
मुंबई. विक्रांत मेसी (Vikrant Massey) ने गर्लफ्रेंड शीतल ठाकुर (Sheetal Thakur) से हाल ही में रजिस्टर्ड शादी की थी। विक्रांत ने वेलेन्टाइन डे (Valentine Day) पर शीतल से शादी की थी। ये एक प्राइवेट सेरेमनी थी, जिसमें सिर्फ दोनों का परिवार शामिल था। पिंकविला की रिपोर्ट की मानें तो विक्रांत और शीतल ने रजिस्टर्ड मैरिज अपने वर्सोवा वाले घर पर की। कुछ दिनों पहले ही दोनों ने इस डेट को फाइनल किया था। दोनों की फैमिली इस शादी से काफी खुश हैं। हालांकि, अभी विक्रांत और शीतल की तरफ से इस बारे में कोई कन्फर्म स्टेटमेंट सामने नहीं आया है। अब खबर है कि दोनों रीति-रिवाज से भी शादी करने जा रहे हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो ये शादी 18 फरवरी को विक्रांत के गांव में होगी। इस शादी में खास और गिने चुने लोगों को ही बुलाया गया है। शादी संपन्न हो जाने के बाद शुक्रवार को विक्रांत इस खबर को ऑफिशियल करेंगे।
2019 से रिलेशनशिप में
बता दें कि दोनों ने 2019 में सगाई की थी और कपल लंबे समय से रिलेशनशिप में है। रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों लंबे समय शादी करना चाहते थे लेकिन कोविड की वजह से ऐसा नहीं हो पा रहा था। इसके बाद दोनों ने इंटीमेट वेडिंग करने का फैसला किया। हाल ही में विक्रांत ने बताया था कि वो शीतल के साथ नए और बड़े घर में शिफ्ट हो गए हैं। रिपोर्ट की मानें तो 2020 में विक्रांत ने अपने नए घर की झलक दिखाई थी। उस वक्त वो फ्लैट अनफर्निश्ड था लेकिन अब उसका काम पूरा हो गया है। विक्रांत ने फ्लैट की फोटो शेयर कर लिखा था- मेरा घर। विक्रांत ने कहा था- हम दोनों के लिए ये घर सही है जिसमें बहुत स्पेस है।
- बात विक्रांत के वर्कफ्रंट की करें तो जल्द वो फिल्म लव होस्टल में नजर आने वाले हैं जिसका ट्रेलर 14 फरवरी को रिलीज हुआ है। ये फिल्म ऑनर किलिंग पर आधारित है। इसमें विक्रांत के साथ सान्या मल्होत्रा और बॉबी देओल लीड रोल में हैं। इसके अलावा विक्रांत फिल्म गैसलाइट में नजर आने वाले हैं, जिसमें उनके साथ सारा अली खान लीड रोल में हैं। आपको बता दें कि फिल्मों में आने से पहले विक्रांत ने कई टीवी शोज में भी काम किया था। उनकी कई फिल्मों ओटीटी पर रिलीज हो चुकी है।
Lara Dutt Wedding Anniversary: 9 साल तक विदेशी एक्टर को डेट करने के बाद लारा दत्ता ने थामा इनका हाथ
पापा को बर्थडे विश करने पहुंची Kareena Kapoor का दिखा कातिलाना अंदाज, Neetu Singh भी नजर आई बिंदास
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।