थोड़ा दूर से मैं शादीशुदा हूं, जानें क्यों राखी सावंत ने अपने करीब आते शख्स को देख कही ये बात

Published : Jan 16, 2023, 03:34 PM ISTUpdated : Jan 16, 2023, 04:30 PM IST
थोड़ा दूर से मैं शादीशुदा हूं, जानें क्यों राखी सावंत ने अपने करीब आते शख्स को देख कही ये बात

सार

बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंत इन दिनों आदिल दुर्रानी के साथ अपनी शादी को लेकर चर्चा में हैं। इसी बीच, राखी सावंत का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो अपने करीब आते एक शख्स को फटकार लगाती हुई दिख रही हैं। 

Rakhi Sawant Latest Video: बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंत इन दिनों आदिल दुर्रानी के साथ अपनी शादी को लेकर चर्चा में हैं। इसी बीच, राखी सावंत का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो मुंबई में कहीं घूमती नजर आ रही हैं। वीडियो में एक शख्स राखी सावंत के करीब आकर सेल्फी लेने की कोशिश करता है। ये देख राखी थोड़ी अनकम्फर्टेबल हो जाती हैं और उसे रोकने की कोशिश करती हैं। 

राखी ने कहा- दूर से, अब मैं शादीशुदा हूं
वीडियो में देख सकते हैं कि कैसे एक शख्स राखी के साथ सेल्फी खिंचाने के लिए उनके करीब आता है। तभी राखी उसे दूर जाने के लिए इशारा करते हुए कहती हैं- 'मैं शादीशुदा हूं। पहले की बात और थी। आप मुझे अब ऐसे छू नहीं सकते। चलिए बस हो गया। राखी की ये बात सुनकर वो शख्स कहता है- हां-हां ठीक है। बता दें कि राखी सावंत के इस वीडियो पर लोग जमकर कमेंट्स कर रहे हैं। 

राखी को देख लोग ले रहे मजे : 
राखी सावंत का वीडियो देखकर एक शख्स ने कहा- इसकी हरकतों की वजह से कोई आदमी नहीं टिकता इसके पास। वहीं एक और शख्स ने कहा- पहले छू सकते थे, लेकिन अब वो शादीशुदा है। एक ने कहा- मांग भरो और मंगलसूत्र पहनों, ताकि दूर से ही लोगों को पता चल जाए कि तुम शादीशुदा हो। वहीं एक और शख्स ने कहा- मुझे तो ऐसा लग रहा है की राखी को सदमा पहुंचा है। ये चिल्ला चिल्ला कर कह रही है मेरी शादी हो गई है और आदिल इसे घास नहीं डाल रहा। 

राखी ने कहा- आदिल का कहीं और अफेयर : 
बता दें कि राखी सावंत ने कुछ दिनों पहले एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वे रोती नजर आई थीं। वीडियो में राखी कहती हैं कि उन्होंने आदिल से शादी कर ली है। लेकिन उनका पति उन्हें धोखा दे रहा है। इतना ही नहीं, राखी सावंत ने ये भी दावा किया कि उन्हें आदिल के फोन में ऐसी कई चीजें मिली हैं, जो ये बताती हैं कि उनका अफेयर किसी और से भी चल रहा है। राखी ने कहा कि अब ये शादी मेरे लिए गले की हड्डी बन चुकी है, जिसे ना तो निगल और ना ही उगल सकते हैं। 

ये भी देखें : 

गदर 2: हैंडपंप उखाड़ने के बजाय यूं दुश्मनों से बदला लेगा तारा सिंह, इस बार सकीना नहीं इनके लिए जाएगा पाकिस्तान

रवीना टंडन की तरह ही खूबसूरत हैं बेटी राशा, पढ़ाई पूरी होने पर मस्त मस्त गर्ल ने लाडली के लिए कही ये बात

 


 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

2025 की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर, 9 हफ्ते से सरपट दौड़ रही, कर डाली बजट से 222 गुना कमाई
2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च हुए ये 10 टॉपिक, धर्मेंद्र भी लिस्ट में शामिल