Valentine Day पर Neha Kakkar को पति से मिला सरप्राइज गिफ्ट, नजारा देख इमोशनल होकर कही ये बात

14 फरवरी यानी वेलेन्टाइन डे, ये दिन दुनियाभर में धूमधाम से मनाया जा रहा है। मोहब्बत वाले इस दिन पर नेहा कक्कड़ को पति रोहनप्रीत सिंह ने सरप्राइज मिला, जिसे देखकर वे बेहद इमोशनल हो गई।

मुंबई. 14 फरवरी यानी वेलेन्टाइन डे (Valentine Day 2022), ये दिन दुनियाभर में धूमधाम से मनाया जा रहा है। आमजन से लेकर बॉलीवुड और टीवी सेलेब्स भी इस दिन को मनाने में पीछे नहीं रहते हैं। वहीं, मोहब्बत वाले इस दिन पर नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) को पति रोहनप्रीत सिंह (Rohanpreet Singh) ने सरप्राइज मिला, जिसे देखकर वे बेहद इमोशनल हो गई। बता दें कि आधी रात को रोहनप्रीत ने पत्नी नेहा के लिए सरप्राइज पार्टी की। नेहा ने इस सेलिब्रेशन की कुछ फोटोज अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है। उन्होंने फोटोज शेयर कर लिखा- वो कभी भी नेहू को स्पेशल फील कराने के लिए कोई चांस नहीं छोड़ता है। आई लव यू रोहनप्रीत सिंह। सभी को हैप्प वेलेन्टाइन डे। रोहनप्रीत ने पत्नी की पोस्ट पर जवाब लिखआ- आई लव यू मिसेस सिंह। नेहा की पोस्ट पर फैन्स जमकर कमेंट्स कर रहे हैं और दोनों की जोड़ी को जबरदस्त बता रहे हैं।


रेड बैलून से किया प्रपोज
नेहा कक्कड़ ने जो फोटोज शेयर की है, उसमें रोहनप्रीत सिंह हाथों में ढेर सारे लाल रंग के बैलून लिए घुटनों पर बैठकर पत्नी को प्रपोज करते नजर आ रहे हैं। इस दौरान नेहा बेहद इमोशनल नजर आ रही है। वहीं, कपल ने इस मौके पर एक केक भी काटा। इस दौरान नेहा सफेद रंग के कपड़े पहले नजर आई। उनके बाल खुले थे और वे बिना मेकअप के थी। बता दें कि दोनों ने 2020 के लॉकडाउन के दौरान 24 अक्टूबर को शादी की थी। दोनों ने दिल्ली के एक गुरुद्वारे में फेरे लिए थे और फिर चंडीगढ़ में एक ग्रैंड रिसेप्शन का आयोजन किया गया। दोनों ने अपनी शादी की सालगिरह परिवारवालों से दूर राजस्थान में मनाई थी। नेहा-रोहन दोनों ने अपने इंस्टाग्राम पर वेडिंग एनिवर्सरी सेलिब्रेट करते ढेर सारी फोटोज शेयर की थी। 

Latest Videos


- बता दें कि रोहनप्रीत सिंह के साथ अपनी पहली मुलाकात पर बात करते हुए नेहा कक्कड़ ने एक इंटरव्यू में बताया था- दोनों पहली बार चंडीगढ़ में मिले थे। वो महीना अगस्त का था। रोहन बताया था- उन्हें ऑडिशन के लिए बुलाया गया था और जिस गाने पर उन्हें ऑडिशन के लिए बुलाया गया था उस गाने को नेहा ने लिखा था और म्यूजिक भी उन्होंने ही दिया था।


- नेहा कक्कड़ का नाम आज बॉलीवुड के टॉप सिंगर्स में शुमार हैं। उन्होंने 4 साल की उम्र में ही गाना शुरू कर दिया था। बचपन में ही नेहा और उनके परिवार ने बहुत तकलीफें झेलीं। पापा समोसा बेचते थे और उस आमदनी में घर का गुजारा करना बहुत ही मुश्किल था। ऐसे में नेहा ने अपने भाई टोनी और बहन सोनू कक्कड़ के साथ माता रानी के जगराता में गाना शुरू कर दिया था।

 

ये भी पढ़ें
Madhubala Birthday: मोहब्बत वाले दिन पैदा हुई पर नहीं मिला सच्चा प्यार, घुट-घुटकर गुजारी सारी जिंदगी

Valentine Day 2022: Salman-Sangeeta से Akshay-Raveena तक, सगाई के बाद भी टूट गया इन सेलेब्स का रिश्ता

Valentine Day 2022: Katrina Kaif से TV की नागिन तक, शादी के बाद पहला वेलेंटाइन मना रहे ये 8 कपल

PHOTOS: भोजपुरी एक्ट्रेस लूलिया ने Yash Kumar से की सगाई, केक काटने के बाद एक-दूजे को पहनाई इंगेजमेंट रिंग

Celebs Spotted: मम्मी Kareena Kapoor संग घूमने निकले Taimur Ali Khan ने इन्हें देखते ही बजाई सिटी

Kiss Day 2022 : अब तक इन 13 एक्ट्रेस को किस कर चुके हैं Aamir Khan, इस हीरोइन के साथ किया सबसे लंबा Kiss

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा