाणी और  सिद्धार्थ मल्होत्रा पिछले एक महीने से कई जगह अपने वेडिंग वेन्यू तलाश कर रहे हैं। सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो उनकी तलाश खत्म हो गई है। कहा जा रहा है उन्होंने चंडीगढ़ के लग्जरी ओबेरॉय सुखविसाल स्पा एंड रिसॉट्स से संपर्क किया है। आपको बता दें कि राजकुमार राव और पत्रलेखा की शादी भी यहीं हुई थी। खबर तो यह भी कपल ने शादी के लिए गोवा भी चुना था लेकिन सिद्धार्थ पंजाबी फैमिली से है, इसलिए उन्होंने गोवा जाने का विचार छोड़ दिया। 

Latest Videos


- रिपोर्ट्स की मानें तो सिद्धार्थ और कियारा दोनों ही अपनी शादी को फिलहाल सीक्रेट रखना चाहते हैं। हालांकि, उन्होंने पहले से ही इसकी योजना बना रहे हैं और मुंबई में एक ग्रैंड रिसेप्शन भी होने वाला है। बॉलीवुड की इस बिग फेट वेडिंग में कियारा और सिड के मेंटर करन जौहर हमेशा की तरह बागडोर संभालेंगे।  आपको बता दें कि कपल की लव स्टोरी फिल्म शेरशाह के सेट से शुरू हुई थी। दोनों अपने रिश्ते को लेकर काफी सीरियस हैं।


- सिद्धार्थ मल्होत्रा की हाल ही में रकुल प्रीत सिंह और अजय देवगन के साथ फिल्म थैंक गॉड रिलीज हुई। हालांकि, फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुए। बात उनकी अपकमिंग फिल्मों की करें तो वे योद्धा और रोहित शेरी की वेब सीरीज मिशन मजनू में नजर आने वाले हैं। वहीं, बात कियारा की करें तो वे कार्तिक आर्यन के साथ सत्यप्रेम की कथा में नजर आएंगी।

 

ये भी पढ़ें
BOX OFFICE पर शाहरुख खान की इन 8 फिल्मों की हुई बुरी गत, 2 की कमाई इतनी कम कि चकरा जाए माथा

एक्शन-थ्रिलर-रोमांस सबकुछ था फिर भी इस साल BOX OFFICE पर पिटीं ये 8 फिल्में, जानें कहां चूके

थैंक गॉड का BOX OFFICE पर बिगड़ा गणित, अब नए मिशन पर अजय देवगन, 100 करोड़ी इस फिल्म पर किया फोकस

सबसे ज्यादा कमाने वाली शाहरुख खान की 10 लो बजट फिल्में, 4 मूवी ने कमाए इतने हिल गया BOX OFFICE

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी