तमिल एक्टर सिम्बू की कार ने फुटपाथ पर रहने वाले 70 साल के बुजुर्ग को कुचला, पुलिस ने ड्राइवर को किया गिरफ्तार

तमिल एक्टर सिम्बू की कार से कुचलकर एक 70 साल के बुजुर्ग की मौत हो गई। मामला होली के दिन चेन्नई में हुआ। फिलहाल पुलिस ने कार ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है। मामले की जांच चल रही है।

मुंबई। तमिल एक्टर सिलंबरासन (Silambarasan) उर्फ सिम्बू (Simbu) की कार से कुचलकर चेन्नई में एक शख्स की मौत हो गई। फुटपाथ पर सो रहे एक 70 साल के बुजुर्ग को सिम्बू की कार ने बुरी तरह कुचल दिया। गंभीर रूप से घायल बुजुर्ग शख्स को अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन कुछ ही देर में उन्होंने दम तोड़ दिया। बता दें कि ये कार तमिल एक्टर सिम्बू के नाम पर रजिस्टर्ड है और ये मामला होली के दिन यानी 18 मार्च का है। 

रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस हादसे के समय एक्टर सिंबू (Simbu) के पिता और एक्टर-डायरेक्टर टी राजेंद्र कार में ही सवार थे। यह मामला तब सामने आया, जब इस घटना से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा। फिलहाल चेन्नई पुलिस ने कार चला रहे ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि जिस कार ने बुजुर्ग शख्स को कुचला वो इनोवा थी। पीड़ित शख्स की पहचान मुनुसामी के रुप में हुई है।

Latest Videos

सीसीटीवी फुटेज में बुजुर्ग शख्स सड़क किनारे बैठा दिख रहा था। इसी बीच एक तेज रफ्तार इनोवा गाड़ी उसे कुचलते हुए आगे निकल जाती है। इस गंभीर हादसे के बाद कार ड्राइवर मौके से फरार हो गया था। दूसरी ओर, वहां मौजूद कुछ लोगों ने घायल बुजुर्ग को किसी तरह अस्पताल पहुंचाया लेकिन कुछ देर बाद ही डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जांच में पता चला है कि मृतक मुनुसामी फुटपाथ पर ही रहता था और छोटा-मोटा काम करके अपना गुजारा करता था। कुछ दिनों पहले उसके पैर में चोट लग गई थी, जिसकी वजह से वो धीरे-धीरे सड़क पार कर रहा था।

कौन है सिम्बू : 
सिम्बू (Simbu) उर्फ सिलाम्बरासन तमिल एक्टर होने के साथ ही साथ डायरेक्टर, राइटर, म्यूजिक डायरेक्टर और सिंगर भी हैं। सिम्बू ज्यादातर तमिल फिल्मों में काम करते हैं। सिम्बू का जन्म 3 फरवरी 1983 को  तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में हुआ था। सिम्बू ने 2002 में तमिल फिल्म कधाल अजहिवाथिल्लाई से डेब्यू किया था। उन्होंने कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है, जिनमें विन्नय्थान्दि वारुवाया, चेक्का चिवन्ता वानम, सिलम्बट्टम और सत्तेन्द्रु मारुथु वाणीलाई प्रमुख हैं।

ये भी पढ़ें : 
बीवी को बिन बताए फिल्म दिखाने ले गए इमरान हाशमी, थिएटर में पत्नी ने देख लिया कुछ ऐसा कि पड़ गए लेने के देने

टी-शर्ट और निकर में घर के बाहर नजर आई करीना कपूर, हाथ में कप और बिना मेकअप भी दिखी बेहद खूबसूरत

फर्श साफ किया, लोगों के ताने सुने फिर भी नहीं मानी स्मृति ईरानी ने हार, जब किस्मत पलटी तो दंग रह गए सभी

पढ़ा लिखा जाट...16 दूनी आठ, सो डोंट बी स्मार्ट...अभिषेक बच्चन की दसवीं में सुनने मिलेंगे कुछ ऐसे मजेदार डायलॉग

रियल लाइफ में बेहद ग्लैमरस है भाबीजी घर पर हैं की नई अनीता भाभी, एक एपिसोड के लिए ले रहीं इतनी मोटी रकम

बचपन में ऐसी दिखती थीं कंगना रनोट, एक्ट्रेस की एक हरकत के चलते कभी घरवालों ने तोड़ लिया था रिश्ता


 

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
Delhi Election से पहले BJP ने जारी की केजरीवाल सरकार के खिलाफ चार्जशीट
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025