आखिर किस बात से अपसेट है Tanushree Dutta, कभी बोल्डनेस का तड़का लगाकर मचाया था बॉलीवुड में हंगामा

लंबे समय से सिल्वर स्क्रीन से दूर बॉलीवुड एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता अपने विवादों को लेकर लाइमलाइट में आती रही है। एक बार फिर वे चर्चा में आ गई है। दरअसल, वे अपनी विकिपीडिया प्रोफाइल को लेकर अपसेट है और कुछ बातों को लेकर उन्होंने असंतोष जताया है। 

मुंबई. लंबे समय से सिल्वर स्क्रीन से दूर बॉलीवुड एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता (Tanushree Dutta) अपने विवादों को लेकर लाइमलाइट में आती रही है। एक बार फिर वे चर्चा में आ गई है। दरअसल, वे अपनी विकिपीडिया प्रोफाइल को लेकर अपसेट है और कुछ बातों को लेकर उन्होंने असंतोष जताया है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी बात शेयर की है। उन्होंने लिखा- अरे दोस्तों.. कुछ ऐसा है जो मुझे कुछ समय से परेशान कर रहा है। ये मेरा विकिपीडिया प्रोफाइल है। ये मेरे बारे में पूरी तरह से गलत है और मुझे सिर्फ एक भारतीय मॉडल कह रहा है और मेरी साख को कम कर रहा है। मैंने बदलने की कोशिश की लेकिन ये वापस वैसा ही आ रहा है। इतना ही नहीं उन्होंने अपनी उपलब्धियों के बारे में विस्तार से बताया और प्रोफाइल पर असंतोष जताया। उन्होंने अपनी उपलब्धियों को लेकर डिटेल में भी नोट शेयर किया।

मिस इंडिया यूनिवर्स रह चुकी है तनुश्री दत्ता
उन्होंने नोट शेयर करते हुए लिखा- मैं एक मिस इंडिया यूनिवर्स और बॉलीवुड एक्ट्रेस हूं, तो पता नहीं क्यों ये मुझे इंडियन मॉडल ही बता रहे हैं। जब लोग किसी पब्लिक फिगर के बारे में चेक करते है तो सबसे पहले उनके काम या अवॉर्ड्स आदि के बारे में गूगल करते हैं। लेकिन मेरे बारे में सब अजीब और बकवास है। इसके बाद की कल्पना कीजिए। सिर्फ एक ही लाइफ में इतना कुछ करने के बाद मेरे बारे में ऐसा कुछ नहीं है जो विकिपीडिया पेश नहीं हो सकता। उसने उन्होंने आखिरकार ये निष्कर्ष निकाला कि क्या कोई उसे ठीक करने में उनकी मदद कर सकता है। उन्होंने आगे लिखा- शायद टूल्स सही हैं और मेरे अवॉर्ड्स और उपलब्धियां सही शो नहीं हो पा रही है। वैसे भी मैंने इस तरह की अजीब चीजों को छोड़ दिया है क्योंकि ऐसा लगता है कि मैं इसके बारे में ज्यादा कुछ नहीं कर सकती। अगर कोई मदद कर सकता है तो प्लीज करें। मुझे लगता है कि 2022 में मेरे लिए बहुत अच्छा होने जा रही हैं। 

Latest Videos

मीटू के दौरान आई थी सामने
2018 में भारत के #MeToo कैम्पेन के दौरान तनुश्री दत्ता भी सामने आई थी और नाना पाटेकर सहित कुछ लोगों पर उन्हें प्रताड़ित करने के आरोप लगाए थे। तनुश्री के अलावा और भी कई एक्ट्रेसेस सामने आई थी और अपने साथ हुए अन्याय के खिलाफ आवाज उठाई थी। बता दें कि तनुश्री ने 2005 में फिल्म आशिक बनाया आपने से बॉलीवुड में कदम रखा था। इस फिल्म में उन्होंने जमकर बोल्डनेस का तड़का लगाया था। इसके अलावा उन्होंने कुछ और फिल्मों में काम किया और फिर वे अचानक गायब हो गई थी। वे आखिरी बार फिल्म अपार्टमेंट में नजर आई थी। रिपोर्ट्स की मानें तो वे जल्दी ही बॉलीवुड में वापसी करने जा रही है। 

 

ये भी पढ़ें
21 साल पहले Akshay Kumar से इस शर्त पर शादी को तैयार हुई थीं Twinkle Khanna, क्या जानते हैं आप

Ram Kapoor ने खरीदा हॉलिडे होम, करोड़ों के इस बंगले में है इतने बेडरूम और प्राइवेट पूल , Inside Photos

Mirzapur के कालीन भइया ने दिखाईं शादी की अनदेखी तस्वीरें, कभी इस वजह से बीवी को रखना पड़ा था होस्टल में

Vijay Sethupathi Birthday: चंद रुपयों की खातिर किया छोटे से छोटा काम, फिर पलभर में ऐसे बदली किस्मत

Kabir Bedi Birthday: 76 साल के कबीर बेदी की चौथी बीवी ने बच्चे की चाहत में फ्रीज कराए थे एग्स

चार शादी कर चुके Kabir Bedi को आज भी है इस बात का पछतावा, लाख कोशिश की पर नहीं बचा पाए थे बेटे की जान

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Pushpak Express Accident : Jalgaon ट्रेन हादसे पर आया रेलवे का सबसे पहला बयान, जानें आगे क्या होगा
अफवाह, ट्रेन से कूदे लोग और ... डरा देगा पुष्पक एक्सप्रेस का ये हादसा । Pushpak Express Accident
White House: 132 कमरे, ओवल ऑफिस और अंडरग्राउंड कमांड सेंटर, बेहद खास है डोनाल्ड ट्रंप का घर
'चिमटे से होगी पिटाई' आखिर महाकुंभ में ऐसा क्या हो रहा जिस पर नाराज हैं साधु-संत, दे दी चेतावनी
महाकुंभ 2025: कैबिनेट के साथ बोट पर सवार हुए CM Yogi, साइबेरियन पक्षियों को खिलाया दाना