अरविंद अकेला कल्लू से इश्क लड़ा रही आम्रपाली दुबे, फैंस ने कहा- 'शादी मुबारक'

Published : Jan 16, 2023, 11:38 AM ISTUpdated : Jan 16, 2023, 12:34 PM IST
अरविंद अकेला कल्लू से इश्क लड़ा रही आम्रपाली दुबे, फैंस ने कहा- 'शादी मुबारक'

सार

भोजपुरी फिल्म शादी मुबारक का फर्स्ट लुक मकर संक्रांति के मौके पर रिलीज़ कर दिया गया है ।  इसमें अरविंद अपनी प्रेमिका आम्रपाली दुबे को गुलाब के फूलों का गुलदस्ता देते नजर आ रहे हैं। 

एंटरटेनमेंट डेस्क, Amrapali Dubey, Arvind Akela Kallu in shadi mubarak । भोजपुरी इंडस्ट्री बहुत तेजी से अपना विस्तार कर रही है । वहीं ये साल भी बेहद खास होने जा रहा है। दरअसल  2023 में भोजपुरी बॉक्स ऑफिस पर कई बड़ी फिल्में रिलीज़ होने जा रही हैं । इसमें आम्रपाली दुबे और अरविंद अकेला कल्लू की भी फिल्म शामिल है। बता दें कि आम्रपाली दुबे ने निरहुआ हिंदुस्तानी ( 2014) से इंडस्ट्री में कदम रखा था। इसके बाद उनकी  पॉप्युलैरिटी लगातार बढ़ती गई है। उन्होंने भोजपुरी के तमाम स्टार के साथ जोड़ी बनाई है। आने वाले कुछ दिनों में वे अरविंद अकेला कल्लू के साथ एक फिल्म में नज़र आएंगी ।     

आम्रपाली दुबे- अरविंद अकेला कल्लू की जोड़ी से धमाल मचना तय 

यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर आम्रपाली दुबे के फॉलोअर्स लगातार बढ़ते चले जा रहे हैं। उनकी हर नए गाने और फिल्मों का दर्शकों को बेसब्री से इंतज़ार रहता है। वहीं अरविंद अकेला कल्लू को युवा दिलों की धड़कन कहा जाता है। उनकी चॉकलेटी चेहरा फीमेल फैंस को बहुत है। आम्रपाली दुबे और अरविंद अकेला कल्लू जब साथ आते हैं तो धमाल मचना तय होता है। अब दोनों एक नई फिल्म 'शादी मुबारक' में नज़र आएंगे।   

पोस्टर में दिखा रोमांटिक अंदाज़ 

भोजपुरी फिल्म शादी मुबारक का फर्स्ट लुक मकर संक्रांति के मौके पर रिलीज़ कर दिया गया है ।  इसमें अरविंद अपनी प्रेमिका आम्रपाली दुबे को गुलाब के फूलों का गुलदस्ता देते नजर आ रहे हैं।  गांव की पगडंडियों पर साइकिल चलाती आम्रपाली दुबे हमेशा की तरह बहुत क्यूट नजर आ रही हैं। दर्शकों को उनका यह लुक बेहद पसंद आया है। 

मेगा बजट की फिल्म

शादी मुबारक एसआरके मीडिया एंटरटेनमेंट के बैनर तले बन रही शादी मुबारक को फैमिली फिल्म बताया गया है। इसे रोशन सिंह ने प्रोड्यूस किया है।  शर्मिला आर सिंह इसकी को- प्रोड्यूसर हैं।  वहीं अरविंद सिंह ने फिल्म का डायरेक्शन किया है। इस फिल्म को बड़े पैमाने पर सूट किया गया है। फिल्म मेकर के मुताबिक ये एक बड़ी बजट की फिल्म होगी । 

फिल्म की स्टार कास्ट

इस फिल्म की स्टार कास्ट की बात करें तो अरविंद अकेला कल्लू और आम्रपाली दुबे  लीड रोल  में है । फिल्म में विनोद मिश्रा, समर्थ चतुर्वेदी, सृष्टि पाठक, विद्या सिंह, सोनू पांडे, जय सिंह, बबलू खान, राजेश तोमर, विजयालक्ष्मी, दिवाकर श्रीवास्तव, स्वीटी सिंह, रितु चौहान, सोना पांडे, सौम्या पांडे और मौसम ने भी अहम भूमिकाएं निभाई हैं।

शादी मुबारक की कहानी श्याम देहाती ने लिखी है। फिल्म में संगीत ओम झा का है। फिल्म के  गीत  प्यारे लाल यादव, अरविंद तिवारी, श्याम देहाती, आजाद सिंह, यादव राज, आशुतोष तिवारी और शेखर मधुर ने लिखे  हैं।


ये भी पढ़ें- 
भानुप्रिया को अब पहचानना हुआ मुश्किल, फैमिली के खिलाफ एक फैसले ने बदल दी एक्ट्रेस की जिंदगी
जन्म से पहले हुई थी शाहरुख़, अजय समेत इन 12 स्टार्स के पहले बच्चे की मौत, एक तो फिर पिता ही ना बन सका
RRR कोई बॉलीवुड फिल्म नहीं, अमेरिका में स्क्रीनिंग के बाद SS Rajamouli का बड़ा बयान
Miss Universe 2023 : Divita Rai कर रहीं भारत को रिप्रेजेंट, मिस यूनिवर्स हरनाज़ संधू से खास

PREV

Recommended Stories

2025 की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर, 9 हफ्ते से सरपट दौड़ रही, कर डाली बजट से 222 गुना कमाई
2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च हुए ये 10 टॉपिक, धर्मेंद्र भी लिस्ट में शामिल