
एंटरटेनमेंट डेस्क. ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म (Vikram Vedha) पर काम कर रहे है। इसी बीच खबर आ रही है कि वे फिल्म की शूटिंग में दखलअंदाजी कर रहे है और उनकी अजीबोगरीब डिमांड की वजह से फिल्म का बजट बढ़ गया और इससे मेकर्स को घाटा उठाना पड़ रहा है। बता दें कि विक्रम वेधा साउथ की इसी नाम से बनी फिल्म का हिंदी रीमेक है। साउथ की फिल्म का बजट जहां 11 करोड़ रुपए था, वहीं इसके हिंदी रीमेक का बजट 175 करोड़ होने वाला है। बता दें कि साउथ फिल्म विक्रम वेधा में आर माधवान और विजय सेतुपति ने लीड रोल प्ले किया था। वहीं, ऋतिक के साथ फिल्म में सैफ अली खान (Saif Ali Khan) लीड किरदार में नजर आएंगे।
ऋतिक रोशन ने की मेकर्स से डिमांड
सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो ऋतिक रोशन ने फिल्म के सेट पर मेकर्स से ऐसी डिमांड कर डाली कि वे सकते में आ गए। खबर हैं कि मेकर्स कम बजट में ही शूटिंग करना चाहते थे और इसीलिए उन्होंने यूपी में सेट तैयार करने का फैसला लिया था। लेकिन ऋतिक मेकर्स की बात से सहमत नहीं हुए और डिमांड रख दी कि सेट को दुबई में बनाया जाए और वहीं शूटिंग की जाए। और उनकी इसी डिमांड की वजह से फिल्म का बजट बढ़ गया है। हालांकि, इस बात को लेकर मेकर्स की तरफ में कोई आफिशियल स्टेटमेंट जारी नहीं किया गया है। बात फिल्म रिलीज की करें तो यह 30 सितंबर 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म को पुष्कर और गायत्री डायरेक्टर कर रहे है, इन्होंने ही साउथ फिल्म को भी निर्देशित किया था। फिल्म में ऋतिक-सैफ के अलावा शरीब हाशमी, राधिका मर्चेंट, योगिता बिहानी हैं।
ऋतिक रोशन का वर्कफ्रंट
फिल्म विक्रम वेधा में ऋतिक रोशन विलेन का रोल प्ले कर रहे है तो सैफ अली खान पुलिस ऑफिसर के किरदार में है। बात ऋतिक के वर्कफ्रंट की करें तो वे दीपिका पादुकोण के साथ फिल्म फाइटर में भी नजर आएंगे। इस फिल्म की शूटिंग भी इन दिनों जारी है। वहीं, ऐसी भी खबर है कि ऋतिक यशराज के बैनर तले बनी फिल्म वॉर के सीक्वल में भी नजर आएंगे।
ये भी पढ़ें
शाहरुख खान की फिल्मों के राइट्स खरीदने OTT मालिक में छिड़ी जंग, करोड़ों का दांव लगाने को हैं तैयार
क्या फिर बॉलीवुड को हिलाने की तैयारी में साउथ इंडस्ट्री, इन 5 फिल्मों के सीक्वल मचाने आ रहे धमाल
बढ़ा वजन, बिखरे बाल और अल्लू अर्जुन को ऐसी हालत में देख चौंके सभी, यूं उड़ रहा साउथ स्टार का मजाक
मम्मी-पापा बनने वाले आलिया भट्ट-रणबीर कपूर के पास है इतने करोड़ की संपत्ति, जानें कौन है किस पर भारी
प्रेग्नेंसी में भी काम करेंगी आलिया भट्ट, इन हीरोइनों ने भी ऐसी हालत में पूरी की फिल्मों की शूटिंग
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।