Pushpa के गाने सामी सामी की सिंगर Sunidhi Chauhan ने बनाया वीडियो, बोलीं- मैं भी मानेगी नई

अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) और रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) की सुपरहिट फिल्म 'पुष्पा' (Pushpa) ने कमाई के कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। फिल्म के गाने, डायलॉग और हीरो-हीरोइन के स्टाइल तक सबकुछ वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर फिल्म के मशहूर गाने 'सामी सामी' (Saami Saami) पर लोग जमकर रील्स बना रहे हैं।

मुंबई। अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) और रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) की सुपरहिट फिल्म 'पुष्पा' (Pushpa) ने कमाई के कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। फिल्म के गाने, डायलॉग और हीरो-हीरोइन के स्टाइल तक सबकुछ वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर फिल्म के मशहूर गाने 'सामी सामी' (Saami Saami) पर लोग जमकर रील्स बना रहे हैं। इस गाने की सिंगर सुनिधि चौहान ने भी अपना एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो इसी गाने पर एक्टिंग करती नजर आ रही हैं। बता दें कि पुष्पा के गाने सामी सामी पर कई बॉलीवुड सेलेब्स से लेकर, क्रिकेटर्स तक ने रील्स बनाई हैं।

इस गाने को लेकर लोगों की दीवानगी देखकर सुनिधि भी खुद को रील्स बनाने से रोक न पाईं। सुनिधि चौहान इस वीडियो में 'सामी सामी' गाने पर नखरे दिखाती नजर आ रही हैं। वीडियो शेयर करते हुए सुनिधि चौहान ने लिखा-  मई बी छोड़ेंगी नाई, बनाके रैंगी.. REEL.बता दें कि फिलम 'पुष्पा' (Pushpa) के 'सामी सामी' गाने को गाने वाली सुनिधि चौहान ने इसकी कुछ लाइनें भी बदलवाई थी क्योंकि उन्हें वो आपत्तिजनक लगी थीं। कहा जा रहा है कि 'लुंगी लपेटे पिया' में पहले 'लुंगी उठा के' था। इसी तरह 'गुटका' की जगह सुनिधि ने 'बीड़ा चबाके' करवा दिया था।

Latest Videos

ऐसी है पुष्पा की कहानी : 
फिल्म पुष्पा (Pushpa The Rise) के डायरेक्टर सुकुमार हैं। अल्लू अर्जुन के साथ उनकी जोड़ी पहले भी हिट रही है। दोनों ने इससे पहले 2004 में आर्या और 2009 में उसी का सीक्वेल आर्या-2 लेकर आए थे। अल्लू-सुकुमार अब 14 साल बाद 'पुष्पा द राइज स्टार' में साथ आए हैं। बता दें कि यह फिल्म चंदन के इलीगल बिजनेस पर बनी है, जिसमें पुष्प राज (अल्लू अर्जुन) मजदूरी करते-करते इस धंधे में आ जाता है। बाद में अल्लू अर्जुन चंदन तस्कर के खिलाफ जंग लड़ते हैं। तस्करी के धंधे में माफिया के साथ पुलिस और राजनेता सबकी मिलीभगत को दिखाया गया है। फिल्म में रश्मिका मंदाना ने एक मजदूर लड़की का किरदार निभाया है, जिसे पुष्प राज चाहने लगता है। 

ये भी पढ़ें :
Nirahua Birthday: इस कारण ससुराल जाने से डरता है ये भोजपुरी एक्टर, कभी भैंस पर बैठकर करता था रियाज

Shamita Shetty Birthday:फिल्मों में फ्लॉप रही शमिता हैं करोड़ों की मालकिन, जानें क्यों नहीं की अभी तक शादी

Jackie Shroff Birthday: कभी चॉल में रहने वाला अब हैं करोड़ों का मालिक, रहता है इस आलीशान घर में

Brahmanandam Birthday: कभी टीचर की नौकरी करने वाला ये कॉमेडियन लेता है सुपरस्टार्स से भी ज्यादा फीस

Manoj Tiwari Birthday: पहली पत्नी की बेटी के कहने पर की दूसरी शादी, इनके कारण हुआ फर्स्ट वाइफ से तलाक

Jackie Shroff Birthday: जब इस लड़की के लिए दिया था अपनी ही मेहबूबा को धोखा, फिर उठाया था ऐसा कदम

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
कौन है 12 साल की सुशीला, सचिन तेंदुलकर ने बताया भविष्य का जहीर खान, मंत्री भी कर रहे सलाम
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़
Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December