Vikrant Massey Wedding: रजिस्टर्ड मैरिज के बाद अब होगी रीति-रिवाज से शादी, इस दिन लेंगे सात फेरे

विक्रांत मेसी ने गर्लफ्रेंड शीतल ठाकुर से हाल ही में रजिस्टर्ड शादी की थी। विक्रांत ने वेलेन्टाइन डे पर शीतल से शादी की थी। अब खबर है कि दोनों रीति-रिवाज से भी शादी करने जा रहे हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो ये शादी 18 फरवरी को विक्रांत के गांव में होगी।

मुंबई. विक्रांत मेसी (Vikrant Massey) ने गर्लफ्रेंड शीतल ठाकुर (Sheetal Thakur) से हाल ही में रजिस्टर्ड शादी की थी। विक्रांत ने वेलेन्टाइन डे (Valentine Day) पर शीतल से शादी की थी। ये एक प्राइवेट सेरेमनी थी, जिसमें सिर्फ दोनों का परिवार शामिल था। पिंकविला की रिपोर्ट की मानें तो विक्रांत और शीतल ने रजिस्टर्ड मैरिज अपने वर्सोवा वाले घर पर की। कुछ दिनों पहले ही दोनों ने इस डेट को फाइनल किया था। दोनों की फैमिली इस शादी से काफी खुश हैं। हालांकि, अभी विक्रांत और शीतल की तरफ से इस बारे में कोई कन्फर्म स्टेटमेंट सामने नहीं आया है। अब खबर है कि दोनों रीति-रिवाज से भी शादी करने जा रहे हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो ये शादी 18 फरवरी को विक्रांत के गांव में होगी। इस शादी में खास और गिने चुने लोगों को ही बुलाया गया है। शादी संपन्न हो जाने के बाद शुक्रवार को विक्रांत इस खबर को ऑफिशियल करेंगे। 


2019 से रिलेशनशिप में
बता दें कि दोनों ने 2019 में सगाई की थी और कपल लंबे समय से रिलेशनशिप में है। रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों लंबे समय शादी करना चाहते थे लेकिन कोविड की वजह से ऐसा नहीं हो पा रहा था। इसके बाद दोनों ने इंटीमेट वेडिंग करने का फैसला किया। हाल ही में विक्रांत ने बताया था कि वो शीतल के साथ नए और बड़े घर में शिफ्ट हो गए हैं। रिपोर्ट की मानें तो 2020 में विक्रांत ने अपने नए घर की झलक दिखाई थी। उस वक्त वो फ्लैट अनफर्निश्ड था लेकिन अब उसका काम पूरा हो गया है। विक्रांत ने फ्लैट की फोटो शेयर कर लिखा था- मेरा घर। विक्रांत ने कहा था- हम दोनों के लिए ये घर सही है जिसमें बहुत स्पेस है। 

Latest Videos


- बात विक्रांत के वर्कफ्रंट की करें तो जल्द वो फिल्म लव होस्टल में नजर आने वाले हैं जिसका ट्रेलर 14 फरवरी को रिलीज हुआ है। ये फिल्म ऑनर किलिंग पर आधारित है। इसमें विक्रांत के साथ सान्या मल्होत्रा और बॉबी देओल लीड रोल में हैं। इसके अलावा विक्रांत फिल्म गैसलाइट में नजर आने वाले हैं, जिसमें उनके साथ सारा अली खान लीड रोल में हैं। आपको बता दें कि फिल्मों में आने से पहले विक्रांत ने कई टीवी शोज में भी काम किया था। उनकी कई फिल्मों ओटीटी पर रिलीज हो चुकी है।

 

ये भी पढ़ें
होने वाले मौसाजी ने Shilpa Shetty की बेटी को खिलाया केक, मौसी Shamita के गले लग खुशी से झूम उठी समीशा

Lara Dutt Wedding Anniversary: 9 साल तक विदेशी एक्टर को डेट करने के बाद लारा दत्ता ने थामा इनका हाथ 

पापा को बर्थडे विश करने पहुंची Kareena Kapoor का दिखा कातिलाना अंदाज, Neetu Singh भी नजर आई बिंदास

Shoma Anand Birthday:सेक्सी अदाओं से नहीं बना काम तो 'बदमाश बहू' बन कमाया नाम, जानें शोमा से जुड़ी कहानियां

Jodha Akbar@14: करोड़ों में बना Aishwarya Rai-Hrithik Roshan की मूवी का सेट, हथनियों का भी हुआ था ऑडिशन 

Kareena और Karishma Kapoor में कौन ज्यादा तेज, पापा रणधीर कपूर खुद कर चुके हैं बेटियों को लेकर ये बड़े खुलासे

Share this article
click me!

Latest Videos

ट्रेनों में चढ़ना ही हुआ मुश्किल, देखें कैसा है पटना रेलवे स्टेशन का हाल
महाराष्ट्र में 'लव जिहाद' पर कानून! Maulana Shahabuddin Razvi को क्यों हो रहा है ऐतराज?
New Delhi Railway Station भगदड़ पर Swami Chidanand Saraswati बोले “दुर्घटनाएं कहां नहीं होती हैं…”
New Delhi Railway Station पर भगदड़ को लेकर Prashant Kishor ने Nitish Kumar पर क्यों साधा निशाना
क्या है Bharat Tex 2025 जिसमें शामिल हुए नरेंद्र मोदी? प्रदर्शनी दिखा रहे लोगों से की बातें