
एंटरटेनमेंट डेस्क. सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) इन दिनों अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में बनी हुई है। काफी समय से उनकी शादी को लेकर चर्चा हो रही है, लेकिन अभी तक यह बात सामने नहीं आई है कि वे कब शादी कर रही है। हालांकि, वे अपनी शादी की उड़ रही अफवाहों के बारे में जानती है। उनका कहना है कि जब वे इस तरह की बातें सुनती है तो उन्हें हंसी आती है। हाल ही में एक इंटरव्यू में सोनाक्षी ने कहा- मेरे माता-पिता से ज्यादा मेरी शादी की चिंता की पब्लिक को है। लोग यह भी जानना चाहते है कि आखिर मेरी लाइफ में क्या चल रहा है। प्रोफेशनल फ्रंट की बात करें तो सोनाक्षी लंबे समय से किसी भी फिल्म में भी नजर नहीं आई है। आपको बता दें कि सोनाक्षी गुजरे समाने के एक्टर और शॉटगन के नाम से फेमस शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha) की बेटी है।
काम पर फोकस करना चाहती है सोनाक्षी सिन्हा
बता दें कि सोनाक्षी सिन्हा फिलहाल अपने करियर के फेज को एन्जॉय कर रही है। और वह चाहती हैं कि अपनी पर्सनल लाइफ से ज्यादा अपने काम पर ध्यान दे। वह अपनी शादी के बारे में लगातार चल रही अफवाहों से भी वाकिफ है। हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में सोनाक्षी ने कहा- मैंने हमेशा इस चीज को मेंटेन करके रखा है कि अगर मेरे बारे में बात हो रही है तो वो मेरा काम के बारे में न की मेरी पर्सनल लाइफ के बारे में। लेकिन लोग इस बात को जानने के लिए काफी उत्सुह है कि आखिर मेरी निजी जिंदगी में क्या चल रहा है। और वे अपने हिसाब से भी अनुमान लगाने लगते है।
तब तक नहीं करूंगी अपनी बात शेयर- सोनाक्षी सिन्हा
35 साल की सोनाक्षी सिन्हा ने आगे कहा- जब तक मैं अपनी लाइफ को लेकर दुनिया के साथ शेयर करने के लिए तैयार नहीं हूं तब तक मैं इसे उनके साथ शेयर नहीं करूंगी। मैं हमेशा से ही ऐसी ही हूं। मैं दुनिया के साथ सिर्फ उतना ही शेयर करती हूं जिसता मैं वास्तव में करना चाहती हूं। वहीं, उन्होंने कहा- मेरी शादी के बारे में जितने सवाल मेरे घरवाले नहीं करते उतना मीडिया और अन्य लोग करते है। बात उनके अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की करें तो वे हॉरर कॉमेडी कुकड़ा और थ्रिलर फिल्म दहाड़ के साथ वेब डेब्यू कर रही है। वे अपने न दोनों ही प्रोजेक्ट को लेकर काफी एक्साइटेड है। उन्होंने कहा कि फिलहाल वे सिर्फ अपने काम को एन्जॉय करना चाहती है।
ये भी पढ़ें
होश उड़ गए उर्फी जावेद को रिलीविंग ड्रेस में देखकर तो मलाइका अरोड़ा ने कर डाला कन्फ्यूज PHOTOS
PS-1: क्या बॉलीवुड के लिए खतरा बन सकती है 500 करोड़ की पोन्नियन सेल्वन, सामने आ रही ये 7 वजह
बड़े पर्दे पर 19 से ज्यादा बार दिखीं पायल रोहतगी, जिस फिल्म की बनीं हीरोइन, वही हुई फ्लॉप
न सच्चा प्यार मिला न रास आई शादी, 63 साल की उम्र में अकेले जिंदगी गुजार रही संगीता बिजलानी
लगातार फ्लॉप के बाद अब एक्शन मोड में साउथ स्टार प्रभास, जानें किन प्रोजेक्ट पर कर रहे कड़ी मेहनत
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।