ललित मोदी के साथ अफेयर की बात पर 20 घंटे बाद सुष्मिता सेन ने तोड़ी चुप्पी, इंस्टाग्राम पर आकर बताई हकीकत

Published : Jul 15, 2022, 06:17 PM ISTUpdated : Jul 15, 2022, 06:42 PM IST
ललित मोदी के साथ अफेयर की बात पर 20 घंटे बाद सुष्मिता सेन ने तोड़ी चुप्पी, इंस्टाग्राम पर आकर बताई हकीकत

सार

कल यानी गुरुवार से लेकर आज यानी शुक्रवार तक सुष्मिता सेन और बिजनेसमै ललित मोदी के अफेयर की खबर हर तरफ फैली। जब इतना कुछ हो गया तब जाकर सुष्मिता सफाई देने आगे आई और इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर सभी को हकीकत बताई।

एंटरटेनमेंट डेस्क.  59 साल के बिजनेसमैन ललित मोदी (Lalit Modi) संग सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) के अफेयर की बात आग की तरह हर फैल गई। सोशल मीडिया पर दोनों की इंटीमेट फोटोज तेजी से वायरल हो रही है, जो खुद मोदी ने शेयर की थी। अब जाकर सुष्मिता ने मोदी संग रिश्ते को लेकर चुप्पी तोड़ी। उन्होंने अपने इंस्टाग्रम पर दोनों बेटियों के साथ फोटो शेयर कर पिछले करीब 20 घंटे से चल रही अफवाह पर अपनी सफाई दी है। उन्होंने पोस्ट शेयर कर लिखा- मैं फिलहाल अपने हैप्पी प्लेस में हूं। मेरी न शादी हुई है और न ही कोई सगाई हुई है, बस अपार प्यार है। इतनी सफाई काफी.. बस अब लाइफ और काम पर लौटे। उन सभी का धन्यवाद जो हमेशा मेरी खुशियां बांटते है और उनका भी शुक्रिया जो नहीं बांटते। आप सभी को ढेर सारा प्यार। 

 

ललित मोदी ने शेयर की थी ढेर सारी फोटोज
रिपोर्ट्स की मानें तो ललित मोदी और सुष्मिता सेन एक-साथ हॉलिडे एन्जॉय करने गए थे। इसके बाद मोदी ने अपने ट्विटर पर दोनों की ढेर सारी फोटोज शेयर की थी। जैसे ही उन्होंने फोटोज शेयर की वैसे ही सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया। फैन्स के साथ सेलेब्स भी मोदी की पोस्ट पर कमेंट्स करने लगे। कईयों ने दोनों को बधाई दी तो कईयों ने मजाक भी बनाया। मोदी ने फोटोज शेयर कर लिखा था- फैमिली के साथ मालदीव टूर एन्जॉय करने के बाद लंदन वापसी हो गई है। मेरी बेटर हाफ सुष्मिता सेन के साथ एक नई शुरुआत.. एक नई जिंदगी। आज चांद के ऊपर हूं। प्यार का मतलब अभी शादी नहीं है, लेकिन एक दिन होगी। उनकी पोस्ट पर रणवीर सिंह से लेकर शिल्पा शेट्टी तक ने कमेंट्स किए। बता दें कि 6 महीने पहले ही सुष्मिता का ब्वॉयफ्रेंड रोहमन शॉल के साथ ब्रेकअप हुआ है। वैसे, उन्होंने अपनी लाइफ में करीब 11 लोगों को डेट किया है।

 

फैन्स ने पूछा- कहां है मोदी 
सुष्मिता सेन ने जैसे ही ललित मोदी संग अपने अफेयर को लेकर चुप्पी तोड़ी वैसे ही फैन्स सोशल मीडिया पर उनसे सवाल करने लगे। दरअसल, सुष्मिता ने सफाई देते हुए जो पोस्ट शेयर की है, उसमें उन्होंने ललित मोदी का कहीं भी जिक्र नहीं किया और न ही अपनी पोस्ट में उन्होंने उन्हें टैग किया। इसी बात को लेकर सोशल मीडिया पर फैन्स उनसे सवाल कर रहे है। एक ने पूछा- कहां है मोदी। एक अन्य ने सवाल किया- तो क्या उस बात से इंकार कर रहे हो जो भी ललित मोदी ने कहा। एक ने लिखा- वो ऐसी महिला जिन्हें पुरुष की जरूरत नहीं है बल्कि वो ऐसी महिला जिन्हें पुरुष अपनी लाइफ में चाहते है। एक ने मजे लेते हुए लिखा- ललित मोदी जिंदाबाद। एक ने पूछा- ये रिलेशनशिप में है भी या नहीं। एक ने लिखा- मोदी ने कुछ ज्यादा ही एक्साइटमेंट में लिख दिया होगा या रात में फूल हो गया होगा। 

 

ये भी पढ़ें
जानें कौन-कौन है ललित मोदी से इश्क लड़ा रही सुष्मिता सेन के परिवार में, गोद ली बेटियां हो गई इतनी बड़ी

क्या सुष्मिता सेन-ललित मोदी को बुरी नजर से बचाना चाहते है रणवीर सिंह, बहन के नए रिश्ते पर भाई हैरान

46 साल की सुष्मिता सेन के इन बोल्ड फैसलों को जान हिल जाएगा दिमाग, दिल लगाने और तोड़ने में है माहिर

ललित मोदी के बारे में क्या आप जानते ये बातें, गेम चेंजर ऑफ द डिकेड का मिल चुका है खिताब, सीएम जैसा था रुतबा

46 साल की सुष्मिता सेन को डेट कर रहे 56 साल के ललित मोदी, कहा- जल्द करेंगे शादी, शेयर की रोमांटिक तस्वीरें

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Dhurandhar बनी देश की तीसरी सबसे कमाऊ फिल्म, ये 2 फ़िल्में BO पर असली चुनौती!
कौन हैं 28 साल के सिंगर तलविंदर, जिनसे जुड़ रहा 5 साल बड़ी दिशा पाटनी का नाम?