सिद्धू मूसेवाला का नया गाना 'SYL' 3 दिन बाद ही यूट्यूब से हटा, जानिए आखिर क्यों लिया गया यह फैसला?

सतलुज-यमुना लिंक नहर विवाद पर बेस्ड सिद्धू मूसेवाला के हालिया रिलीज गाने को यूट्यूब पर 27 मिलियन व्यू और 3.3 मिलियन लाइक्स मिल चुके थे। गाना सुनकर मूसेवाला के फैन्स इमोशनल हो रहे थे। 

Gagan Gurjar | Published : Jun 26, 2022 12:09 PM IST / Updated: Jun 26 2022, 05:52 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. दिवंगत पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला का हालिया रिलीज गाना 'SYL' यूट्यूब से हटा दिया गया है। इस गाने में बलविंदर सिंह जटाना जैसे कई उग्रवादियों की झलक दिखाई गई थी, जो कथिततौर पर खालिस्तान समर्थक बब्बर खालसा के सदस्य हैं और उन पर  कथिततौर पर 23 जुलाई 1990 को चंडीगढ़ में  सतलुज-यमुना लिंक (SYL) के चीफ इंजीनियर एमएल सीकरी और सुपरीटेंडेंट इंजीनियर एएस औलख की हत्या का आरोप है। गाने में दिखाए इन फुटेज पर विवाद हो रहा था, और माना जा रहा है कि इसी वजह से  इसे यूट्यूब से हटा दिया गया है। गाने में पंजाब की पानी की समस्या को उजागर किया गया था और इसे सतलुज-यमुना लिंक नहर विवाद पर फोकस किया गया था। 

27 मिलियन से ज्यादा व्यू मिल चुके थे

सिद्धू मूसेवाला के आधिकारिक यूट्यूब चैनल से रिलीज किए गए इस गाने को यूट्यूब पर 27 मिलियन से ज्यादा व्यू मिल चुके थे और इसे 3.3 मिलियन लाइक्स भी मिले थे। गाने के बोल सिद्धू मूसेवाला ने लिखे थे और उन्होंने ही इसे कम्पोज भी किया था। स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म द्वारा गाने को  हटाने का कारण स्पष्ट नहीं किया गया है। लेकिन जब आप इस गाने की लिंक पर जा रहे हैं तो इसमें, "This content is not available on this country domain due to a legal complaint from the government". (सरकार की कानूनी शिकायत के कारण यह सामग्री इस कंट्री डोमेन पर उपलब्ध नहीं है।) मैसेज सामने आ रहा है। 

23 जून को रिलीज हुआ था गाना

गाना 23 जून को सिद्धू मूसेवाला की हत्या के 25 दिन बाद उनके यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया था। इसे देखने के बाद उनके फैन्स काफी इमोशनल हो गए थे और कमेंट बॉक्स में अपना रिएक्शन देकर मूसेवाला को याद कर रहे थे।बताया जा रहा है कि सिद्धू मूसेवाला की मौत के बाद उनकी टीम की ओर से सभी म्यूजिक लेबल्स और प्रोड्यूसर्स से आग्रह किया गया था कि वे सिंगर के अनरिलीज और अधूरे गानों को उनके परिजनों को सौंप दें, ताकि वे निर्णय ले सकें कि उन्हें अब इन गानों का क्या करना है। 

29 मई को हुई सिद्धू मूसेवाला की हत्या

29 मई को सिद्धू मूसेवाला की अज्ञात लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस हत्या की जिम्मेदारी गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग ले ली थी। पंजाब पुलिस का विशेष दल इस मामले में जांच कर रहा है। हाल ही में दिल्ली से दो आरोपियों को गिरफ्तार भी किया गया है।

और पढ़ें...

4 बार प्रेग्नेंसी नहीं टिकी, 5वीं बार कोख में ही हो गई 2 बच्चों की मौत, दिल दहला देगा फैशन डिजाइनर का दर्द

JUG JUGGG JEEYO के बेडरूम सीन से पहले हुआ था वरुण-कियारा का जमकर झगड़ा, जानिए क्या थी इसकी वजह?

JUG JUGG JEEYO : दूसरे दिन वरुण धवन की फिल्म ने पकड़ी रफ़्तार, 'सम्राट पृथ्वीराज' के मुकाबले दोगुनी रही ग्रोथ

Kiss के साथ फुल रोमांटिक अंदाज, अर्जुन के साथ मलाइका अरोड़ा को ऐसे देखा तो लोग बोल उठे- क्या बात है

Read more Articles on
Share this article
click me!